/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बाढ़ प्रभावित गांवों में सांसद उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर खाद्यान्न किट वितरित की Farrukhabad1
बाढ़ प्रभावित गांवों में सांसद उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर खाद्यान्न किट वितरित की

फर्रूखाबाद।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज ने मोटरवोट द्वारा भ्रमण किया गया व बाढ़ प्रभावित गाँवो में जाकर बास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया, इसके साथ ही आज तहसील अमृतपुर के तेरा अकबरपुर व बहादुरपुर गाँवो में आज 269 बाढ़ राहत किट का वितरण प्रशासन द्वारा किया गया।

जनपद में बाढ़ की स्थिति की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।

अभी तक तहसील सदर में 4250, कायमगंज में 12600 व अमृतपुर में 20715 पेकेट बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है, साथ ही 05 राहत शिविर संचालित किये ज़ा रहें है जिसमें रहने वाले 806 व्यक्तियों को प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है l बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 13 नाव , कायमगंज में 56 नाव व अमृतपुर में 82 नाव लगा कर राहत बचाव कार्य किया ज़ा रहा है व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है l

बाढ़ क्षेत्र में अब तक 49 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2447 पशुओं का उपचार किया गया व 21763 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया है l प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है व 4530 किलो पशु चारे का भी वितरण किया गया है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 488 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 30129 लोगो का उपचार किया गया है।

मेडिकल टीमों द्वारा 22771 क्लोरीन टेबलेट व 13415 ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा चुका है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है l

कंपिल और मऊदरवाजा थानाध्यक्षों की हुई तैनाती

फर्रुखाबाद l जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने थानाध्यक्षों एवं चौकी इंचार्जों की तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह की मऊदरवाजा थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई है जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक कपिल कुमार को कंपिल थानाध्यक्ष बनाया गया।

पुलिस लाइन से उप निरीक्षक संदीप कुमार गौतम की थाना कमालगंज में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर तैनाती की गई। पुलिस लाइन उप निरीक्षक सन्त कुमार को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया।

पुलिस लाइन से उप निरीक्षक अरविन्द यादव की रायपुर चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक दर्शन सिंह का तबादला सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी पद पर किया गया। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक नितिन कुमार को सरह चौकी इंचार्ज पद पर भेजा गया।

पांचाल घाट पुल निर्माण को लेकर 29 दिन के लिए हुआ रूट डायवर्जन

फर्रुखाबाद ।जनपद के पांचाल घाट गंगा पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने के दौरान यातायात को सुगम सुचारू रूप से संचालन हेतु रूट डार्यवजन 25 अगस्त 2025 को सुबह 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक रहेगा l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आगामी 29 दिवस तक रूट का डाइवर्जन रहेगा l

कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिवरामऊ की तरफ डायवर्जन किया जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जायेगें।

छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिवरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्जन किया जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।

बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।

जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर अलीगंज बार्डर जनपद एटा पर रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।

जनपद शाहजहाँपुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे एवं जरियनपुर चौराहे से ढ़ाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजंहापुर पर रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।

जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जाएगा और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाए l

क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगा अनुदान

शाहजहांपुर

क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना यूपी डास्प शाहजहांपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 - 26 की वार्षिक कार्य योजना के कार्यक्रमों को जनपद के कृषकों में प्रचार प्रसार एवं इच्छुक कृषकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना की वेबसाइट 22 अगस्त 2025 से पुनः खोली जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को विभिन्न कार्यक्रमों पर कृषकों को अनुदान दिया जाना है। खरीफ की फसल पर क्लस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत उर्द, बाजारा ,मक्का, मूंगफली एवं सब्जी ( 10 हेक्टेयर प्रति क्लस्टर ) पर अनुदान दिया जायेगा।

फार्म मशीनरी के अंतर्गत मल्टी क्रॉप, थ्रेशर रोटावेटर ,सुपर सीडर,सीडडिल, पावर टिलर ,पावर हैरो, ट्रैक्टर ऑपरेटेड स्पेयर ,स्ट्रारीपर ,ड्रिप सिंचाई पर अनुदान दिया जाएगा। स्थल विशेष गतिविधि के अंतर्गत अंडरग्राउंड सिंचाई पर पाइप लपेटा ,पाइप लेजर, लैंड लेबर पर अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक कृषक यूपी डास्प की वेबसाइट updasp.co.in पर ऑनलाइन बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन पर जाकर आवश्यक दस्तावेज (कृषि विभाग का पंजीयन संख्या पासपोर्ट साइज फोटो फैमिली आईडी आधार संख्या बैंक पासबुक खतौनी एवं खसरा के साथ अपना पंजीयन कर सकते हैं ।वेबसाइट पर पंजीयन 22.08.2025 से 31.08.2025 की 5:30 बजे तक खुला रहेगा।

कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जनपदीय परियोजना कार्यालय शाहजहांपुर अथवा जिला परियोजना समन्वयक यूपी डास्प शाहजहांपुर से संपर्क किया जा सकता है। जिला परियोजना समन्वयक, यू पी डास्प जनपद शाहजहांपुर डॉ आशीष सिंह द्वारा यह जानकारी अवगत कराई गई।

रामानंद कटियार ने ग्रामीणों के दुख जान बांटी राहत सामग्री।

फर्रुखाबाद l रेड क्रॉस सोसाइटी के उत्तर प्रदेश के महासचिव व किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामानंद कटियार का जिला आगमन पर उनके समर्थकों द्वारा कन्नौज से फर्रुखाबाद तक जोरदार स्वागत किया गया l रविवार को उन्होंने बढ़पुर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शीतला माता मंदिर में प्रातः की आरती कर माता का आशीर्वाद लिया l इसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आवास पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों को और भी ज्यादा बेहतर ढंग से किए जाने की बात कही बैठक के बाद वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र राजेपुर के गांव तीस राम मढ़ैया मे नाव पर बैठकर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ के विषय में जानकारी लेने के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उनको रोजाना में इस्तेमाल होने वाले साबुन, पेस्ट, तेल, मास्क, धोती , त्रिपाल ,बाल्टी सहित कई अन्य सामग्री को ग्रामीणों मे वितरण किया l

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों की हर संभव मदद की जा रही है और आगे भी की जाएगी अगर कोई भी समस्या आती है तो वह उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं इसके बाद वह उस समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखेगे और उसका निस्तारण कराएंगे l उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद किए जाने की बात कही है l

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र वर्मा , एडीजीसी हरनाथ सिंह शाक्य एडीजीसी पंकज कटियार एडीजीसी विकास कटियार, एडीजीसी बढ़पुर शीतला माता मंदिर के अध्यक्ष सचिन कटियार अनुज कटियार हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनुभव कटियार ,शशांक कटियार ,अजय कटियार प्रधान, युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष शरद कटियार सहित तमाम लोगों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर राहत सामग्री वितरण करने में सहयोग किया l

पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लापरवाही न की जाए, लापरवाही बरतने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

फर्रूखाबाद lजनपद में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, संवंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।

अभी तक 372966 बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है,बाढ़ राहत किट के साथ ही प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है,बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा 151 नाव व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है,जनपद में 05 बाढ़ शरणालय प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे है जिनमे 806 लोग रह रहे है, बाढ़ क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2169 पशुओं का उपचार किया गया,प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा कुल 450 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 27243 बाढ़ पीड़ितों का उपचार किया गया है, मेडिकल टीमों द्वारा क्लोरीन टेबलेट व ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा रहा है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है

गौरी पुत्र गणेश के आगमन से पहले ही बाजार हुआ गुलजार


फर्रुखाबाद ।गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर साल बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना से होती है। इस दौरान साधक भगवान गणेश को अपने घर लाते हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं| इस बार गणेश चतुर्दशी को 26 अगस्त से शुरू हो रही है| लिहाजा गणेश चतुर्दशी पर आयोजित होनें वाले महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है| बाजार भी प्रतिमाओ से सज गयें हैं|

गणेश चतुर्थी को लेकर घर एवं मंदिरों में तैयारियां होने लगी हैं। बाजार भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं से सज गए हैं। शहर में दो दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानें सज गई हैं। इन पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं बिक रही हैं। मूर्ति विक्रेताओं एवं निर्माताओं को आर्डर भी मिल रहे हैं।

इस बार लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके चलते बाजारों में भी अभी से खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है।बाजारों में सजी दुकानों पर गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी शुरू हो गई है। जहां लोग बड़ी प्रतिमाएं विराजमान करते हैं l उन्होंने बाहर से प्रतिमाएं मंगाई हैं आर्डर भी करा दिए हैं। इस बार लोग प्रथम पूज्य भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।

शहर में गणपति उत्सव के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन सहित कॉलोनियों, मोहल्लों के बने संगठन रूपरेखा बनाने में लगे हैं। कई संगठन गणपति उत्सव के लिए आसपास के लोगों से चंदा एकत्रित कर रहे हैं। जिससे पंडालों में सुबह शाम की आरती के साथ प्रसाद वितरण, चौकी, झांकियां व जागरण जैसे आयोजन हो सके।

