बस स्टैंड से मंगल बाजार जाने वाली सड़क जर्जर गड्ढे में तब्दील
नवीनगर के बस स्टैंड से मंगल बाजार को जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है।सड़क के गड्ढे में बारिश का पानी जमा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।इस सड़क से प्रतिदिन सौकडो़ वाहन का आवागमन लगा रहता हैं। खराब सड़क होने से वाहन चालक डरते डरते सड़क से गुजरते हैं।
लेकिन इस ओर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों और न ही नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान है। बाजार जाने वाली सड़क में स्टैट बैंक एटीएम के पास मोड पर सड़क पर उभर गड्ढे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले कई वर्ष से सड़क खराब है लेकिन अब तक किसी ने सड़क के निर्माण के लिए ध्यान नहीं दिया है।स्थानीय नगरवासीयों ने नगर पंचायत प्रशासन से अबिलंब खराब सड़क एवं नाली के निर्माण कराने का मांग किया है।नगरवासीयों ने बताया कि अगर अबिलंब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है।सड़क खराब होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूल व कोचिंग आने जाने वाले छात्र-छात्राओं व बाजार करने आने वाले ग्रामीणों को हो रही है।सोखा बाबा मोड़ से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क को निर्माण के नाम पर एक सप्ताह से तोड़ कर छोड़ दिया गया है।जिससे गड्ढे में तब्दिल सड़क में पानी भरा रहता है
जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि सड़क निर्माण करने के नाम पर सड़क को तोड़ कर रख दिया गया है जिससे कि बाजार करने आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।वार्ड पार्षद ने बताया कि इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की गई लेकिन शिकायत किए हुए 3 दिन बीत चुका है
लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कर प्रारंभ नहीं हुआ है।इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने बताया कि बारिश की वजह से काम बंद था बुधवार की रात्रि से काम शुरू हो जाएगा। 10 से 12 दिनों में काम पूरा हो जाएगा।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं को ध्यान में रख नगर पंचायत नगर में सड़क व नाली का निर्माण कर रही है ताकि नगर वासियों को कोई परेशानी ना हो।
Aug 27 2025, 18:55