/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz उच्च शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू जाकर घायल छात्रों से की मुलाकात lucknow
उच्च शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू जाकर घायल छात्रों से की मुलाकात
* छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा :
योगेन्द्र उपाध्याय

लखनऊ । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय शुक्रवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय  लखनऊ पहुंचे, जहाँ उन्होंने रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण एवं अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों से भेंट की। मंत्री ने घायल छात्रों से उनका हालचाल पूछा, उनकी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान छात्रों ने मंत्री को वीडियो दिखाते हुए विस्तार से बताया  कि किस प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से अपनी समस्याएँ उठाने पर भी उनके साथ बर्बरता की गई। मंत्री ने छात्रों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि योगी सरकार छात्रों की न्यायोचित मांगों के साथ खड़ी है तथा उनके हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री को घायल छात्रों ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के स्थानीय असामाजिक तत्वों ने छात्रों पर हमला किया तथा मौजूदा पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मिलकर पाशविक कृत्य किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मंडलायुक्त को  मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा परिषद के सचिव दिनेश राजपूत की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर भी गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता का समय से नवीनीकरण न कराना, बिना अनुमति के प्रवेश लेना, छात्रों से अवैध वसूली करना और उनकी जायज मांगों को दबाने के लिए बाहरी तत्वों की मदद लेना गंभीर अपराध है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसी भी हालत में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि सभी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और छात्रों को अनावश्यक दबाव या अनिश्चितता का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान संवाद और संवेदनशीलता से किया जाना चाहिए, न कि बल प्रयोग से।
ऊर्जा, स्वच्छता, पर्यावरण और रोजगार – पंचायती राज विभाग की पहल लाई ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की शाहाबाद तहसील स्थित किरा ग्राम पंचायत ने पंचायती राज विभाग की अभिनव पहल के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। यहां स्थापित 85 घन मीटर क्षमता वाले बायोगैस प्लांट ने ग्रामीण जीवन में ऊर्जा क्रांति ला दी है। प्रतिदिन लगभग 51 किलो बायोगैस उत्पादन के आधार पर संचालित जेनरेटर से अब तक 25,200 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। इससे पंचायत को लगभग ₹2.5 लाख की सीधी बचत हुई है। यह विद्युत न केवल खेती और सिंचाई जैसे कृषि कार्यों के लिए उपयोग में लाई जा रही है, बल्कि चारा मशीन, सामुदायिक भवन और अन्य ग्रामीण आवश्यकताओं को भी स्थानीय स्तर पर पूरा कर रही है। इस परियोजना ने गांव को बाहरी स्रोतों पर निर्भर होने से मुक्त कर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है।

बायोगैस प्लांट ने केवल ऊर्जा की समस्या का समाधान नहीं किया, बल्कि गांव की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिजली से हुई बचत के अतिरिक्त पंचायत को अब तक ₹53,000 की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई है, जिसे स्थानीय विकास कार्यों में निवेश किया गया है। साथ ही, पंचायत ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए ऑयल प्रेस मशीन की शुरुआत की है।

इसमें किसानों की सरसों से शुद्ध तेल निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामीण उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन को बढ़ावा मिल रहा है। इस पहल से युवाओं और महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। दूसरी ओर, बायोगैस प्लांट से निकलने वाले अवशेष का उपयोग जैविक खाद के रूप में किया जा रहा है, जिससे रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हुई है और किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरणा मिली है। इस प्रकार यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा, ग्रामीण उद्योग और पर्यावरण संरक्षण का अद्वितीय संगम प्रस्तुत कर रही है।

पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि किरा ग्राम पंचायत की उपलब्धि संपूर्ण प्रदेश के लिए प्रेरणादायी मॉडल है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब स्थानीय प्रतिनिधि, तकनीकी विशेषज्ञ और ग्रामीण समाज एकजुट होकर कार्य करें।

इस अवसर पर पंचायतीराज निदेशक अमित सिंह ने भी किरा पंचायत की प्रगति को विभाग की रणनीतिक सोच – “सशक्त पंचायत, आत्मनिर्भर गांव, मजबूत राष्ट्र” – का सजीव उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्लांट संचालन की दक्षता के लिए गांव के युवाओं को विशेष तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे एक सक्षम और प्रशिक्षित कार्यबल तैयार हुआ है। इस सामूहिक प्रयास ने न केवल ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि ग्रामीण भारत के सतत और हरित विकास की राह भी प्रशस्त की है।
अध्यक्ष महिला आयोग ने किया गया वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) एवं क्वीन मैरी महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण


