अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के MD उमेश शर्मा ‘भोला बाबू’ बने विश्व हिन्दी परिषद के उपाध्यक्ष
![]()
जहानाबाद जिले के गौरव, अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू को उनकी सामाजिक सक्रियता और शांति-स्वभाव के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें विश्व हिन्दी परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भोला बाबू न केवल एक सफल उद्योगपति हैं, बल्कि समाजसेवा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहते हैं। बिहार प्रवास के दौरान उन्होंने कई गांवों को गोद लिया है और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल की है। उनकी सरलता और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें व्यावसायिक और सामाजिक जगत में विशेष पहचान दिलाई है। उमेश शर्मा को यह दायित्व मिलने पर जहानाबाद सहित पूरे बिहार में हर्ष की लहर है। स्थानीय लोग और समर्थक इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बता रहे हैं।
अरिस्टो कंपनी के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहने वाले भोला बाबू का कहना है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और हिन्दी भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रसार में योगदान देंगे।
Aug 25 2025, 08:10