/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी फर्रुखाबाद विकास मंच पहुंचा गंगा पार Farrukhabad1
बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी फर्रुखाबाद विकास मंच पहुंचा गंगा पार

फर्रुखाबाद।जनपद में आई बाढ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए समाजसेवी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र एवं उनकी टीम लगातार लोगो की हर सम्भव मदद करने मे जी जान से लगी हुई है आज बाढ से अत्याधिक प्रभावित क्षेत्र कटरी गंगपुर ,बडी गुलरिया पहाडपुर, पृथ्वीपुर, कटरी धर्मपुर में जाकर लोगो को लंच पैकेट तथा दवाओ का वितरण किया आज तक इनमे से कुछ गांवो में न तो कोई सरकारी मदद और न ही किसी भी प्रकार की सहायता किसी के ब्दारा पंहुची,हालात बहुत खराब है,फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि मुसीबत के समय मेरी पूरी टीम हर प्रकार से लोगो की मदद और सहायता कर रही है, किसी गरीब बाढ पीड़ित के गम्भीर रूप से तवियत खराब होने पर उनका इलाज हम लोगो के व्दारा तिरूपति हास्पिटल बजरिया रोड पर निशुल्क कराया जा रहा है, इस भीषण बाढ के समय जो भी मदद हो जायेगी उससे लोगो को राहत मिलेगी l

इस मौके पर कोमल पाण्डेय, प्रशांत यादव (चंदू), डाक्टर पंकज राठौर, डाक्टर जयवीर वर्मा, मोहित खन्ना, प्रदीप यादव, राजीव वर्मा,साधू सिंह यादव, कुलदीप सिह, अलवर सिंह, आकाश गुप्ता सनी ,सुमित गुप्ता ,वीरेलाल वर्मा, आलोक मिश्रा भूरे, राजीव वर्मा, हेमत शाक्य, अशोक शाक्य, गौरब कुशवाह का पूरा सहयोग रहा l

आखिरकार डेढ़ माह बाद एएसपी के आदेश पर साइकिल कारीगर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

अमृतपुर फर्रुखाबाद।अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आखिरकार डेढ़ माह बाद साइकिल कारीगर ओमवीर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में छः लोगों को नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।गांव गुजरपुर पमारान निवासी धरम शीला ने थाना अमृतपुर से थक हार कर मजबूर होकर अपने पति ओमवीर की सकुशल बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना है कि 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।धरम शीला ने बताया कि उनके पति की मुख्य सड़क पर साइकिल की दुकान है। 20 जुलाई को दुकान बंद करने के बाद वे घर लौटे थे।

कपड़े बदलकर खाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसी दौरान शर्ट व तौलिया लपेटे हुए वे अपने परिचित के साथ बात करते हुए बाहर निकले और फिर घर नहीं लौटे।इसके बाद परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 21 जुलाई को ओमवीर की मां राजेश्वरी ने थाना अमृतपुर में सूचना दी, जिसके बाद थाना अमृतपुर पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया। धर्मशीला का कहना है कि उन्होंने थानाध्यक्ष से कई बार निवेदन किया परन्तु बदले में सिर्फ यही उलहाना मिला कि तुम्हारी वजह से ही तुम्हारा पति कहीं चला गया है।

थाना प्रभारी अमृतपुर द्वारा किसी भी प्रकार से उनकी गुहार नहीं सुनी गई और न ही उनकी कोई मदद की गई।इसके बाद अपने पति को खोजने में मदद की गुहार लगाने धर्मशीला जिला मुख्यालय पहुंची।परिजनों का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने मिलकर ओमवीर का अपहरण किया है और आशंका है कि उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

परिजनों का यह भी कहना है कि अगर 42 दिन पहले थाना अमृतपुर पुलिस ने उसकी गुहार सुनकर मुकदमा लिखकर उसके पति की खोजबीन का प्रयास कर लिया होता तो शायद अब तक उसके पति सकुशल मिल जाते परन्तु थाना अमृतपुर पुलिस की निष्क्रियता की वजह से ही यहां पुलिस ने अभी तक अपहरण का मुकदमा नहीं लिखा।

जिलाधिकारी आदेश पर तीन सितम्बर को अवकाश घोषित

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश की अमर ज्योति इण्टर कॉलेज के प्रबंधक ने बुधवार को जमकर धज्जियां उड़ाई ।विद्यालय खोलकर शिक्षण कार्य जारी रखा। जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर तीन सितंबर को अवकाश घोषित किया गया था।

बताते चलें लखनऊ से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी जिसके मद्देनजर देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों व सभी प्राइवेट स्कूलों को तीन सितम्बर को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया था। जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय ने पत्र भी जारी किया है उसके बावजूद अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर विकास खंड राजेपुर में जिलाधिकारी कार्यालय का आदेश शायद रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और रोज की भांति वाकायदा विद्यालय खोला गया। बताते चलें अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीकरण कर पढ़ाया जा रहा है।