लखनऊ। प्रदेश की महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जानकारी शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन, गर्भवती महिलाओं व अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही उपचार व्यवस्था तथा टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी ओ.पी.डी., लेबर रूम, किचन, ओ.टी., एस.एन.सी. वार्ड, एच.डी.यू. व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का निरीक्षण किया गया साथ ही समस्त वार्डों में भर्ती महिलाओं एवं शिशुओं से मिलकर उनका हाल चाल लिया गया तथा नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव भी मनाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डाक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ का कार्य व्यवहार सराहनीय पाया गया। सभी व्यवस्थायें उत्तम पाई गयी तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया है। मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा जनसुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे महिलाओं को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आसानी से मिल सके।

इसके बाद क्वीन मैरी महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जिसमें आई.वी.एफ. सेन्टर, लेबर रूम, इमरजेन्सी, पोस्ट ऑपरेटिव रूम, वेन्टीलेटर यूनिट, रजिस्ट्रेशन काउन्टर, ओ.पी.डी., किचन एवं टॉयलेट का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपस्थित महिलाओं / मरीजों से वार्ता कर मिल रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान 40 नवजात कन्याओं को बेबी किट मा. अध्यक्ष द्वारा वितरित की गयी। महिलाओं की संख्या को देखते हुये मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान डॉ. अंजू अग्रवाल द्वारा बताया गया कि डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या पूरी है। डिलीवरी वार्ड में एक बेड पर 2 मरीज देखकर अध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।

इस सम्बन्ध में डॉक्टर अंजू अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 200 बेड का प्रस्ताव शासन भेजा गया है।
गुडंबा में पटाखा विस्फोट कांड, पुलिस की लापरवाही से तबाही, अब छापेमारी की कार्रवाई

लखनऊ । गुडंबा इलाके के बेहटा और सेमरा गांव में रविवार को हुए धमाकों ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिन घरों में अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदाम चल रहे थे, वहां विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसा माल थाने से चंद दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम गांवों में उतरी

सोमवार को जैसे ही मामला तूल पकड़ने लगा, पुलिस-प्रशासन, अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम गांवों में उतरी और छापेमारी शुरू कर दी। कई घरों से भारी मात्रा में पटाखे, बारूद और निर्माण सामग्री बरामद हुई। बम निरोधक दस्ते ने बरामद बारूद को निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार वर्षों से चल रहा था और स्थानीय पुलिस की जानकारी में भी था।

हादसे में मारे गए आलम को गांववाले चूड़ी बेचने वाला समझते थे

सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री अली अहमद, शेरू और नसीम के नाम पर चलाई जा रही थी। हादसे में मारे गए आलम को गांववाले चूड़ी बेचने वाला समझते थे, लेकिन उसके घर को भी पटाखों का भंडारण और निर्माण केंद्र बनाया गया था। अब आलम, उसके भतीजे शेरू, शोएब, अली अहमद और टीनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं। हालांकि नामजद आरोपी फरार हैं।

बेहटा चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित

हादसे के बाद पुलिस पर सवाल और गहरे हो गए। यही वजह है कि डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने तुरंत बेहटा चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है, जो यह देखेगी कि आखिर पुलिस को अवैध पटाखा कारोबार की भनक क्यों नहीं लगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर गहरी जलन और चोटें पाई गईं

इस घटना में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर गहरी जलन और चोटें पाई गईं। दोनों को सोमवार शाम कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहीं, आलम का बेटा इरशाद और पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से झुलस गए हैं और ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।गांववालों का कहना है कि अवैध पटाखा कारोबार की जानकारी लंबे समय से पुलिस को थी, लेकिन मिलीभगत और लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद की गई छापेमारी को लोग सिर्फ दिखावा बता रहे हैं।

