जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामवासियों से मिली अपार स्नेह और समर्थन
लोजपा(रा.)के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने मदनपुर प्रखंड के घटराईन पंचायत के ग्राम घटराईन एवं घटराईन बिगहा साथ ही एरकीकला पंचायत के ग्राम तेलडीहा(भुंटोली) मे जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान गाँव के सभी बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, माताओं-बहनों एवं सम्मानित ग्रामीणजनों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया गया।
प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस जनसंपर्क के दौरान गाँव वासियों ने जिस आत्मीयता, प्रेम और सम्मान के साथ स्वागत किया, वह मेरे लिए अत्यंत ही भावुक और अविस्मरणीय क्षण था। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैंने सभी से आशीर्वाद एवं समर्थन की प्रार्थना की।
ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद, विश्वास और भरोसे के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। आपकी यह निष्ठा एवं स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे निरंतर जनसेवा और पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।जनसंपर्क अभियान में अजय पासवान पूर्व जिला पार्षद सह पंचायत समिति,विनय कुमार सिंह,कुमार बिपिन,सुधीर शर्मा, रणधीर सिंह(पूर्व मुखिया),अमित सिंह,अनिल सिंह, भोला सिंह (पैक्स अध्यक्ष),प्रताप सिंह,मनोज चंद्रवंशी एवं नीलू उपस्थित थे।
Aug 27 2025, 18:56