/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल lucknow
माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल
लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा रविवार रात हुई चोरी की वारदात से लगाया जा सकता है। बेखौफ चोरों ने माल थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित हीरो असलम ऑटो केयर एजेंसी को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया। थाने के पास चोरी होने से न सिर्फ पुलिस गश्त की पोल खुल गई बल्कि स्थानीय लोगों के बीच असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।

खिड़की की सरिया तोड़कर अंदर घुसे चाेर

एजेंसी के मालिक के कार्यालय के पीछे की खिड़की की सरिया तोड़कर चोरों ने अंदर घुसपैठ की। कार्यालय में रखे गए 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोर अपने साथ ले गए। वारदात इतनी नजदीक हुई कि चोरों के आने-जाने और तोड़फोड़ की आवाज तक पुलिस को सुनाई नहीं दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि रातभर इलाके में गश्त का दावा करने वाली पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम

सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन की गई, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू करने की बात कही है।

लगातार बढ़ रही घटनाएं फिर भी पुलिस नहीं गंभीर

माल, रहीमाबाद और मलिहाबाद क्षेत्रों में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अपराधियों के लिए दिन-रात का कोई फर्क नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस महज कागजों में गश्त दिखाती है, जबकि असलियत में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पिछले दिनों हुई लूट के मामले में अभी तक दर्ज नहीं की गई रिपोर्ट

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी शोभित ने बताया कि बीते 5 अगस्त को उनके साथ मारपीट कर 6 हजार रुपये लूट लिए गए, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी तरह ग्राम बख्तौरीपुर के नंदकिशोर के ट्रैक्टर से 20 अगस्त को बैटरी चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। दोनों पीड़ित लगातार एसीपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई की बजाय उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से लोगों में अाक्रोश

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस न केवल लापरवाह है बल्कि घटनाओं को छिपाने की कोशिश भी करती है। उनका कहना है कि पुलिस का ढिलमुल रवैया अपराधियों के हौसले और बुलंद कर रहा है। जनता सवाल कर रही है कि जब थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोर लाखों रुपये ले जा सकते हैं, तो दूर-दराज़ इलाकों के लोग कितने सुरक्षित हैं? इस वारदात ने साफ कर दिया है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है। अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाला शातिर गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी में थाना मोहनलालगंज पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले का खुलासा किया है। अभियुक्त फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों की कृषि भूमि हड़पने में शामिल था।

शिकायतकर्ता राजकुमार वर्मा और उनकी भाभी मंजू वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनकी ग्राम भदेसुवा (निगोहा) तहसील मोहनलालगंज स्थित कृषि भूमि को फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अन्य लोगों को बेच दिया गया। इस धोखाधड़ी में अलग-अलग तारीखों पर पंजीकृत बिक्री विलेख दाखिल किए गए थे।

जांच में अभियुक्त राजकुमार मिश्र का नाम आया सामने

इस मामले में थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि अभियुक्त राजकुमार मिश्र ने खुद को फर्जी राजकुमार बताकर बैनामा किया था। उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त वसी अहमद पुत्र सईद अहमद सिद्दीकी (38 वर्ष)निवासी फौजी कॉलोनी, मकान नं. 551/स-119, आजाद नगर, थाना कृष्णानगर।

विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी

यह वही अभियुक्त है जिसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी। उसे साेमवार को किसान पथ पुल से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पुलिस के अनुसार इस गैंग से जुड़े शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस टीम ने स्पष्ट किया कि जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।
एयरपोर्ट पर इंडिगो की बड़ी लापरवाही, नाइजीरिया जा रहे यात्री का सामान कई दिनों बाद भी लापता

लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की भारी लापरवाही सामने आई है। नाइजीरिया जाने वाले एक यात्री का चेक-इन किया गया सामान विमान तक नहीं पहुंच पाया और अब चार दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उसका अता-पता नहीं है। इससे एयरलाइन की कार्यशैली और यात्रियों की सुरक्षा-विश्वसनीयता दोनों पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

