जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी के नेतृत्व में वोटर अधिकार न्याय यात्रा में शामिल होने के सैकड़ो गाड़ियां से पटना रवाना हुए
गयाजी: बिहार के गयाजी शहर के जिला परिषद आवास से रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी के नेतृत्व में 1 सितंबर 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित वोटर अधिकार न्याय यात्रा में शामिल होने के सैकड़ो गाड़ियां से हजारों-हजार की संख्या में लिए रवाना हुए. इस दौरान अपने-अपने हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए वोट चोर, गद्दी छोड़, भरो हुंकार, बदलो बिहार के नारों को बुलंद करते हुए पटना के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी ने कहा कि पटना में आयोजित वोटर अधिकार न्याय यात्रा में कल शामिल होने के लिए सैकड़ो गाड़ियां से हजारों हजार की संख्या में पटना के लिए जा रहे हैं. केंद्र और बिहार की डबल इंजन एनडीए सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग अपना काम कर रही है,
जो देश हित के लिए सही नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित वोटर अधिकार न्याय यात्रा से केंद्र और एनडीए की सरकार में बौखलाहट है. इस यात्रा को बिहार की जनता ने अपार समर्थन मिला है और जनता केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार को बेखूबी से समझ रही है, इसका जवाब चुनाव में मिल जाएगी.
जिला परिषद अध्यक्ष के पति धर्मवीर सरदार ने कहा कि विगत 16 दिनों से राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार न्याय यात्रा का कल पटना के गांधी मैदान में समापन होने जा रहा है, उसमें शामिल होने के लिए गयाजी से पटना जा रहे हैं और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के हाथों को हम लोग मजबूत करेंगे।
Sep 01 2025, 09:30