पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लापरवाही न की जाए, लापरवाही बरतने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
![]()
फर्रूखाबाद lजनपद में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, संवंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।
अभी तक 372966 बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है,बाढ़ राहत किट के साथ ही प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है,बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा 151 नाव व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है,जनपद में 05 बाढ़ शरणालय प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे है जिनमे 806 लोग रह रहे है, बाढ़ क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2169 पशुओं का उपचार किया गया,प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा कुल 450 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 27243 बाढ़ पीड़ितों का उपचार किया गया है, मेडिकल टीमों द्वारा क्लोरीन टेबलेट व ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा रहा है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है
Aug 24 2025, 19:14