वोटर अधिकार यात्रा' में खोई बाइक, राहुल गांधी ने युवक को भेंट की नई मोटरसाइकिल
पटना: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन रविवार को पटना में हुआ। इस यात्रा के दौरान एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई, जहां राहुल गांधी ने दरभंगा के एक होटल संचालक को उसकी खोई हुई बाइक के बदले नई मोटरसाइकिल की चाबी सौंपी।
![]()
यह घटना 27 अगस्त को दरभंगा में हुई थी, जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बाइक रैली निकाली थी। दरभंगा में होटल चलाने वाले शुभम सौरभ ने बताया कि रैली के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उनके परिसर में खड़ी सात मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया था। रैली के बाद, शुभम की एक पल्सर 220 बाइक गायब हो गई थी, जिससे वह काफी परेशान थे।
राहुल गांधी ने मंच पर सौंपी चाबी
अपनी बाइक खोने के बाद, शुभम ने पार्टी के लोगों से संपर्क किया। उन्हें पटना में यात्रा के समापन समारोह में आने के लिए कहा गया, जहां उन्हें एक नई बाइक देने का आश्वासन दिया गया। शुभम ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे तक पटना पहुंचने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि जब राहुल गांधी का काफिला आया, तो उन्हें मंच पर बुलाया गया और राहुल गांधी ने खुद अपने हाथों से उन्हें उनकी खोई हुई पल्सर 220 बाइक की चाबी सौंपी।
शुभम ने राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमें बुलाकर नई बाइक दी। बहुत बढ़िया लगा। हमें स्टेज पर बुलाया गया और अपने हाथ से राहुल गांधी ने हमें बाइक की चाबी दी।"
'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन
बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और कई जिलों से होकर गुजरने के बाद 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के संशोधन (SIR) और 'वोट चोरी' के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था, अब हम हाइड्रोजन बम गिराने जा रहे हैं।"
Sep 03 2025, 20:30