आखिरकार डेढ़ माह बाद एएसपी के आदेश पर साइकिल कारीगर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद।अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आखिरकार डेढ़ माह बाद साइकिल कारीगर ओमवीर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में छः लोगों को नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।गांव गुजरपुर पमारान निवासी धरम शीला ने थाना अमृतपुर से थक हार कर मजबूर होकर अपने पति ओमवीर की सकुशल बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना है कि 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।धरम शीला ने बताया कि उनके पति की मुख्य सड़क पर साइकिल की दुकान है। 20 जुलाई को दुकान बंद करने के बाद वे घर लौटे थे।
कपड़े बदलकर खाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसी दौरान शर्ट व तौलिया लपेटे हुए वे अपने परिचित के साथ बात करते हुए बाहर निकले और फिर घर नहीं लौटे।इसके बाद परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 21 जुलाई को ओमवीर की मां राजेश्वरी ने थाना अमृतपुर में सूचना दी, जिसके बाद थाना अमृतपुर पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया। धर्मशीला का कहना है कि उन्होंने थानाध्यक्ष से कई बार निवेदन किया परन्तु बदले में सिर्फ यही उलहाना मिला कि तुम्हारी वजह से ही तुम्हारा पति कहीं चला गया है।
थाना प्रभारी अमृतपुर द्वारा किसी भी प्रकार से उनकी गुहार नहीं सुनी गई और न ही उनकी कोई मदद की गई।इसके बाद अपने पति को खोजने में मदद की गुहार लगाने धर्मशीला जिला मुख्यालय पहुंची।परिजनों का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने मिलकर ओमवीर का अपहरण किया है और आशंका है कि उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।
परिजनों का यह भी कहना है कि अगर 42 दिन पहले थाना अमृतपुर पुलिस ने उसकी गुहार सुनकर मुकदमा लिखकर उसके पति की खोजबीन का प्रयास कर लिया होता तो शायद अब तक उसके पति सकुशल मिल जाते परन्तु थाना अमृतपुर पुलिस की निष्क्रियता की वजह से ही यहां पुलिस ने अभी तक अपहरण का मुकदमा नहीं लिखा।
Sep 03 2025, 19:40