/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया। bablusah00004
देवघर- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया।
देवघर: आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 19 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  का पुण्यतिथि मनाया गया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्य माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया गौरी शंकर शर्मा अजय केसरी उमेश सिंह कार्यानंद सिंह अमित कुमार संजय वर्मा देवेंद्र कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवनी पर चर्चा की और कहा कि हम लोग भी उनके बताए रास्तों पर चलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवघर- जन्माष्टमी को लेकर बच्चे बच्चियों राधा कृष्ण की भेष में।
देवघर: जन्माष्टमी को लेकर देवघर में सभी जगह धूम मची हुई है स्कूल घर एनजीओ मंदिर सभी जगह लोग जन्माष्टमी को लेकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना पूजा आरती कर रहे हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चों में सजने का भी काफी क्रेज है। बताते चले की देवघर में जिधर जाइए छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में नजर आएंगे। बच्चे बच्चियों काफी उत्साह के साथ राधा और कृष्णा बनकर काफी एंजॉय करते हैं। बच्चे कृष्ण बनते हैं तो वहीं बच्चियों राधा की वेश में नजर आती है।
देवघर- के डिवाईन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस।
देवघर: के डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में बड़े ही धूमधाम वह हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यकम में बच्चे और शिक्षिकों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन किया गया तथा बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमें देशभक्ति गाने, नृत्य, भाषण इत्यादि शामिल किये गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुति का आनंद लिया और बच्चों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता किरण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बच्चे के.के.एन.स्टेडियम में परेड में भाग लेकर स्कूल को गौरवान्वित महसूस कराते रहें हैं। इस बार भी विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने विद्यार्थीयों की एक टुकड़ी के.के. एन . स्टेडियम व पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने गई है । प्राचार्या  ममता किरण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को पुनः पुष्ट करना चाहिए और देश के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर, हम अपने देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंनें कहा कि आज हमारा युवा वर्ग अगर अनुशासन, धैर्य, कर्तव्य निष्ठा , शिक्षा, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक, संयमशील और इन्सानियत को अपनाते हैं तो हमारा देश एक नई उंचाईयों को छू सकता है । ममता किरण ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं। सभी बच्चों व उपस्थित अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
देवघर- गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
देवघर: सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोकल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष तुलस्यान ने झंडोत्तोलन किया। स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्र गान गाया और एनसीसी के कैडेट्स का निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि जिस शिक्षा रूपी पौधा को गीता देवी ने लगाया था आज वह विशाल वटवृक्ष बनकर तैयार है और उसे प्राचार्य बलराम कुमार झा कुशलता पूर्वक पोषित कर रहे हैं। ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विद्यालय की प्रगति को देखकर बहुत खुशी हो रही है और आशा करता हूं कि विद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर चलता रहे। इस अवसर पर प्रमोद बाजला, संतोष तुलस्यान,अभिषेक तुलस्यान ,ज्योत्सना तुलस्यान,जूनियर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, अशोक सिंह, मनोज कुमार मंडल, नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।
देवघर- संदीपनी गुरुकुल में जन्माष्टमी की धूम।
देवघर: झौसागड़ी दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी तथा कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण-राधा का वेश धारण कर विद्यालय पधारे थे। कुछ बच्चे गोप गोपी का तथा सुदामा का वेश धारण कर पहुंचे थे। विद्यालय प्रशाल को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर कृष्ण लला की आकर्षक झांकी स्थापित की गई थी, जिसमें बाल गोपाल झूले पर विराजमान थे। छोटे-छोटे इधर-उधर घूमते गोप-गोपियों से विद्यालय परिसर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा गोकुलधाम ही जीवंत हो उठा हो। राधा-कृष्ण के अनेक प्रतिरूप वहाँ विचरण कर रहे हों। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस समारोह से हुई, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कविताएँ सुनाईं, भाषण दिए तथा जयकारे लगाए। इसके बाद जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ कृष्ण कथा के वाचन से हुआ, जिसे बच्चों ने बड़े मनोयोग से सुना। "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। छोटे-छोटे बच्चों ने ‘हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ को जोरशोर से अनेकों बार दोहराया.। सबसे पहले के.