जेपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 04 बाल अपचारियों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
![]()
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजेपुर पर पंजीकृत 04 वांछित बाल अपचारी को थाना राजेपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया l
प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र स्व० सूरज
प्रसाद वर्मा मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल पक्कापुल कोतवाली फर्रुखाबाद द्वारा सूचना दी गई कि 20 अगस्त 2025 को पुत्र नें अपने 03 साथियों के साथ कस्बा राजेपुर थाना राजेपुर में स्थित ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से कुछ जेवरात व 10000 रुपये चोरी कर लिये गये थे। तहरीर के आधार पर थाना राजेपुर पर बाल अपचारी पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में 04 बाल अपचारियों को चोरी किए गये माल सहित गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
बाल अपचारियों की पूछताछ का विवरण बाल अपचारियों ने पूछने पर बताया कि गलती हो गई है l
बरामद 6 अँगूठी पीली धातु,
1 नग नथ 5 फूल पीली धातु,
12 कानो के टॉप्स पीली धातु
1 गले की चेन पीली धातु की,
2 नग मांग टीका पीली धातु,
1 सफेद ब्रेसलेट,
1 नग नाक की नथ पीली धातु,
3000/-रुपये नगद
03 अदद मोबाइल फोन बरामद किए हैं l
Aug 26 2025, 19:34