देवघर- संदीपनी गुरुकुल में जन्माष्टमी की धूम।
देवघर:
झौसागड़ी दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी तथा कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण-राधा का वेश धारण कर विद्यालय पधारे थे। कुछ बच्चे गोप गोपी का तथा सुदामा का वेश धारण कर पहुंचे थे। विद्यालय प्रशाल को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर कृष्ण लला की आकर्षक झांकी स्थापित की गई थी, जिसमें बाल गोपाल झूले पर विराजमान थे। छोटे-छोटे इधर-उधर घूमते गोप-गोपियों से विद्यालय परिसर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा गोकुलधाम ही जीवंत हो उठा हो। राधा-कृष्ण के अनेक प्रतिरूप वहाँ विचरण कर रहे हों।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस समारोह से हुई, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कविताएँ सुनाईं, भाषण दिए तथा जयकारे लगाए। इसके बाद जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ कृष्ण कथा के वाचन से हुआ, जिसे बच्चों ने बड़े मनोयोग से सुना। "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। छोटे-छोटे बच्चों ने ‘हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ को जोरशोर से अनेकों बार दोहराया.। सबसे पहले के.जी. कक्षा के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, उसके बाद नर्सरी, प्री-नर्सरी, तथा अंत में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों ने "ओ बांके बिहारी लाल ", "राधा राधा राधा बरसाने वाली राधा ”, "ओ रे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया" आदि गीतों पर नृत्य कर समा बांध दिया । उसके पश्चात सभी बच्चों ने छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल पर शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रसन्न हुए. अंतिम चरण में "आला रे आला गोविंदा आला" की धुन पर बच्चे ऊपर लटके मटके के चारों ओर गोल-गोल घूम कर नृत्य करते हुए मटकी का भेदन कर डाला। मटकी के फूटते ही चॉकलेट लूटने की होड़ ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया। सभी नृत्य प्रस्तुतियाँ नृत्य शिक्षिका रिया, अंजलि, मामूनी,सुमन के निर्देशन में वर्ग शिक्षिका निशि,बिंदु,मीनाक्षी, विशाखा,अनु,मेघा, रचना, अर्चना,वैष्णवी, प्रभा,आराध्या, विनीता, राजनंदनी के सहयोग से तैयार कराई गई थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य के. मूर्ति ने सभी शिक्षिकाओं एवं सहायकों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को सुंदर रूप में सजाकर भेजने के लिए धन्यवाद ।
Aug 24 2025, 18:15