वोटर अधिकार यात्रा' के समापन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकजुटता का देंगे संदेश
पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन समारोह में शामिल होंगे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम सोरेन का जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए हुए थे और उन्होंने माला और बुके देकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
![]()
![]()
यह 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और आज पटना के गांधी मैदान में एक विशाल मार्च के साथ इसका समापन हो रहा है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल और पूर्णिया सहित बिहार के कई जिलों का दौरा किया।
हेमंत सोरेन की इस यात्रा में भागीदारी को विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की एकजुटता के महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस मार्च में 'इंडिया' गठबंधन के कई प्रमुख नेता एक साथ मंच साझा करेंगे, जिससे यह माना जा रहा है कि यह बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़े शक्ति प्रदर्शन का रूप लेगा। विपक्षी दल वोटर लिस्ट के विशेष गहन संशोधन (SIR) का विरोध कर रहे हैं, जिसे वे गरीब और वंचित वर्गों के वोट के अधिकार को छीनने की साजिश करार दे रहे हैं।
3 hours ago