गुडंबा के बेहटा और सेमरा गांव में धमाकों से दहशत

बेहटा और सेमरा गांव में हुए दो धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। सोमवार को भी गांव में मातम और खौफ का माहौल बना रहा। हालात इतने खराब थे कि जैसे ही बिजली चमकती या बादल गरजते, लोग सहमकर घरों से बाहर निकल जाते और खाली मैदानों में पनाह लेने लगते।गांव की सरोज ने बताया कि रविवार शाम वह नवजात पोते को गोद में लेकर खिला रही थीं, तभी अचानक जोरदार धमाके होने लगे। घबराहट में पोता गोद से गिरते-गिरते बचा और परिवार को भागकर घर से बाहर निकलना पड़ा। वहीं, सुशीला नाम की महिला ने बताया कि धमाके की आवाज से उनकी जेठानी बेहोश हो गई थीं, जिन्हें आनन-फानन डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा।

धमाकों ने ग्रामीणों को मानसिक रूप से हिला दिया

धमाकों ने ग्रामीणों को मानसिक रूप से हिला दिया है। सब्जी विक्रेता रंजीत ने कहा कि धमाके से ठीक पहले वह आलम के घर के बाहर बैठे थे। जैसे ही घर पहुंचे, जोरदार विस्फोट हुआ और धुएं का गुबार निकलता देखा। रात भर आंखें मूंदते ही वही भयावह मंजर सामने आने लगता। राजेश्वरी नाम की महिला ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि पहले तो लगा जैसे कोई हवाई जहाज गिरा हो। जब तक सच्चाई का पता चला, लोग अपने घर छोड़कर भाग चुके थे।

धमाके की गूंज अभी तक कानों में

सेमरा गांव के मोहम्मद शारिक ने बताया कि शाम को बकरियों को चारा खिला रहे थे, तभी पटाखों के गोदाम में विस्फोट हुआ और वह कुछ दूरी पर जा गिरे। वह तो बच गए, लेकिन उनकी बकरी की मौत हो गई। इसी गांव के राहुल ने कहा कि वह बेटे के साथ छत पर खड़े थे, तभी तेज धमाके के साथ धुआं और आग की लपटें उठीं। धमाके की गूंज अभी तक कानों में है।

लोग पूरी रात जागकर और खुले मैदान में रहकर गुजारने को मजबूर

ग्रामीण युगराज ने कहा कि दो गांवों में धमाकों के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। लोग पूरी रात जागकर और खुले मैदान में रहकर गुजारने को मजबूर हुए।इसी बीच, बाराबंकी के अमरसंडा निवासी महबूब का दर्द भी सामने आया। उन्होंने रोते हुए बताया कि पाई-पाई जोड़कर बेहटा में घर बनाया था, जिसे किराए पर दिया था। धमाके में पूरा घर बर्बाद हो गया और अब छत के ऊपर रखा टीन शेड भी ढह चुका है।

मकान सबकुछ मलबे में दब गया

किरायेदार अजीज ने बताया कि राशन, गृहस्थी और मकान सबकुछ मलबे में दब गया। बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए और रात तिरपाल डालकर गुजारनी पड़ी। धमाकों के बाद से ग्रामीणों में यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर कब तक ऐसे अवैध पटाखा कारोबार जान-माल के लिए खतरा बने रहेंगे और पुलिस-प्रशासन कब जागेगा।
माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल
लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा रविवार रात हुई चोरी की वारदात से लगाया जा सकता है। बेखौफ चोरों ने माल थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित हीरो असलम ऑटो केयर एजेंसी को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया। थाने के पास चोरी होने से न सिर्फ पुलिस गश्त की पोल खुल गई बल्कि स्थानीय लोगों के बीच असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।

खिड़की की सरिया तोड़कर अंदर घुसे चाेर

एजेंसी के मालिक के कार्यालय के पीछे की खिड़की की सरिया तोड़कर चोरों ने अंदर घुसपैठ की। कार्यालय में रखे गए 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोर अपने साथ ले गए। वारदात इतनी नजदीक हुई कि चोरों के आने-जाने और तोड़फोड़ की आवाज तक पुलिस को सुनाई नहीं दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि रातभर इलाके में गश्त का दावा करने वाली पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम

सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन की गई, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू करने की बात कही है।