कई दिनों बाद भी बैग नहीं पहुंचे

लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार 28 अगस्त को अपने परिवार संग इंडिगो की फ्लाइट 6E 6480 से दिल्ली पहुंचे, जहां से उन्हें नाइजीरिया के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन उनका जरूरी सामान दो बैग लखनऊ में ही छूट गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर शिकायत करने पर स्टाफ ने भरोसा दिलाया कि सामान नाइजीरिया भिजवा दिया जाएगा, लेकिन कई दिनों बाद भी बैग नहीं पहुंचे।

पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

लगातार इंतजार और एयरलाइन के टालमटोल रवैए से परेशान होकर अभिषेक की पत्नी सानिया अभी कुमार ने ट्विटर (X) और फेसबुक पर मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि एयरलाइन प्रबंधन न तो कोई ठोस जवाब दे रहा है और न ही जिम्मेदारी ले रहा है।परिवार का कहना है कि इंडिगो की इस लापरवाही ने उन्हें भारी मानसिक तनाव में डाल दिया है। उनका आरोप है कि एयरलाइन अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है और समय बिताकर यात्रियों को खुद परेशान कर रही है।

प्रश्नचिह्न एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर

एयरलाइन का यह रवैया न सिर्फ सर्विस क्वालिटी पर बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। पीड़ित परिवार ने साफ कहा है कि एयरलाइन को जवाब देना होगा और खोए हुए सामान की जिम्मेदारी लेनी होगी।
एमबीबीएस दाखिलों में फर्जी सर्टिफिकेट का खेल, जांच एजेंसियों की चुप्पी पर सवाल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नीट (NEET) दाखिलों को लेकर लगातार नए-नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एमबीबीएस में दाखिला लेने का है। इस खुलासे के बाद तीन साल पहले आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिलों की गड़बड़ी फिर से चर्चा में आ गई है।

सीबीआई ने भी इस केस को हाथ नहीं लगाया

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस दाखिलों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था, लेकिन एमबीबीएस दाखिलों पर रहस्यमयी चुप्पी साध ली। इसी वजह से सीबीआई ने भी इस केस को हाथ नहीं लगाया। फिलहाल आयुष कॉलेजों की फर्जी एडमिशन जांच एसटीएफ कर रही है और अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी है।

कई कॉलेज संचालकों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले थे

पिछली जांचों में तत्कालीन मंत्री, प्रमुख सचिव और कई कॉलेज संचालकों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले थे। कई संचालक गिरफ्तार भी हुए थे। अब ताज़ा मामले में यह आशंका गहराती जा रही है कि एमबीबीएस समेत अन्य कोर्सों में भी बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए दाखिले हुए हैं।

अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई

मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भी अल्पसंख्यक का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर दाखिले का मामला सामने आया था, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच एजेंसियों की धीमी कार्रवाई और सरकार की चुप्पी से मेडिकल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लखनऊ में शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, चोरी के 2,500 रुपये बरामद

लखनऊ । यूपी की राजधानी थाना नाका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोली-भाली महिलाओं को रूपयों में खामी बताकर गिनने के बहाने नोट चुराने में माहिर था।

टप्पेबाज ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 2,500 रुपये बरामद किए हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात टप्पेबाज ने उसके पैसे गिनने के बहाने चतुराई से कुछ नोट गायब कर दिए। इस पर थाना नाका में मुकदमा अपराध संख्या 163/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए

पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और को ऐशबाग पुल के नीचे से आरोपी मोहम्मद सलीम (50 वर्ष), निवासी बड़ी पकड़िया खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद हुए। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की वृद्धि की गई है।

खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंकों और कैश लेन-देन वाली जगहों पर जाकर भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाता था। वह नोटों में कमी बताकर उन्हें गिनने का बहाना करता और हाथ की सफाई से कुछ नोट गायब कर लेता।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद सलीम पुत्र स्व. मकबूल हसन निवासी बड़ी पकड़िया, खदरा, थाना मदीयगंज, लखनऊ है।
*सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की बैठक*
*लखनऊ।* सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति एवं समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष,मंत्री की बैठक चारबाग बस स्टेशन लखनऊ में आहुत हुई बैठक कई एजेंडे पर चर्चा व चुनाव पर कार्यक्रम तय हुआ।

