नगला खेम रेंगाई व पृथ्वीपुर जल भराव व कटान से ग्रामीण परेशान
![]()
फर्रुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र के नगला खेमरेंगाई व पृथ्वीपुर में हो रही मूसलाधार बारिश से गांव के मुख्य रास्ते दोनों ओर से कट चुके हैं। जिससे रास्तों पर जल भराव की समस्या समाप्त नहीं हो रही है। आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों के इलाज के लिए समय पर साधन भी उपलब्ध नहीं हो पाते जबकि गांव में बने भोले बाबा का मंदिर, सहित दो मस्जिद ढहने की कगार पर है जिससे भारी जनहानि होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने जल भराव की समस्या के साथ ही साथ हो रहे कटान का निस्तारण करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर मोहम्मद जमाल खान ,मोहम्मद सोहेल खान, देवराज सिंह, मोहम्मद शादाब खान ,ध्यान पाल सिंह, और उन ग्रामीण मौजूद रहे
Sep 02 2025, 18:26