धूमधाम से मनाई गई वीरांगना अवंती बाई लोधी की 194 जयंती
फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा के तत्वावधान में नवभारत सभा भवन फर्रुखाबाद में आयोजित वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 194 वीं जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे ऐसे में सभी लोगों को धर्म सम्प्रदाय को छोड़कर दूसरे बलिदानियों की तरह ही उनकी भी जयंती मनाई जानी चाहिए उन्होंने समाज के लोगों से डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर्व की तरह मनाने के लिए संकल्पित किया आगे मंत्री जी ने बताया कि मोदीजी ने कहा कि आप अपनी ऊर्जा लकीर को छोटी करने में न लगाकर लकीर को बड़ी करने में लगाओ , आप लोग सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे नज़र को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे, उन्होंने वीरांगना अवंतीबाई लोधी , गुलाब सिंह लोधी की शौर्य पराक्रम और बलिदान को याद किया, और कहा कि आप नशामुक्ति अभियान चलाकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, तभी विकास सम्भव है, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी महासभा व सदर एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि भारतभूमि की आजादी में लोधी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने बंथलशाहपुर में लोधी समाज के सगे भाइयों की हत्या पर कहा उस मामले में बहुत चूक हुई है आगे सर्तक रहना ताकि ऐसी घटनाओं पर सटीक कार्यवाही हो सके , शाहजहांपुर महापौर अर्चना वर्मा ने कहा रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान को इतिहास को छुपाया गया है। विधायक बिधूना रेखा वर्मा ने कहा नारी सशक्तिकरण पर महिलाओं को अवंतीबाई लोधी की तरह सशक्त साहसी बनने को प्रेरित किया, प्रदेश अध्यक्ष उत्तम चंद राकेश लोधी ने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद से एक लोधी विधायक होना चाहिए , पूर्व सांसद प्रो रामबक्स सिंह वर्मा ने कहा सर्व समाज को साथ लेकर व समाज समाज की एकजुटता पर बल दिया, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा लोधी समाज की कई दूकानें चल रही हैं समाज का एक संगठन होना चाहिए और कहा अयोध्या आप लोग जाओ वहां देखो कि मंदिर निर्माण में अग्रणी रहे समाज के बाबू जी कल्याण सिंह , साक्षी महाराज , उमाभारती का कोई नामोनिशान आया है समारोह में प्रदेश प्रभारी हरिपाल सिंह लोधी , महिला मोर्चा क्रांति लोधी , जितेन्द्र लोधी , राकेश लोधी , जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत , रामलड़ैते राजपूत , डा धर्मेन्द्र राजपूत, पंकज राजपूत एडवोकेट , अजय सिंह फौजी , प्रेमपाल सिंह एडवोकेट , अरविन्द राजपूत , रामसेवक राजपूत आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा को आज प्रदेश कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाया गया और 250 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता रामगोपाल वर्मा , संचालन मातादीन लोधी ने किया।
Aug 27 2025, 18:04