लगातार बढ़ रही घटनाएं फिर भी पुलिस नहीं गंभीर

माल, रहीमाबाद और मलिहाबाद क्षेत्रों में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अपराधियों के लिए दिन-रात का कोई फर्क नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस महज कागजों में गश्त दिखाती है, जबकि असलियत में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पिछले दिनों हुई लूट के मामले में अभी तक दर्ज नहीं की गई रिपोर्ट

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी शोभित ने बताया कि बीते 5 अगस्त को उनके साथ मारपीट कर 6 हजार रुपये लूट लिए गए, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी तरह ग्राम बख्तौरीपुर के नंदकिशोर के ट्रैक्टर से 20 अगस्त को बैटरी चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। दोनों पीड़ित लगातार एसीपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई की बजाय उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से लोगों में अाक्रोश

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस न केवल लापरवाह है बल्कि घटनाओं को छिपाने की कोशिश भी करती है। उनका कहना है कि पुलिस का ढिलमुल रवैया अपराधियों के हौसले और बुलंद कर रहा है। जनता सवाल कर रही है कि जब थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोर लाखों रुपये ले जा सकते हैं, तो दूर-दराज़ इलाकों के लोग कितने सुरक्षित हैं? इस वारदात ने साफ कर दिया है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है। अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाला शातिर गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी में थाना मोहनलालगंज पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले का खुलासा किया है। अभियुक्त फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों की कृषि भूमि हड़पने में शामिल था।

शिकायतकर्ता राजकुमार वर्मा और उनकी भाभी मंजू वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनकी ग्राम भदेसुवा (निगोहा) तहसील मोहनलालगंज स्थित कृषि भूमि को फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अन्य लोगों को बेच दिया गया। इस धोखाधड़ी में अलग-अलग तारीखों पर पंजीकृत बिक्री विलेख दाखिल किए गए थे।

जांच में अभियुक्त राजकुमार मिश्र का नाम आया सामने

इस मामले में थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि अभियुक्त राजकुमार मिश्र ने खुद को फर्जी राजकुमार बताकर बैनामा किया था। उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त वसी अहमद पुत्र सईद अहमद सिद्दीकी (38 वर्ष)निवासी फौजी कॉलोनी, मकान नं. 551/स-119, आजाद नगर, थाना कृष्णानगर।

विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी

यह वही अभियुक्त है जिसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी। उसे साेमवार को किसान पथ पुल से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पुलिस के अनुसार इस गैंग से जुड़े शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस टीम ने स्पष्ट किया कि जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।
एयरपोर्ट पर इंडिगो की बड़ी लापरवाही, नाइजीरिया जा रहे यात्री का सामान कई दिनों बाद भी लापता

लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की भारी लापरवाही सामने आई है। नाइजीरिया जाने वाले एक यात्री का चेक-इन किया गया सामान विमान तक नहीं पहुंच पाया और अब चार दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उसका अता-पता नहीं है। इससे एयरलाइन की कार्यशैली और यात्रियों की सुरक्षा-विश्वसनीयता दोनों पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

कई दिनों बाद भी बैग नहीं पहुंचे

लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार 28 अगस्त को अपने परिवार संग इंडिगो की फ्लाइट 6E 6480 से दिल्ली पहुंचे, जहां से उन्हें नाइजीरिया के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन उनका जरूरी सामान दो बैग लखनऊ में ही छूट गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर शिकायत करने पर स्टाफ ने भरोसा दिलाया कि सामान नाइजीरिया भिजवा दिया जाएगा, लेकिन कई दिनों बाद भी बैग नहीं पहुंचे।

पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

लगातार इंतजार और एयरलाइन के टालमटोल रवैए से परेशान होकर अभिषेक की पत्नी सानिया अभी कुमार ने ट्विटर (X) और फेसबुक पर मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि एयरलाइन प्रबंधन न तो कोई ठोस जवाब दे रहा है और न ही जिम्मेदारी ले रहा है।परिवार का कहना है कि इंडिगो की इस लापरवाही ने उन्हें भारी मानसिक तनाव में डाल दिया है। उनका आरोप है कि एयरलाइन अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है और समय बिताकर यात्रियों को खुद परेशान कर रही है।

