आकांक्षा समिति ने गंगा पार में बाढ़ पीड़ितों को वितरित की आवश्यक सामान
![]()
फर्रुखाबाद l गंगापर क्षेत्र में विकराल बाढ़ के से जनजीवन पूर्णता अस्तव्यस्त हो गया है ।सरकार द्वारा विभिन्न सहायता कार्यक्रम किया जा रहे हैं । आकांक्षा समिति द्वारा भोजन सामग्री, मोमबत्ती लाइट टॉर्च, सैनिटरी पैड्स की सहायता राजेपुर ब्लॉक के कुसमापुर एवम उदयपुर ग्राम में वितरित की गई आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार के सहायता के कार्यक्रम बाढ़ के बाद भी चलते रहेंगे क्योंकि बाढ़ की विभीषिका के बाद अनेक बीमारियां भी फैलने का खतरा रहता है, जिनको सही पोषण और सफाई से दूर किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर रजनी सरीन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम में संचालित हो रहा है l दवाइयां आदि की भी आवश्यकतानुसार उलब्धता करवाई जाएगी । संस्था की संयुक्त सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा की ग्रामीण गरीबों को विशेष तौर पर यह सामग्री भिजवाना सुनिश्चित किया जा रहा है । रिवैंप इंडिया फाउंडेशन के वैभव राठौर और नमामि गंगे की निहारिका पटेल की टीम के साथ में आकांक्षा समिति के इस वितरण कार्यक्रम में संयुक्त सचिव रश्मि सिंह ,गुंजा जैन ,मंजू सिंह ,अनीता पाठक, दीपिका त्रिपाठी, भावना गुप्ता डॉक्टर ज्योति गुप्ता ,जसवीर कौर आदि सदस्य उपस्थित रहीं सभी ने आम जनों से भी अपील की है कि वह भी इस जन सेवा के कार्यक्रम में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें ।
डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि आकांक्षा समिति ने बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़े का भी वितरण जरूरत मंदो को करवाया जा रहा है अपने अनुपयोगी वस्त्रों को ऑफीसर्स क्लब में आम जन भेज सकते है जहाँ से उन्हें जरूरत मंदो को आगे भी वितरित किया जा सके ।
Aug 24 2025, 18:47