सैकड़ो वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में लाखों भक्तों ने माथा टेका भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद।जनपद की अमृतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पिथनापुर के मजरा झंडी मडैया में सैकड़ो बरसों से हनुमान मंदिर का मेला वर्ष में दो बार लगता है यह मेला मांह के अंतिम मंगलवार और फिर भादो माह के अंतिम मंगलवार को मेला लगता है इस मेले में एटा इटावा मैनपुरी फर्रुखाबाद कन्नौज शाहजहांपुर के भक्तगण हनुमान के दर्शन कर मनौती मांगने आते हैं।
मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना करते हैं आज मेले में मेघ गर्जन वर्ष भी भक्तों मनोवैग को नहीं रोक सकी भारी संख्या में माता बहनों पुरुषों ने माथा टेक कर मनौती मांगी मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला समिति की टीम बराबर भक्तों का सहयोग करती रही मेले के बाहर कन्या कन्या पाठशाला स्कूल के खेत के समीप भक्तों ने पूड़ी सब्जी का वितरण किया।
भक्त रुबेश शुक्ला के साथ विश्व प्रताप सिंह उर्फ चीनू रामू सिंह सुभाष सिंह बृजेश सिंह राजेश शुक्ला राम मोहन मिश्रा विवेक शुक्ला ज्ञानू शुक्ला अजीत सिंह इंद्रेश शुक्ला मानू शुक्ला मनोज सक्सेना वीरभान सिंह मोहन सिंह संजू शुक्ला पीयूष शुक्ला कृष्णा अग्निहोत्रीबहादुर शुक्ला अभय सोमवंशी शिवा ठाकुर टिंकू पाठक विकास सिंह अनकपाल यादव के सहयोग से भक्तों को हलवे का सेवन कराया गया इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों ने हलवे का प्रसाद लेकर हलवा वितरण आयोजकों को आशीर्वाद दिया।
Sep 02 2025, 19:14