प्रांतीय कार्यसमिति चुनाव
डग्गामार संचालन पर 100 फीसदी रोक
संविदा चालकों परिचालकों की इंसेंटिव से रिकवरी को समाप्त किया जाय
उत्तराखंड के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाय
परिवहन निगम में वाहन अलाटमेंट पर वसूली तत्काल बंद हो।

आज की बैठक में सर्वमान्य त्रिलोकी व्यास प्रदेश अध्यक्ष जिनकी अध्यक्षता में बैठक हुई सर्व श्री पी एस बाजपेई,संरक्षक,अनिल अग्निहोत्री प्रांतीय उपाध्यक्ष,शिव कुमार,राजीव पांडे,विनोद सिंह,सरोज कुमार,अशोक सिंह,श्री गौड ,एवं सुनील सिंह अलीगढ़ क्षेत्र,मान सिंह लखनऊ छेत्र,सत्तार अहमद इटावा क्षेत्र,देवेंद्र गंगवार बरेली क्षेत्र,सुरेंद्र बाजपेई कानपुर क्षेत्र,पी एन पाण्डेय देवीपाटन क्षेत्र,महिपाल प्रयागराज क्षेत्र,बृजेश प्रधान मेरठ क्षेत्र,सुरेन्द्र सिंह सहारनपुर क्षेत्र,आनंद तिवारी हरदोई क्षेत्र सुशील गोरखपुर क्षेत्र आदि शामिल थे।
प्रोजेक्ट सेफ राइड पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं को जल्द किया जाए दूर
लखनऊ। सोमवार को टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की ओर से प्रोजेक्ट सेफ राइड के तहत कराए जा रहे पंजीकरण में आ रही समस्याओं के कारण पंजीकरण न हो पाने के संबंध में डीसीपी यातायात से उनके बंदरियाबाग़ स्थित कार्यालय में मुलाकात की ।

टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी यातायात को प्रोजेक्ट सेफ राइड के तहत चालको/संचालकों के कराए जा रहे पंजीकरण में आ रही समस्याओं के संबंध में लिखित प्रत्यावेदन देकर पंजीकरण के समय आ रही समस्याओं (QT सीरीज एवं Q सीरिज़ के वाहनों का विवरण पोर्टल पर शो नही हो रहा है, चरित्र सत्यापन न हो पाने की दशा में चालक वाहन संचालित कर पाएंगे अथवा नही इस भ्रम की स्तिथि को दूर किया जाय, पोर्टल में टेक्निकल कमी के वजह से जिन चालको/संचालकों का पंजीकरण नही हो पा रहा है। उनका पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्त्पीडऩ न किया जाय)  को अविलम्ब दूर कराने का अनुरोध किया ताकि शीघ्रता से चालको/संचालकों के पंजीकरण कराया जा सके। इसके अतिरिक्त डीसीपी यातायात को चालको/संचालकों के हित में पंजीकरण कराने की तिथि बढ़ाकर 30.09.2025 किये जाने पर बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में पंकज दीक्षित(अध्यक्ष), राजेश राज (महामंत्री), पीयूष वर्मा (उपाध्यक्ष) एवं संतोष जायसवाल(सदस्य) उपस्थित रहे।
यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है। आदेश के बाद तीनों जिलों को नए कप्तान मिले हैं।शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम (आईपीएस-एसपीएस, 2013) को स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। उनकी जगह हाल ही में आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सिंह इससे पहले बागपत में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।

आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को जिले की कमान सौंपी गई

कानपुर देहात के एसपी अरविंद मिश्र (आईपीएस-एसपीएस, 2015) को पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है। उनकी जगह 2017 बैच की आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को जिले की कमान सौंपी गई है। पांडे इससे पहले सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ थीं।इसी तरह श्रावस्ती के एसपी घनश्याम (आईपीएस-एसपीएस, 2015) को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ भेजा गया है। उनकी जगह 2018 बैच के आईपीएस राहुल भाटी को एसपी श्रावस्ती नियुक्त किया गया है। भाटी अब तक एसपी, एसएसएफ लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

तीन जिलों को ये नए कप्तान मिले

इसके अलावा, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में डीसीपी रहे लाखन सिंह यादव (आईपीएस-आरआर, 2018) को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ बनाया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस उपायुक्त, गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है।इन तबादलों के साथ तीन जिलों को नए कप्तान मिले हैं। इनमें श्रद्धा नरेंद्र पांडे, राहुल भाटी और नरेंद्र प्रताप सिंह पहली बार जिले की कमान संभालेंगे।
लखनऊ में इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट व अपहरण का आरोप, सीओ पर गंभीर आरोप
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सैनिकनगर इलाके में एक नाबालिग छात्र से मारपीट और अपहरण के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि बांदा में तैनात एक सीओ अपने बेटे के साथ घर में जबरन घुसे और इंस्पेक्टर के बेटे को उठाकर चौकी ले गए।रायबरेली में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी शशिकला ने शिकायत दी है कि उनका 10वीं में पढ़ने वाला बेटा वृंदावन स्थित निजी स्कूल का छात्र है। गुरुवार को स्कूल में उसका विवाद सीओ के बेटे से हो गया था।

छात्र को घर से खींचकर पहले पिटाई की फिर ले गए चौकी

आरोप है कि इसी रंजिश में सीओ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे और छात्र को घर से खींचकर पहले पिटाई की, फिर जबरन कपड़े बदलवाकर वृंदावन चौकी ले गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस पर दबाव डालकर पूरे मामले को आपसी समझौते में निपटाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पीड़ित छात्र के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। शशिकला ने बेटे की मेडिकल जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।इस मामले में पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली थी लेकिन आपसी सहमति के बाद किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।
लापता छात्रा प्रकरण ने लिया नया मोड़, हिरासत में किशोर की पिटाई से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लखनऊ । कुशीनगर के सेवरही थाने की पुलिस पर एक 15 वर्षीय किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने छात्रा के लापता होने के मामले में किशोर को हिरासत में लेकर कपड़े उतरवाए और थाने में बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए।

कुशीनगर से लापता छात्रा लखनऊ में मिली

किशोर की मां का आरोप है कि उसका बेटा निर्दोष है और केवल इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि कुशीनगर की लापता छात्रा उससे फोन पर बात करती थी। परिजनों का कहना है कि सेवरही क्षेत्र की 16 वर्षीय छात्रा करीब 10 दिन पहले घर से गायब हुई थी। शुक्रवार को वह लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में मिली, जहां वह वृंदावन इलाके के एक अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थी। पुलिस को शक था कि उसका संपर्क इस किशोर से था।

मां का कहना, बेटे के साथ हुआ तो कर लेगी आत्महत्या

परिजनों का आरोप, पुलिस ने पहले किशोर को पकड़ा और उसके फोन के जरिए छात्रा तक पहुंची। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। किशोर की मां का कहना है कि पीजीआई थाने में उसके बेटे को कपड़े उतरवाकर बुरी तरह पीटा गया। रोते हुए उसने कहा कि यदि बेटे के साथ कुछ अनहोनी हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

पुलिस ने अरोपों से किया इन्कार

उधर, पुलिस अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है। इंस्पेक्टर सेवरही धीरेंद्र सिंह ने सफाई दी कि किशोर को केवल पूछताछ के लिए लाया गया था। उनके अनुसार, छात्रा घर से पांच लाख रुपये लेकर निकली थी और किशोर से संपर्क में थी। पिटाई करने के आरोप निराधार हैं। वर्तमान में पुलिस किशोर और छात्रा दोनों को लेकर कुशीनगर जा रही है।