/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद में शराबबंदी कानून का उल्लंघन, पुलिस की छापेमारी में 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद Barunkumar
जहानाबाद में शराबबंदी कानून का उल्लंघन, पुलिस की छापेमारी में 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

जहानाबाद। बिहार सरकार द्वारा राज्य में लागू शराबबंदी कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जहानाबाद पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरिया इलाके में छापेमारी कर 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त ठिकाने पर दबिश दी। हालांकि, छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया और घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जप्त कर लिया है और घर को सील कर दिया है।

नगर थाना अध्यक्ष का कहना है कि जहानाबाद में किसी भी कीमत पर अवैध नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि युवाओं को गलत राह पर भटकाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

फिलहाल पुलिस घर मालिक की तलाश में जुटी है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके जहानाबाद समेत कई जिलों में समय-समय पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

जहानाबाद फल्गु नदी ने फिर मचाया कहर, घोसी प्रखंड के कई गांव जलमग्न, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जहानाबाद। फल्गु नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे का संकेत देने लगा है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे घोसी प्रखंड के कई गांवों में अचानक नदी का पानी घुस आया। सुबह होते-होते जल प्रवाह और तेज हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों के अनुसार देर रात जब लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक 3 बजे के आसपास घरों में पानी भरने लगा। ग्रामीण घबराकर उठे और सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने लगे। कई घर जलमग्न हो गए और खेत-खलिहान पानी में डूब गए। गौरतलब है कि महज कुछ माह पूर्व ही फल्गु नदी का तटबंध टूटने से घोसी प्रखंड के कई गांव डूबान की चपेट में आ गए थे। उस समय किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। लोग उस आपदा से उबर भी नहीं पाए थे कि अब एक बार फिर जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों पर संकट गहराने लगा है। इधर, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऊँचे स्थानों पर जाने की अपील की थी। फिलहाल स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर टीम का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे नदी के समीप या निचले इलाकों में न रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

जहानाबाद के बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जहानाबाद बुनियाद केंद्र में  दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संबंधित अधिकारियों ने किया और दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जहां सामान्य व्यक्ति आपदा के समय अपने बचाव के कई विकल्प निकाल सकते हैं, वहीं दिव्यांगजनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांगजन समय पर सही कदम उठाकर सुरक्षित रह सकें।बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक अनु कुमारी ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों तक आपदा सुरक्षा का संदेश पहुँचाना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें। अनु कुमारी ने यह भी बताया कि दिव्यांगजन अलग-अलग प्रकार के होते हैं—कुछ शारीरिक रूप से, कुछ मानसिक रूप से, कुछ देखने-सुनने में असमर्थ होते हैं, तो कुछ चलने-फिरने में अक्षम। ऐसे में हर प्रकार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बुनियाद केंद्र निरंतर सहयोग करता है।धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी दिव्यांगजन को कोई समस्या हो तो वे सीधे बुनियाद केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ पर उन्हें आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण जैसे—श्रवण यंत्र, ट्राईसाइकिल और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के कर्मचारी विशाल कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने की आशंका, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जहानाबाद मौसम विभाग द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर फल्गु नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रशासन ने बताया कि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में उदेरास्थान बराज का गेट खोला जा सकता है, जिससे डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में जल प्रवाह अत्यधिक हो सकता है। इसके चलते फल्गु, भुतही और लोकाईन नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

प्रशासन ने जारी की सावधानियां:

  • नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें।
  • अनावश्यक रूप से नदी के समीप आवाजाही से बचें।
  • मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं।
  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करें।

जिला प्रशासन ने कहा कि "आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है" और यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सजग एवं प्रतिबद्ध है ताकि किसी भी संभावित आपदा से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, 14 सदस्यों को मिला पाँच लाख का ऋण
जहानाबाद। प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद की वार्षिक प्रतिनिधि आमसभा का आयोजन  एक निजी रेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष नीतू कुमारी ने की।

आमसभा का उद्घाटन अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड), प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सर्व सेवा समिति संस्था के अमित सर तथा समिति के बोर्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी भोला प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान किए गए कार्यों और आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी वर्षों की कार्ययोजना की जानकारी भी साझा की।