प्रश्नचिह्न एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर

एयरलाइन का यह रवैया न सिर्फ सर्विस क्वालिटी पर बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। पीड़ित परिवार ने साफ कहा है कि एयरलाइन को जवाब देना होगा और खोए हुए सामान की जिम्मेदारी लेनी होगी।
एमबीबीएस दाखिलों में फर्जी सर्टिफिकेट का खेल, जांच एजेंसियों की चुप्पी पर सवाल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नीट (NEET) दाखिलों को लेकर लगातार नए-नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एमबीबीएस में दाखिला लेने का है। इस खुलासे के बाद तीन साल पहले आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिलों की गड़बड़ी फिर से चर्चा में आ गई है।

सीबीआई ने भी इस केस को हाथ नहीं लगाया

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस दाखिलों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था, लेकिन एमबीबीएस दाखिलों पर रहस्यमयी चुप्पी साध ली। इसी वजह से सीबीआई ने भी इस केस को हाथ नहीं लगाया। फिलहाल आयुष कॉलेजों की फर्जी एडमिशन जांच एसटीएफ कर रही है और अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी है।

कई कॉलेज संचालकों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले थे

पिछली जांचों में तत्कालीन मंत्री, प्रमुख सचिव और कई कॉलेज संचालकों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले थे। कई संचालक गिरफ्तार भी हुए थे। अब ताज़ा मामले में यह आशंका गहराती जा रही है कि एमबीबीएस समेत अन्य कोर्सों में भी बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए दाखिले हुए हैं।

अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई

मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भी अल्पसंख्यक का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर दाखिले का मामला सामने आया था, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच एजेंसियों की धीमी कार्रवाई और सरकार की चुप्पी से मेडिकल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लखनऊ में शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, चोरी के 2,500 रुपये बरामद

लखनऊ । यूपी की राजधानी थाना नाका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोली-भाली महिलाओं को रूपयों में खामी बताकर गिनने के बहाने नोट चुराने में माहिर था।

टप्पेबाज ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 2,500 रुपये बरामद किए हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात टप्पेबाज ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए। इस पर थाना नाका में मुकदमा अपराध संख्या 163/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए

पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और को ऐशबाग पुल के नीचे से आरोपी मोहम्मद सलीम (50 वर्ष), निवासी बड़ी पकड़िया खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की वृद्धि की गई है।

खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंकों और कैश लेन-देन वाली जगहों पर जाकर भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था। वह नोटों में कमी बताकर उन्हें गिनने का बहाना करता और हाथ की सफाई से कुछ नोट गायब कर लेता।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद सलीम पुत्र स्व. मकबूल हसन निवासी बड़ी पकड़िया, खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ है।
*सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की बैठक*
*लखनऊ।* सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति एवं समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष,मंत्री की बैठक चारबाग बस स्टेशन लखनऊ में आहुत हुई बैठक कई एजेंडे पर चर्चा व चुनाव पर कार्यक्रम तय हुआ।

प्रांतीय कार्यसमिति चुनाव
डग्गामार संचालन पर 100 फीसदी रोक
संविदा चालकों परिचालकों की इंसेंटिव से रिकवरी को समाप्त किया जाय
उत्तराखंड के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाय
परिवहन निगम में वाहन अलाटमेंट पर वसूली तत्काल बंद हो।

आज की बैठक में सर्वमान्य त्रिलोकी व्यास प्रदेश अध्यक्ष जिनकी अध्यक्षता में बैठक हुई सर्व श्री पी एस बाजपेई,संरक्षक,अनिल अग्निहोत्री प्रांतीय उपाध्यक्ष,शिव कुमार,राजीव पांडे,विनोद सिंह,सरोज कुमार,अशोक सिंह,श्री गौड ,एवं सुनील सिंह अलीगढ़ क्षेत्र,मान सिंह लखनऊ छेत्र,सत्तार अहमद इटावा क्षेत्र,देवेंद्र गंगवार बरेली क्षेत्र,सुरेंद्र बाजपेई कानपुर क्षेत्र,पी एन पाण्डेय देवीपाटन क्षेत्र,महिपाल प्रयागराज क्षेत्र,बृजेश प्रधान मेरठ क्षेत्र,सुरेन्द्र सिंह सहारनपुर क्षेत्र,आनंद तिवारी हरदोई क्षेत्र सुशील गोरखपुर क्षेत्र आदि शामिल थे।