जब इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक महेन्द्र कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके विद्यालय के शिक्षक रामतीर्थ सिंह ने आगे बढ़ते हुए आए और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुए पत्र से पल्ला झाड़कर बड़े आक्रोशित ढंग से जवाब दिया कि मुझे बंद का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है और अगर विद्यालय खुला है तो मैने कोई जुर्म नहीं कर दिया , इसमें मैने कोई कानून नहीं तोड़ा है।

इनसेट

अमर ज्योति इण्टर कालेज में एक और बड़ा खुलासा हुआ जिसने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी। एक ऐसा मामला सामने आया जो शायद ही पूरे प्रदेश में कही और उसकी मिसाल मिले। अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में एक ही भवन में दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक अमर ज्योति इण्टर कालेज जो कक्षा 6 से 12 तक संचालित है वहीं दूसरा श्वेता दीक्षा प्राइमरी स्कूल जो नर्सरी से कक्षा 5 तक इसी भवन में संचालित है।

शिक्षा विभाग की मेहरबानी नहीं कहेंगे तो इसे क्या कहेंगे एक ही भवन में दो दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों को कानों कान भनक तक नहीं, क्या ये संभव हो सकता है? लेकिन शायद विभागीय मेहरबानी कुछ भी असंभव को संभव करवा देती है जिसका जीता जागता उदाहरण है अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर जहां विद्यालय प्रबंधक और शिक्षा विभाग की जुगलबंदी से ही यह अजूबा सामने आया है। ये जुगलबंदी का ही नतीजा है जो मान्यता के मापदंडों को ताख में रखकर मान्यता प्रदान कर दी गई है ।

वहीं कई विद्यालय तो मान्यता के लिए मापदंड पूरे करते करते लोग थक हार गए हैं उसके बावजूद उन्हें मान्यता नहीं मिल पाई है वहीं अमर ज्योति इण्टर कालेज में आखिर किस मापदंडों के तहत एक ही भवन में दो दो स्कूलों की मान्यता दे दी गई ये सवाल सभी को आश्चर्य चकित कर रहा है।

किशोर संप्रेषण गृह में डीजे डीएम सीडीओ ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सही पाई

फर्रुखाबाद l बुधवार को राजकीय संप्रेषण गृह, किशोर का औचक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्था का वातावरण स्वच्छ पाया गया। किशोरों हेतु खेलकूद का स्थान, शयन कक्ष तथा अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया उचित स्थानों पर वेंटिलेशन एडजेस्ट फैन लगे होने या न होने की स्थिति की भी जाँच की गई।जो संतोषजनक पाई गई ।

निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को संस्था के अनुरक्षण एवं लघु निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव शासन को जिला अधिकारी की तरफ से भेजने के के निर्देश दिए।

*ग्रामीण बैंकों की कनेक्टिविटी फेल, बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों का नहीं हो रहा काम*

अमृतपुर फर्रुखाबाद 3 सितंबर। गंगा एवं रामगंगा नदियों में एक माह से बाढ़ की विनाश लीला चरम सीमा पर है। जिसके कारण गंगा पार क्षेत्र के एक सैकड़ा के आसपास गांव प्रभावित हुए। इन ग्रामीण अंचल में रहने वाली जनता बाढ़ के दर्द को लगातार झेल रही है। कहीं भोजन की कमी कही जानवरों के लिए चारे की समस्या और कहीं रुकने और बैठने के लिए दो गज सूखी जमीन तक नहीं है। कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्होंने घर में पानी भर जाने के कारण छतो पर डेरा जमा रखा है। ऐसे ही तमाम समस्याओं से जूझते बाढ़ पीडित क्षेत्र के ग्रामीण अब एक नई समस्या से भी ग्रसित होते जा रहे हैं। इन ग्रामीणो ने अपनी पूंजी बैंकों में इस वास्ते जमा की कि वह वक्त पर उनके काम आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अमृतपुर एवं राजपुर में स्थापित है। परंतु अब इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रख दिया गया और इस बैंक में बडौदा बैंक प्रतिमा यूपी बैंक को सम्मिलित किया गया। जिसके कारण इन तीन बैंकों के समाहित योजना में काफी समय लग रहा है। इन बैंकों को एक करने का काम लगातार चल रहा है। जिससे डाटा माइग्रेशन का काम प्रगति पर होने के कारण यहां आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ना तो इन्हें बैंक से पैसा मिल पा रहा है और ना ही इनका धन उसमें जमा हो पा रहा है। क्योंकि अब इन बैंकों में एक्टिविटी पूर्ण रूप से ध्वस्त चल रही है। जिसके कारण दूर दराज गांवों से आने वाले बाढ़ पीड़ित लोग इस बैंक में सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं परंतु इनका काम नहीं हो पाता। यहां आने वाले लोग सुग्रीव खुशाली नगला धनपाल सिंह पिथनापुर श्रीकांत त्रिवेदी लीलापुर प्रभु दयाल नगला हूसा राकेश सिंह नगला हूसा सदा प्यारी दौलतियापुर रामप्यारी मंझा हरिदत्त करनपुर घाट वीरपाल बनारसीपुर आदि दर्जनो गांवो के लोग चंद रुपए निकालने के लिए अपना समय बर्बाद करते हैं। किसी को 1000 की जरूरत है तो कोई 2000 के लिए यहां रुका हुआ है और किसी को अपने बूढ़े मां-बाप की दवाई के लिए 5000 हजार रुपये की जरूरत है और कोई अपने घर की गृहस्थी का सामान खरीदने के वास्ते अपने जमा किए हुए धन को निकालना चाहता है। परंतु सर्वर डाउन होने की वजह से बैंक में बैठे कर्मचारी भी मजबूर हो जाते हैं। शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया कि बैंक में कनेक्टिविटी की स्थिति बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से खराब चल रही है। दूर दराज से आने वाले खाता धारक निराश होकर वापस चले जाते हैं। कभी-कभी जरूरत पड़ने पर राजपुर बैंक के लिए कर्मचारियों को भेजा जाता है। अगर वहां कनेक्टिविटी होती है तो कुछ काम चल जाता है। लेकिन फिर भी सभी ग्राहक संतुष्ट नहीं हो पाते। ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों को चाहिए की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की इन बैंकों का काम सुचारू ढंग से चलाया जाए। जिससे बाढ़ क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीणों को समस्याओं का सामना न करना पड़े और उनके रोजमर्रा के काम चलाते रहे।