आमसभा के दौरान समिति द्वारा 14 सदस्यों को रोजगार सृजन हेतु पाँच लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसके अलावा, समिति के बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर समिति के एफ.डी.ई. संतोष कुमार, रुक्मिणी, संतोष, दीपक, चंद्रकांत, गायत्री देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जहानाबाद में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का जोरदार प्रदर्शन, 6 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी
जहानाबाद। बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका संघ (CITU से सम्बद्ध) की जिला शाखा के बैनर तले गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने डीएम ऑफिस गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाओं ने तख्तियां-बैनर लेकर नारेबाजी की और अपनी 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की।

संघ की जिलाध्यक्ष वीणा कुमारी ने कहा कि सेविकाएं लंबे समय से शोषण का शिकार हो रही हैं। उनकी प्रमुख मांगों में—

FRS की अनिवार्यता खत्म करना

मानदेय में बढ़ोतरी

समय पर वेतन भुगतान

कार्य से मनमाने तरीके से हटाने पर रोक

सुरक्षा की गारंटी
शामिल हैं।


सरकार को दी चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

कामों का बढ़ता बोझ

सेविकाओं ने नाराजगी जताई कि उन्हें आंगनवाड़ी कार्य के साथ-साथ चुनाव ड्यूटी, BLO का काम और MDM से जुड़े कार्य भी सौंपे जाते हैं। उनका कहना था—“इतना बोझ आखिर कैसे सहन करें।”

प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सेविका-सहायिकाएं मौजूद रहीं और सरकार से तुरंत मांगें पूरी करने की अपील की।
संस्कार भारती दक्षिण प्रान्त: जहानाबाद इकाई का गठन, डॉ. एस के सुनील बने अध्यक्ष

जहानाबाद। भारतीय कला, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत संगठन संस्कार भारती दक्षिण प्रान्त के तत्वावधान में 19 अगस्त 2025 को मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहानाबाद इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर प्रान्त महामंत्री संजय कुमार पोदार एवं मंत्री विकास कुमार मिश्र की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान घोषित पदाधिकारियों में—

  • अध्यक्ष: डॉ. एस के सुनील
  • उपाध्यक्ष: अमित कुणाल
  • महामंत्री: डॉ. मानसी सिंह
  • मंत्री: राणा वीरेंद्र सिंह एवं बरुण कुमार
  • कोषाध्यक्ष: रंगनाथ पाण्डेय
  • मंचीय कला: विवेक कुमार
  • लोक कला: सावित्री सुमन
  • कला धरोहर: अमित कुमार

इसके अतिरिक्त, संतोष कुमार एवं निरंजन कुमार प्रिंस को संरक्षक नियुक्त किया गया।

बैठक उपरांत संजय कुमार पोदार एवं विकास कुमार मिश्र ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की अपील की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एस के सुनील ने कहा कि वे इस पद की गरिमा का पूर्ण सम्मान करेंगे और संस्कार भारती को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पित रहेंगे। वहीं, महामंत्री डॉ. मानसी सिंह ने कहा कि उनकी सफलता तभी पूर्ण होगी जब जहानाबाद में संस्कार भारती का परचम लहराएगा।

जहानाबाद में संस्कार भारती की इकाई का गठन शहरवासियों के लिए गौरव का विषय बना है। स्थानीय नागरिकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह इकाई जिले में कला, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जहानाबाद में बेरोजगार युवाओं के बीच टूल किट और स्टडी किट का वितरण
जहानाबाद। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, जहानाबाद की ओर से बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्याम नगर स्थित जिला नियोजनालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित 23 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूल किट तथा वार्षिक पारिवारिक आय ₹3 लाख से कम वाले 31 अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी किट (पुस्तकें) निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। किट का वितरण उप निदेशक (नियोजन) पटना प्रमंडल, पटना और जिला नियोजन पदाधिकारी  आकृति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

युवाओं के लिए उपयोगी योजना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि टूल किट बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने में सहायक होगी, वहीं स्टडी किट से आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय की ओर से ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की कि वे कार्यालय में संपर्क कर आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठाएं।

जहानाबाद : फर्जी आईडी बनाकर पति ने किया अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत

जहानाबाद। जिले में वैवाहिक विवाद का मामला अब साइबर क्राइम तक पहुँच गया है। एक महिला ने अपने पति पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ितामहिला परवीन ने इस संबंध में जहानाबाद साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दहेज प्रताड़ना से साइबर अपराध तक
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी वर्ष 2019 में झारखंड के बोकारो जिले के चलकारी गांव निवासी मोहम्मद आविद जफर से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा और उनके एक बच्ची भी हुई। लेकिन कुछ समय बाद पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज पूरा न होने पर नाजिया को मारपीट और प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जिसके बाद वह अपने मायके खुतवन चक आकर रहने लगी। कई बार समझौते की कोशिशें विफल रहीं तो नाजिया ने वर्ष 2023 में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। आरोप है कि इसके बाद से पति मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। दबाव न मानने पर उसने नाजिया की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पति ने उसका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद पीड़िता को लगातार अजनबी कॉल आने लगे।
महिला ने की कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने अश्लील वीडियो की कॉपी समेत कई साक्ष्य साइबर थाने को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला परवीन ने पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल
यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और दांपत्य संबंधों में विश्वास टूटने की गंभीर तस्वीर पेश करता है। पति-पत्नी का निजी भरोसा जब ब्लैकमेल का हथियार बन जाए तो यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक स्थिति है।
फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक प्रतिक्रिया आना बाकी है। अब देखना है कि आरोपी पति के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।
अरिस्टो कंपनी के MD उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने तुलसीपुर गांव को गोद लिया, बोले— एक साल में गांव की तस्वीर बदल दूंगा
भागलपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और अरिस्टो कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। समाज सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने भागलपुर जिले के तुलसीपुर गांव को गोद लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस-जिस गांव को वे गोद लेते हैं, वहां एक साल के भीतर तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।

भोला बाबू ने ग्रामीणों से कहा कि आज आप इस गांव की तस्वीर लें और एक साल बाद फिर से तस्वीर लें, फर्क साफ दिखाई देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव में हर तरफ विकास की गूंज होगी—चाहे वह चापाकल हो, सोलर स्ट्रीट लाइट, गलियां हों या किसानों के लिए योजनाएं।

उन्होंने बताया कि तुलसीपुर में केले की खेती अधिक होती है, लेकिन इसकी उपज का सही उपयोग नहीं हो पाता। इसके समाधान के लिए वे कंपनी के CSR फंड से यहां केला फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना बना रहे हैं, ताकि केले से चिप्स और अन्य उत्पाद बनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके और स्थानीय युवाओं व महिलाओं को रोजगार मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने गांव में विवाह भवन, स्कूल, आईटीआई केंद्र और समुदाय भवन बनाने की घोषणा की। स्थानीय स्कूल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि शौचालय और शुद्ध पानी की सुविधा की भारी कमी है। इस पर उन्होंने तुरंत शौचालय निर्माण, आरओ वाटर सिस्टम, चापाकल और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच स्कूल बैग, किताबें-कॉपी, स्पोर्ट्स किट और क्रिकेट किट भी वितरित किए गए। छात्रों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया। भोला बाबू ने कहा कि यदि किसी भी स्कूल को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री की जरूरत हो तो वे सीधे उनकी CSR टीम से संपर्क कर सकते हैं।

गांव पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने भोला बाबू का भव्य स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। सभा में महिलाओं की बड़ी संख्या देखकर भोला बाबू ने विशेष खुशी जताई और कहा कि महिलाओं के लिए भी रोजगार योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

सभा को संबोधित करते हुए भोला बाबू ने कहा कि बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद बेचती हैं, लेकिन उनका CSR फंड बिहारवासियों के विकास में कम ही खर्च होता है। उन्होंने अपील की कि हर बड़ी कंपनी बिहार के छोटे-छोटे गांवों को गोद ले और वहां विकास कार्य करे। ऐसा होने पर बिहार की तस्वीर बदल जाएगी, बेरोजगारी खत्म होगी और बच्चों को अच्छी शिक्षा व खेल-कूद की सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि उनका खुद का प्रयास रहेगा कि अरिस्टो कंपनी के CSR फंड से बिहार के लोगों का विकास हो, किसानों की आय बढ़े और बच्चों को पढ़ाई व खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।