जहानाबाद फल्गु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अरिस्टो फार्मा ने दी राहत
जहानाबाद। फल्गु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लाचार और बेबस परिवारों के बीच अरिस्टो फार्मा ने राहत सामग्री का वितरण किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के निर्देश पर 25 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रभावित गांवों में पहुंची CSR टीम
अरिस्टो फार्मा की CSR टीम ने जहानाबाद जिले के मेटरा, गिरधरपुर, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मुकीमपुर और भारथु गांवों में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान करीब 700 पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए।
राहत सामग्री में शामिल रहीं आवश्यक वस्तुएं
राहत पैकेट में चावल, आटा, दाल, तेल, बिस्किट और पीने का पानी समेत अन्य जरूरी सामान शामिल थे। इन सामग्रियों को खासतौर पर उन परिवारों को दिया गया, जिनके घर बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए थे या जिनके पास खाने-पीने की पर्याप्त सुविधा नहीं थी।
मानवता की मिसाल
अरिस्टो फार्मा के CSR एक्जीक्यूटिव अनुराग गुंजन ने कहा कि कठिन परिस्थिति में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना हर संस्थान का नैतिक कर्तव्य है। बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाकर अरिस्टो फार्मा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी कंपनी अपने MD भोला बाबू के मार्गदर्शन में इसी तरह समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।
क्या बोले पूर्व मुखिया पति
इस अवसर पर भारथू पंचायत के पूर्व मुखिया पति मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भयावह बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इसी को देखते हुए अरिस्टो फार्मा के MD भोला बाबू से सहयोग की अपील की गई, जिसके बाद उन्होंने 700 से 800 पैकेट राहत सामग्री भेजी। CSR टीम ने इन्हें गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों में बांटा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
राहत सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों ने अरिस्टो फार्मा और भोला बाबू का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह सहयोग कठिन समय में बड़ी मदद साबित हुआ है और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।
Aug 26 2025, 19:43