जाखिम देव रोड स्टेशन के बीच में पोल संख्या 517/3 ग्राम पड़रिया के सामने ब्रिज के निर्माण को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को दिया गया ज्ञापन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के जाखिम रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 517/3 के पास रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज का निर्माण मांग को लेकर डीआरएम, एडीआरएम एडीएनएम को ज्ञापन सौंपा गया। औरंगाबाद जिले के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता एवं बौर पंचायत के मुखिया विनय प्रसाद उर्फ मिठू ने बताया कि बौर एवं कोटवारा पंचायत अंतर्गत परिया, सकीरगंज, दनई प्रवबीघा गोरख बीघा, मुजारी, मुंजड़ी, सथुआ गांधार, सिंघी, बेरी जैसे 15 से अधिक गांव की जनता है जो आजादी के 78 वर्षों के पश्चात अपार कष्ट उठाते आ रहा हैं, पड़रिया ग्राम से जाखिम रेलवे स्टेशन तक बिहार सरकार के गैर मंजूरआ आम जमीन में आते जाते रहे हैं, इस 78 वर्ष के अंतराल में हजारों घटनाएं घटित हुईं है, जिसमें हजारों माता - पिता के पुत्र दुर्घटना का शिकार हो गए, सैकड़ो को अपने पालन करता से हाथ धोना पड़ा, कहीं से कोई सहारा नहीं है।
अब तो रेलवे प्रबंधक द्वारा उक्त रास्ता को भी रेलवे चौड़ीकरण के नाम पर भूमि अधिग्रहण कर घेराबंदी कर गैर मंजूर्वा आम जमीन वाला रास्ता भी अवरुद्ध किया जा रहा है, यह रास्ता अवरुद्ध होने से लगभग 15 गांवो लोग प्रभावित होंगे, जाखिम रेलवे स्टेशन की दूरी 12 किलोमीटर से अधिक तय करना पड़ेगा , जबकि परिया से जाखिम रेलवे स्टेशन की दूरी महज 1 किलोमीटर है। उक्त रास्ता के बंद होने से हम लोगों की शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, रोजगार का आवागमन एकदम बाधित हो जाएगा।
इसमे समाजिक कार्यकर्ताओं का रंजीत कुशवाहा, सचिन यादव, सत्येंद्र शर्मा, रंजीत शर्मा, मनोज यादव, सिकेंद्र महतो वार्ड, रणवीर कुशवाहा, प्रिरंजन कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, एसपी कुशवाहा, बबन कुशवाहा, संजय कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, मोहन कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Aug 27 2025, 18:51