अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन ने की कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत बूढ़नपुर में रोजाना विकास के नए नए कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण होना था। स्थानीय सभासद संतोष शर्मा की माने तो एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेकमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें कई बार सूचित किया गया इसके बावजूद भी जब उस व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। विपक्षी के कहने पर कई बार पैमाइश हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा। अंत में नगर पंचायत की टीम ने चेकमार्ग की जमीन पर बने ट्यूबवेल के हौद को तोड़ दिया। वहीं चेकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत की टीम पूरी तरह से खाली नहीं करा सकी। राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने दोबारा से एक बार फिर पैमाइश किया और नोटिस के माध्यम से विपक्षी को चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया गया तो सोमवार को नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण को हटा देगी। इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत को विकसित बनाने के लिए लगातार जगह-जगह नाली रास्ता आदि का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें चेकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाने के लिए नगर पंचायत के सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। उनके शिकायत पर आज राजस्व टीम मौके पर पैमाइश करने पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। हम लोगों ने विपक्षी को आज नोटिस दे दिया है कि यदि दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को हम लोग खुद अतिक्रमण हटवा देंगे। राजस्व निरीक्षक राजाराम ने बताया कि सभासद की शिकायत पर हम लोग पैमाइश करने आए थे। इसके पहले भी कई बार पैमाइश हो चुकी है और आज भी कई बार पैमाइश की गई जिसमें पाया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेक मार्ग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। पहले भी उस व्यक्ति को बताया गया था और आज फिर से पैमाइश के बाद संबंधित व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। यदि वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पंचायत और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने कहा कि योगी जी की सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकता है। यही नहीं जो पहले से अतिक्रमण किये गए हैं सरकार अपनी आवश्यकतानुसार उन्हें भी खाली कराएगी। नगर पंचायत व राजस्व की संयुक्त टीम में नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश पाठक, सन्तोष शर्मा, प्रेम प्रकाश यादव, अतुल दूबे, कुन्नर राम, राकेश, संजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा, कांस्टेबल श्याममणि, कमाल अंसारी, अजीत सहित महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहीं।
8 hours ago