गौशाला में कीचड़ ना होने दें,ऐसी व्यवस्था की जाए डीएम

फर्रूखाबाद ।गौवंश आश्रय स्थलों की कलेक्ट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी नोडल अधिकारी सभी सूचनाएं नए फार्मेट पर उपलब्ध कराये, सभी निरीक्षण आख्याएँ पोर्टल पर दर्ज करें, मृत गौवंश की सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज करे, सभी गौशालाओं में आवश्यकता के आधार पर प्लेटफॉर्म बनाये जाये, किसी भी गौशाला में गौवंश कीचड़ में न रहे, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण के लिये उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित मौजूद रहे।

डीएपी और यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान, गंगा पार में बाढ़ के बाद पशुओं में फैली बीमारी उपचार कराए जाने की मांग

फर्रुखाबाद। डीएपी और यूरिया खाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में मांगो का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस समय किसान को यूरिया और डीएपी खाद की जरूरत है तब दुकानों और समितियां पर खाद की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ के प्रकोप से जहां लोग परेशान थे वही अब पशुओं की बीमारी से पशु पालक किसान खासा परेशान है । पशुओं में मुंह पका और खुर पका जैसी बीमारियों फैली हुई हैं उन्होंने पशुओं का इलाज के साथ ही साथ समितियां पर खाद उपलब्ध कराई जाने की मांग की है।

सैकड़ो वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में लाखों भक्तों ने माथा टेका भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया


अमृतपुर फर्रुखाबाद।जनपद की अमृतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पिथनापुर के मजरा झंडी मडैया में सैकड़ो बरसों से हनुमान मंदिर का मेला वर्ष में दो बार लगता है यह मेला मांह के अंतिम मंगलवार और फिर भादो माह के अंतिम मंगलवार को मेला लगता है इस मेले में एटा इटावा मैनपुरी फर्रुखाबाद कन्नौज शाहजहांपुर के भक्तगण हनुमान के दर्शन कर मनौती मांगने आते हैं।

मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना करते हैं आज मेले में मेघ गर्जन वर्ष भी भक्तों मनोवैग को नहीं रोक सकी भारी संख्या में माता बहनों पुरुषों ने माथा टेक कर मनौती मांगी मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला समिति की टीम बराबर भक्तों का सहयोग करती रही मेले के बाहर कन्या कन्या पाठशाला स्कूल के खेत के समीप भक्तों ने पूड़ी सब्जी का वितरण किया।

भक्त रुबेश शुक्ला के साथ विश्व प्रताप सिंह उर्फ चीनू रामू सिंह सुभाष सिंह बृजेश सिंह राजेश शुक्ला राम मोहन मिश्रा विवेक शुक्ला ज्ञानू शुक्ला अजीत सिंह इंद्रेश शुक्ला मानू शुक्ला मनोज सक्सेना वीरभान सिंह मोहन सिंह संजू शुक्ला पीयूष शुक्ला कृष्णा अग्निहोत्रीबहादुर शुक्ला अभय सोमवंशी शिवा ठाकुर टिंकू पाठक विकास सिंह अनकपाल यादव के सहयोग से भक्तों को हलवे का सेवन कराया गया इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों ने हलवे का प्रसाद लेकर हलवा वितरण आयोजकों को आशीर्वाद दिया।

इंडियन ऑयल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ डीएम ने भेजा पत्र

फर्रूखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा फ्यूल स्टेशन रिटेल ऑउटलेट हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग नियमानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करे या कमी पाये जाने पर निरस्त करे, कोई भी अनापत्ति प्रमाणपत्र लंवित न रखे, जिलाधिकारी द्वारा इंडियन ऑयल के स्थानीय कोऑर्डिनेटर की शिथिल कार्यप्रणाली के लिये उनके खिलाफ इंडियन ऑयल को पत्र लिखने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

युवाओं को रोजगार दिलाने में जनपद का प्रदेश में तीसरा स्थान

फर्रुखाबाद l कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रोजगार मेलों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में जनपद को उ0प्र में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।