विधायक के आश्वासन से अजिज आकर ग्रामीण उतरे सड़क पर की जमकर नारेबाजी किया वोट वहिष्कार का एलान

औरंगाबाद इंडिया गठबंधन के नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में ठेंगों पंचायत के उतरी व दक्षिणी गोगो और आसपास के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही वोट बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए विधायक को सड़क बनवाने के कर्तव्य की याद दिलाई। दरअसल इस इलाके में गोगो से बदल बिगहा(5 किमी), कोईरीडीह मेन रोड से नोनिया बिगहा(2 किमी.) और राटा बिगहा से लक्ष्मीपुर(2 किमी.) जाने वाली सड़क का देश की आजादी के बाद से आजतक पक्कीकरण नही हुआ है। तीनों सड़के आज भी कच्ची है, जिससे इलाके में दर्जनभर गांवों की दस से बारह हजार की आबादी का आवागमन हुआ करता है। इन दिनों बरसात के मौसम में यें तीनों ही सड़के तालाब बनी है, जिस पर वाहनों का चलना दूभर बना हुआ है। इसी तालाब बनी सड़क से ग्रामीण पानी में छपाछ्प करते गुजरते है। इस दौरान पैर फिसलने से ग्रामीण गिरकर चोटिल भी हो जाते है। आलम यह है कि बरसात में इन सड़को से होकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चें दो कपड़े लेकर निकलते है। पहले बच्चें घर से सामान्य कपड़े पहन कीचड़ और पानी भरी सड़क पर छ्प-छ्प करते और गिरते-पड़ते मुख्य सड़क पर पहुंचकर स्कूल ड्रेस पहनते है। इसके बाद अपने स्कूल जाते है। वापसी में भी उनके साथ यही हाल होता है। किसी के बीमार पड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में मरीज को खाट पर टांग कर गांव से मुख्य सड़क तक लाना ग्रामीणों की मजबूरी है। इलाके के ग्रामीण रामाकांत देव, अलीजान अंसारी, शिव मेहता, विकास यादव, सुनील यादव, प्रभु यादव, अंजनी यादव, सौरभ सिंह, राजेंद्र सिंह, जयकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष भरदुल पांडेय, संतोष कुमार, रामलायक सिंह, कमलेश यादव, जयप्रकाश सिंह, सुधीर बैठा, रौशन बैठा, युगल चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, गुप्ता चंद्रवंशी, विनय सिंह, विनोद सिंह एवं प्रमोद पासवान आदि बताते है कि चुनाव बाद पूर्व विधायक बन गए वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। सड़क नही बनने के बावजूद चुनाव में आने पर यही आश्वासन दिया लेकिन भरोसा नही जमने पर हमने उन्हे वोट नही देकर पूर्व कर दिया और आज भी वें यही कहते है कि फिर से मौका दे दीजिए, सड़क बनवा दूंगा। वही चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में आकर जब विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह आए तो उनके द्वारा सड़क बनवाने के दिए आश्वासन पर हमलोगों ने भरोसा कर लिया। विधायक बनने के बाद डबल्यू सिंह ने हमारे भरोसे का खून कर दिया और सड़क आजतक नही बनी। कहा कि विधायक आज भी हमलोगो से यही कहते है कि सड़क स्वीकृत हो गया है और जल्द ही काम शुरू होगा लेकिन वह जल्द आ ही नही रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि जन प्रतिनिधियों पर भरोसा टूट जाने पर ही उन्होंने चुनाव बहिष्कार का कड़ा फैसला लिया है। अब जबतक सड़क नही बनेगी तबतक हम वोट देने बूथ पर नही जाएंगे। चाहे इसके लिए हमें कितना भी चुनाव क्यो न इंतजार करना पड़े। यह हमारा अटल फैसला है और यह फैसला तभी टलेगा जब चुनाव से पहले सड़क बनेगी अन्यथा चुनाव बहिष्कार करने से हमें कोई रोक नही सकता।
Aug 24 2025, 17:57