छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
![]()
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के सेण्ट पाल्स ब्राइटन एकेडमी बंधा बंधौआ नेकपुर फतेहगढ़ में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गयीं और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यही है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। इसी के साथ उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति एवं अपने लक्ष्य को सामने रख कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। एआरटीओ-प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि 16 वर्ष से कम आयु के छात्र/छात्राओं द्वारा 50 सी0सी0 से अधिक इंजन क्षमता की मोटर साइकिल अथवा चार पहिया वाहन चलाये जाने के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के विद्यार्थियों के द्वारा वाहन चलाये जाते पाये जाने पर चालान के साथ-साथ संरक्षक/मोटरवाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 की धारा-199क के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्राविधान है कि किसी किशोर द्वारा मोटरवाहन अपराध में किशोर के संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को ही दोषी मानते हुये दण्डित किया जाये। संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को 03 वर्ष तक कारावास तथा 25 हजार रू0 तक का जुर्माना आरोपित किया जा सकता है तथा अपराध में प्रयुक्त वाहन का पंजीयन 01 वर्ष की अवधि के लिये निरस्त कर दिया जायेगा तथा ड्राइविंग लाइसेन्स 25 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही बन सकेगा।
विद्यालय के डायरेक्टर रोजीशन विश्वासी ने सभी विद्यार्थियों को परिवहन नियमों का पालन करने एवं अपने माता-पिता के साथ इसकी जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधिका रोहतानी विश्वासी ने भी सभी लोगों को संबंधित नियमों का पालन करने एवं अपने आप को सुरक्षित रखने पर जोर दिया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों, शिक्षक, कर्मचारियों तथा चालक/परिचालकों ने उपस्थित रहकर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे l कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ अवधेश यादव ने छात्रों से सुरक्षित यातायात की दिशा में जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
Aug 26 2025, 19:32