देवघर-उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में किया ध्वजारोहण।
देवघर:
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आप सभी जिलावासियों जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम देवघर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंच से हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिनके प्राणों की आहूति से हमें, आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को अग्रेजों से आजादी मिली। साथ ही, आज़ाद भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम उन महापुरूषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है।
आगे उन्होंने कहा कि बीते कई वर्ष देवघर जिला के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है। देवघर जिला प्रशासन, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसमें कई विभाग एवं उनकी योजनायें शामिल हैं, जैसे कि जन वितरण प्रणाली, शिक्षा का अधिकार, ग्रामीण विकास-मनरेगा आवास, जे0एस0एल0पी0एस0, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से जुड़ी योजनायें, समाज के कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनायें, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनायें, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेल-कूद, कृषि, पशुपालन एवं संबंद्ध प्रक्षेत्र की योजनाएँ, आधारभूत संचरनाएँ-भवन, पथ, डीएमएफटी, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता इत्यादि।
आगे उन्होंने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में हम सब मौजूद हैं, यह ज्ञान और तपस्या की भूमि है, और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 में लगभग 55 लाख काँवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए AI एवं मानव संसाधन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी गई एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं का सम्पूर्ण ध्यान रखते हुए आवश्यक नागरिक सुविधायें उपलब्ध करायी गई।
आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने और सतत विकास के लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं। हम अपने अतीत में किए गए गलतियों से सीख कर, वर्तमान में अच्छे उपायों एवं आदतों को अपने जीवन शैली एवं दिनचर्या में अपनायें, जिससे प्रकृति का संरक्षण एवं मानव सभ्यता का विकास हो सके।
इस तरह हमसब अपने-अपने प्रयासों से एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि शांति एवं एकता के माहौल में हम देवघर के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। उपलब्ध संसाधनों में हम बेहतर प्रयास कर अधिक से अधिक प्रगति कर सकें। साथ ही, देश और समाज को और बेहतर बना सकें, यही हमारा लक्ष्य है। इस तरह हमसब एक सच्चे देशभक्त एवं आदर्श नागरिक होने का परिचय दे सकेंगे। इसके लिए आप सभी जिलावासियों का बहुमूल्य योगदान अपेक्षित है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एक बार पुनः अपनी ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी देवघर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को प्रशस्ति देकर पुरस्कृत किया गया।
Aug 16 2025, 22:43