पी ई टी परीक्षा तैयारी को लेकर डीएम ने ली बैठक
फर्रूखाबाद l प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी ई टी) 6 व 7 सितंबर 2025 की तैयारियों की समीक्षा व परीक्षा में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी अध्यक्षता में की गई।
जनपद में परीक्षा हेतु कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, परीक्षा 02 पालियों में होगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 03 बजे से शुरू होगी,बैठक में परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक को आयोग के दिशा निर्देशों से अवगग कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्टवॉच, हैंडबैग नही जायेगा, परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी लगाए गए अधिकारी व कर्मचारियों को आई0कार्ड जारी किया जायेगा, सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान व साइबर कैफे बंद रहेंगे, सभी सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का विधिवत अध्ययन कर ले, परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर बेसिक मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों हेतु पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया जाये, ट्रैफिक इंस्पेक्टर को ट्रैफिक की व्यवस्था सही रखने के लिये निर्देशित किया गया, कही भी जाम की स्थिति न आये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी व संवंधित उपस्थित रहे।
Sep 02 2025, 18:27