गंगा ग्राम अमेठी कोहना में गोष्टी कर किया जन जागरूकता कार्यक्रम
![]()
फर्रुखाबाद ।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत साक्षरता सप्ताह एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गंगा ग्राम अमेठी कोहना में गोष्ठी एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।यह कार्यक्रम नमामि गंगे के प्रमुख स्तंभ में से एक ज्ञान गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ जिसमें गंगा के किनारे गांव में रह रहे ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं उनको विद्यालय भेजने एवं शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया गया।
गंगा ग्राम में भ्रमण करके जगह-जगह पर लोगों को गंगा संरक्षण करने के लिए जागरुक करते हुए सभी को शिक्षित रहने का भी महत्व बताया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने सहयोग करके कुछ बच्चों का विद्यालय में रजिस्ट्रेशन भी कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति जब शिक्षित होगा तो वह हमारे समाज का विकास कर सकेगा।
इसी क्रम में गंगा ग्राम को विकसित करने के लिए भी शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। इससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि गांव को विकसित करने में भी सहयोग मिलेगा। प्रत्येक बच्चे को पढ़ने का अधिकार होता है यदि किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा है तो उसका सहयोग करके एवं परिवार के लोगों को मिलकर उस बच्चे को शिक्षा देने में सहयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त गंगा ग्राम में शिक्षा के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया साथ ही अपने गांव को स्वच्छ बनाने एवं गंगा को सरंक्षण रखने के लिए भी जागरूक किया गया।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका भारती मिश्रा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यदि हम शिक्षित होंगे तो हम एक अच्छे इंसान बनेंगे। शिक्षा से न सिर्फ हमें अच्छा रोजगार मिलता है बल्कि समाज में हमें एक सम्मानित स्थान भी मिलता है ।यदि हम शिक्षित होंगे तो अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। समाज के साथ-साथ देश में भी अपना नाम रौशन कर सकते हैं।
गंगा योद्धा सुमित कुमार ने भी बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो वह भविष्य में उच्च पदों को प्राप्त कर सकते हैं। चाहे कैसी भी स्थिति आए फिर भी हमें शिक्षा नहीं छोड़नी चाहिए। सभी ने मिलकर साक्षरता एवं गंगा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पवन शुक्ला, शिक्षिका सौम्या,
श्वेता शुक्ला, प्रभात, हर्ष गंगा योद्धा रचना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 05 2025, 18:06