जहानाबाद फल्गु नदी ने फिर मचाया कहर, घोसी प्रखंड के कई गांव जलमग्न, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जहानाबाद। फल्गु नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे का संकेत देने लगा है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे घोसी प्रखंड के कई गांवों में अचानक नदी का पानी घुस आया। सुबह होते-होते जल प्रवाह और तेज हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों के अनुसार देर रात जब लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक 3 बजे के आसपास घरों में पानी भरने लगा। ग्रामीण घबराकर उठे और सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने लगे। कई घर जलमग्न हो गए और खेत-खलिहान पानी में डूब गए। गौरतलब है कि महज कुछ माह पूर्व ही फल्गु नदी का तटबंध टूटने से घोसी प्रखंड के कई गांव डूबान की चपेट में आ गए थे। उस समय किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। लोग उस आपदा से उबर भी नहीं पाए थे कि अब एक बार फिर जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों पर संकट गहराने लगा है। इधर, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऊँचे स्थानों पर जाने की अपील की थी। फिलहाल स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर टीम का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे नदी के समीप या निचले इलाकों में न रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
9 hours ago