जी. कक्षा के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, उसके बाद नर्सरी, प्री-नर्सरी, तथा अंत में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों ने "ओ बांके बिहारी लाल ", "राधा राधा राधा बरसाने वाली राधा ”, "ओ रे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया" आदि गीतों पर नृत्य कर समा बांध दिया । उसके पश्चात सभी बच्चों ने छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल पर शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रसन्न हुए. अंतिम चरण में "आला रे आला गोविंदा आला" की धुन पर बच्चे ऊपर लटके मटके के चारों ओर गोल-गोल घूम कर नृत्य करते हुए मटकी का भेदन कर डाला। मटकी के फूटते ही चॉकलेट लूटने की होड़ ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया। सभी नृत्य प्रस्तुतियाँ नृत्य शिक्षिका रिया, अंजलि, मामूनी,सुमन के निर्देशन में वर्ग शिक्षिका निशि,बिंदु,मीनाक्षी, विशाखा,अनु,मेघा, रचना, अर्चना,वैष्णवी, प्रभा,आराध्या, विनीता, राजनंदनी के सहयोग से तैयार कराई गई थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य के. मूर्ति ने सभी शिक्षिकाओं एवं सहायकों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को सुंदर रूप में सजाकर भेजने के लिए धन्यवाद ।
देवघर-उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में किया ध्वजारोहण।
देवघर: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आप सभी जिलावासियों जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम देवघर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंच से हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिनके प्राणों की आहूति से हमें, आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को अग्रेजों से आजादी मिली। साथ ही, आज़ाद भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम उन महापुरूषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि बीते कई वर्ष देवघर जिला के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है। देवघर जिला प्रशासन, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसमें कई विभाग एवं उनकी योजनायें शामिल हैं, जैसे कि जन वितरण प्रणाली, शिक्षा का अधिकार, ग्रामीण विकास-मनरेगा आवास, जे0एस0एल0पी0एस0, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से जुड़ी योजनायें, समाज के कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनायें, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनायें, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेल-कूद, कृषि, पशुपालन एवं संबंद्ध प्रक्षेत्र की योजनाएँ, आधारभूत संचरनाएँ-भवन, पथ, डीएमएफटी, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता इत्यादि। आगे उन्होंने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में हम सब मौजूद हैं, यह ज्ञान और तपस्या की भूमि है, और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 में लगभग 55 लाख काँवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए AI एवं मानव संसाधन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी गई एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं का सम्पूर्ण ध्यान रखते हुए आवश्यक नागरिक सुविधायें उपलब्ध करायी गई। आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने और सतत विकास के लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं। हम अपने अतीत में किए गए गलतियों से सीख कर, वर्तमान में अच्छे उपायों एवं आदतों को अपने जीवन शैली एवं दिनचर्या में अपनायें, जिससे प्रकृति का संरक्षण एवं मानव सभ्यता का विकास हो सके। इस तरह हमसब अपने-अपने प्रयासों से एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि शांति एवं एकता के माहौल में हम देवघर के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। उपलब्ध संसाधनों में हम बेहतर प्रयास कर अधिक से अधिक प्रगति कर सकें। साथ ही, देश और समाज को और बेहतर बना सकें, यही हमारा लक्ष्य है। इस तरह हमसब एक सच्चे देशभक्त एवं आदर्श नागरिक होने का परिचय दे सकेंगे। इसके लिए आप सभी जिलावासियों का बहुमूल्य योगदान अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एक बार पुनः अपनी ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी देवघर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को प्रशस्ति देकर पुरस्कृत किया गया।
देवघर- के आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा।
देवघर: हुआ फिर से गौरवान्वित आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा। रामगढ़ जिला के चातर मांडू दुर्गा मंदिर स्तिथ पावर लिफ्टिंग इंडिया के नेतृत्व में दा जीम शेरा फिटनेस के द्वारा आयोजित रामगढ़ ओपन डिस्ट्रिक्ट पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 15 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया वही जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम बेंच प्रेस में भी आयुष संतोषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संतोषी अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं इस प्रतियोगिता में कुल 3 राज्यों से बिहार, बंगाल, झारखंड के करीब 100 पावर लिफ्टर ने भाग लिया, आयुष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों व समस्त जिला वासी को दिया, जीत के इस खुशी के मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने फोन पर बधाई दी, साथ ही पूरे जिला में खुशी का माहौल है इसी तरह अछे प्रदर्शन की कामना करते हैं
देवघर- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकल गई।
