अखिल भारतीय अंतर-निदेशालय खेल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय उपविजेता रहा
![]()
फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के कैडेटों ने कोल्हापुर में आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय अंतर-निदेशालय खेल शूटिंग चैंपियनशिप में समग्र दूसरा स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया। इस आयोजन में पूरे देश के 17 एनसीसी निदेशालयों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें बालक और बालिकाओं ने 50 मीटर ओपन साइट राइफल और 50 मीटर पीप साइट राइफल श्रेणियों के तहत आठ शूटिंग मैचों में प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की भारतीय अंतर-निदेशालय खेल शूटिंग चैंपियनशिप (आई डी एस एस सी ) प्रतियोगी टीम तैयार करने में 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ ने अहम भूमिका निभाई और बटालियन की कड़ी मेहनत और लगन से इस बार यूपी निदेशालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 1 गोल्ड मेडल ,2 सिल्वर तथा 1 कांस्य पदक जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
आई डी एस एस सी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में 12 यूपी बटालियन के मोहित ने 50 मीटर पीप साइट 3 पी पोजीशन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि आर्यन ने 50 मीटर पीप साइट राइफल प्रोन पोजीशन में कांस्य पदक प्राप्त किया । वहीं आयुषी ने एयर राइफल में सिल्वर मेडल हासिल किया ,जबकि कोमल का पीप साइट प्रोन पोजीशन में प्री नेशनल कंपटीशन के लिए चयन हुआ है। इस तरह अलीगढ़ ग्रुप से 12 यूपी बटालियन के तीन एनसीसी कैडेट्स डीजी एनसीसी की टीम में शामिल हुए हैं जोकि प्री नेशनल कंपटीशन हेतु जी वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे । यूपी डायरेक्टरेट से ही 74 यूपी बटालियन एनसीसी गाजियाबाद ग्रुप की अदिति मिश्रा ने पीप साइट 3 पी पोजीशन में सिल्वर मेडल , जबकि 73 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ ग्रुप की निकिता रानी ने ओपन साइट राइफल प्रोन पोजीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया।
कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक ने बटालियन के विजेता एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर बटालियन के एडम अफसर कर्नल अमनदीप सिंह खरोड,लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, सूबेदार मेजर नवीन सिंह ,सूबेदार शैलेंद्र सिंह , गजराज किशोर, दिनेश कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Aug 27 2025, 18:03