आकांक्षा समिति ने गंगा पार में बाढ़ पीड़ितों को वितरित की आवश्यक सामान

फर्रुखाबाद l गंगापर क्षेत्र में विकराल बाढ़ के से जनजीवन पूर्णता अस्तव्यस्त हो गया है ।सरकार द्वारा विभिन्न सहायता कार्यक्रम किया जा रहे हैं । आकांक्षा समिति द्वारा भोजन सामग्री, मोमबत्ती लाइट टॉर्च, सैनिटरी पैड्स की सहायता राजेपुर ब्लॉक के कुसमापुर एवम उदयपुर ग्राम में वितरित की गई आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार के सहायता के कार्यक्रम बाढ़ के बाद भी चलते रहेंगे क्योंकि बाढ़ की विभीषिका के बाद अनेक बीमारियां भी फैलने का खतरा रहता है, जिनको सही पोषण और सफाई से दूर किया जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर रजनी सरीन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम में संचालित हो रहा है l दवाइयां आदि की भी आवश्यकतानुसार उलब्धता करवाई जाएगी । संस्था की संयुक्त सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा की ग्रामीण गरीबों को विशेष तौर पर यह सामग्री भिजवाना सुनिश्चित किया जा रहा है । रिवैंप इंडिया फाउंडेशन के वैभव राठौर और नमामि गंगे की निहारिका पटेल की टीम के साथ में आकांक्षा समिति के इस वितरण कार्यक्रम में संयुक्त सचिव रश्मि सिंह ,गुंजा जैन ,मंजू सिंह ,अनीता पाठक, दीपिका त्रिपाठी, भावना गुप्ता डॉक्टर ज्योति गुप्ता ,जसवीर कौर आदि सदस्य उपस्थित रहीं सभी ने आम जनों से भी अपील की है कि वह भी इस जन सेवा के कार्यक्रम में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें ।

डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि आकांक्षा समिति ने बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़े का भी वितरण जरूरत मंदो को करवाया जा रहा है अपने अनुपयोगी वस्त्रों को ऑफीसर्स क्लब में आम जन भेज सकते है जहाँ से उन्हें जरूरत मंदो को आगे भी वितरित किया जा सके ।

*बाढ़ पीड़ितों के लिए डाॅक्टर, दवा और खाना लेकर पहुँची मारिया आलम*

फर्रुखाबाद l कम्पिल क्षेत्र में इन दिनों भयंकर रूप से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है ऐसे में तमाम राजनैतिक/अराजनैतिक संगठन एंव समाजसेवी लोग अब नर सेवा ही नारायण सेवा है के सूत्र को अपनाते हुए विभिन्न प्रकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु उन्हें खाद्य सामग्री इत्यादि पहुँचा रहे हैं। विगत कई दिनों से भूतपूर्व विधायक मरहूम इजहार आलम खाँ की बेटी और समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष मारिया आलम पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण कर रहीं हैं ।

पिछले दिनों उन्होंने बहबलपुर, मिस्तिनी, इकलहरा, सिसैया नगला आदि गाँवों में स्टीमर से पहुँचकर वहाँ खाद्य सामग्री एंव अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाईं थीं, आज उन गाँवों के बीमार पीड़ितों के लिए श्रीमती मारिया आलम ने डा० महमूद उर्फ़ नियाज़ी और उनकी टीम के साथ पहुँचकर बाढ़ से प्रभावित और परेशान लोगों की मदद के लिए, क्षेत्र के बैहबलपुर, मिस्तिनी, एकलहरा, सिसैयानगला आदि गाँवों से आए हुए लोग जो कम्पिल नागासैयद स्थित काशीराम कॉलोनी में रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए दवा और इलाज की व्यवस्था कराई गई।

साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम अपने लोगों के साथ हर स्थिति में खड़े थे, खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे, कोई भी पीड़ित अपने को अकेला न समझे। आपातकाल स्थिति में सबके पास फोन नम्बर है, जिससे आप लोग सम्पर्क कर सकते हैं, आप सबके लिए हमारे दरवाजे आधी रात खुले हैं।

बाढ़ में खुजली की बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण, डायरिया मलेरिया जैसी बीमारी नहीं, डॉ भारत चन्द्र गौड़ ने खुद देखा मरीजों को

फर्रुखाबाद। गंगा और रामगंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 10 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है लोगों को एक दशक पूर्व आई बाढ़ का नजारा नजर आने लगा है । बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोग जलस्तर ऊपर नीचे होने पर भयभीत हैं, शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारत चंद्र गौड़ ने रविवार को बाढ़ क्षेत्र का नज़ारा ही नहीं बल्कि लोगों के घरों तक पहुंच कर उनके हाल-चाल के साथ ही साथ उनसे रूबरू हुए और उनकी हालात को देखकर उन्हें उनका उत्साह बढ़ाया तो कुछ लोग खुजली जैसी बीमारी से लड़ रहे थे उन्हें दवा दी साथ ही जुखाम बुखार से पीड़ित लोगों में भी दवा वितरित की। डॉक्टर का कहना है कि सचमुच बाढ़ क्षेत्र को देखकर मन भयभीत हो जाता फिर यहां पर जो लोग रह रहे हैं उनका कैसा जीवन होगा उस पर सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।