जीजीआईसी के अभिभावक संघ की मनोज अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र निर्वाचित
![]()
फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फ़तेहगढ़ में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज प्रकाश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को निर्विवाद बनाया गया ।अभिभावक सदस्य में जसोदा हेमलता बबली अमजद हुसैन गायत्री अर्चना कनौजिया को सदस्य नामित किया गया। समिति की उपाध्यक्ष प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने शासन द्वारा विद्यालय में चलायी जा रही योजनाओं के विषय में अभिभावकों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। छात्रा नामांकन वृद्धि हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया।
बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं शिक्षक की कमी भवन की टूट फूट मरम्मत कंप्यूटर आकस्मिक ख़र्च के संबंध में प्रस्ताव बनाये गए।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। पी टी ए प्रभारी निर्मला सिंह ने पिछले वर्ष का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया ।शिक्षिका शैलजा मौर्य आरती यादव ज्योति ने अभिभावकों से छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने करियर के संबंध में जागरूक किया।अर्चना गुप्ता ने एक पेड़ माँ के नाम इको क्लब फॉर मिशन लाइफ़ वेबसाइट पर फ़ोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया।
प्रवक्ता रिचा तिवारी एवं आदेश गंगवार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए ।बैठक में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई उनके भी विचार लिए गए और समस्याओं का समाधान किया गया। बैठक में अल्पना मीनाक्षी भास्कर बबिता यादव रक्षपाल सिंह गरिमा पांडे आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
Aug 27 2025, 15:38