देवघर: 12 अगस्त 25 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा मंदिर में सरदार पंडा के हाथ से तिरंगा लेकर शिवलोक परिसर में सभी एकत्रित हुए। तिरंगा यात्रा शिवलोक परिसर से निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक पर समापन किया गया ।। सभी राष्ट्रभक्तों ने"वंदे मातरम्", "भारत माता की जय" और "भारत वीरों की जय" के नारे लगाए। सभी ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भ्रमण किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रमानी ने कहा कि देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को याद करते हुए आजादी का पर्व मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा राष्ट्र प्रेम का प्रदर्शन करने और देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए निकाली गई है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। इस यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश सर्वोपरि है, और इसके लिए हम सब एकजुट हैं। तिरंगे की छाया में हम संकल्प लेते हैं कि हम आतंकवाद का डटकर विरोध करेंगे और अपने वीर जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि हमारा तिरंगा उन शहीदों की याद दिलाता है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज हम सभी भारतीयों का यह दायित्व है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों, और देश की अखंडता, संप्रभुता व शांति को सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी की रही ।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रमानी, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय,भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे,जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,कन्हैया झा,संजीव जजवाड़े,नवल रॉय,रीता चौरसिया,जिला मंत्री विजया सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े,राकेश नरौने,नीतू देवी,नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े,विनीता पासवान,संजय गुप्ता,गुड्डू राय,प्रभाकर शांडिल्य,मनोज मिश्रा,विनय चन्द्रवंशी ,अमरजीत दुबे अंश देव राजपूत,निरंजन ठाकुर, सौरभ पाठक राहुल पाठक सरिता युवराज सिंह वर्मा उमा गुप्ता मंजूश्री सोनधारी झा ,जय मिश्रा,ममता कुमारी शारदा देवी रीता देवी गौरी देवी लीला देवी बबलू पासवान सोनी केशरी सुधा केशरी ज्योति विष्णु राउत राहुल चौधरी गौतम राय धनंजय तिवारी बलराम पोद्दार अमित कुमार सहित सकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । आशीष दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा देवघर
देवघर- के रिखिया प्रखंड मैं हर घर तिरंगा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यात्रा किया।
देवघर: में भारतीय जनता पार्टी रिखिया प्रखण्ड मै हर घर तिरंगा को लेकर एक विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली के माध्यम से निकल गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा के नेतृत्व में हुआ इस यात्रा में प्रखंड प्रभारी सचिन सुल्तानिया मुख्य रूप से उपस्थित थे इस यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भी अपने हाथों में तिरंगा को लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के गीत के साथ पूरा प्रखंड को देशभक्ति के रंग में रंग दिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया ने कहा पूरा देश हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर के छत पर हर घर में तिरंगा अवश्य लगे जिसे देशभक्ति का जुनून पैदा हो तिरंगा ही हमारी शान है तिरंगा ही हमारी पहचान है तिरंगा ही हमारी जान है भाजपा नेता पंकज सिंह भदोरिया ने कहा आज रिखिया प्रखंड में जो तिरंगा यात्रा निकाली है वह काफी हर्ष की बात है कितनी भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लेकर जिस प्रकार देशभक्ति का ज्योति जगाई वह काफी गर्व की बात है इस यात्रा में मुख्य रूप से शामिल प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा प्रभारी सचिन सुल्तानिया भाजपा नेता पंकज सिंह भदोरिया रूपा केसरी अमर पासवान अविनाश कुमार अरुण मंडल राजेश मंडल सनोज यादव लक्ष्मी देवी शर्मिला कुमारी मंजू देवी प्रियंका कुमारी लखिया देवी उर्मिला देवी विनोद अमर पासवान किशोर नाथ झा दीपू मेहता अरुण मंडल राजेश यादव महानंदा ठाकुर अरुण मंडल राजेश यादव कृष्ण मंडल , ,लक्ष्मी देवी, शर्मिला कुमारी, मंजू देवी, प्रियंका कुमारी, लखिया देवी, उर्मिला देवी, ,विनोद राव, अमर पासवान, किशन यादव कमल यादव दिलीप यादव हनुमान रामानी किशोर नाथ झा, दीपू महता, महानंदा ठाकुर, अरुण मंडल, राजेश यादव, किशन यादव, मुकेश यादव, हनुमान रामानी, दिलीप रामानी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर-उपायुक्त ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग का किया निरीक्षण।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सहायक आचार्य (6-8 वर्ग) पद के लिए चल रहे काउंसलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए गए मानदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि सफल घोषित और अनुशंसित कुल 94 अभ्यर्थियों की 11 और 12 अगस्त 2025 को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियों की जांच की जा रही है। ये दस्तावेज दो अलग-अलग फोल्डरों में क्रमवार जमा किये जा रहे हैं। जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है, तो मौके पर ही सुधार का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों पर आधारित होगा। इसके अतिरिक्त दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें संबंधित विद्यालयों में नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संचालित की जा रही है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शिक्षा विभाग और चयन आयोग समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है, ताकि जिले के सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द पूरी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी  बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।