मेडिकल कॉलेज की जमीन की अनापत्ति का श्रेय लेने से बाज आए नेता : प्रमोद सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट धीरेन्द्र पाण्डेय
औरंगाबाद विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने देव के पाताल गंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए धार्मिक न्यास पर्षद की अनापत्ति पर श्रेय लेने की होड़ पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होने किसी का नाम लिए बिना कहा कि एक नेता बिना असली काम किए केवल अपनी झूठी लोकप्रियता चमकाने में लगे है। वें दावा कर रहे है कि उन्होने मुख्यमंत्री से मिलकर यह बड़ा काम कराया है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।ऐसे नेता केवल अपना नाम चमकाने और जनता से झूठी वाहवाही पाने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र के लोग यह जान लें कि असली मेहनत और कार्य केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार ने की है, क्योंकि कोई भी सेक्यूलर सरकार ऐसा कार्य करने में सक्षम नहीं होती। एलजेपीआर नेता ने कहा कि झूठी लोकप्रियता से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि सच्चाई और काम से ही जनता का दिल जीता जा सकता है। फेसबुक पर केवल पोस्ट कर काम पूरा नहीं हो जाता। असली मेहनत और समर्पण तो केंद्र में बैठी एनडीए सरकार ने दिखाई है। उन्होने कहा कि हमारा मकसद केवल अपने क्षेत्र का सच्चा विकास करना है, न कि किसी की खोखली छवि चमकाना। एलजेपीआर नेता ने कहा कि उनकी धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन से टेलीफोन पर बातचीत हुई है। उन्होंने हमें बताया कि पर्षद द्वारा देव के पाताल गंगा मठ की जमीन का एनओसी स्वीकृत कर दिया गया है, जो मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनिवार्य था। कहा कि इस काम में केंद्र में बैठी एनडीए सरकार का भी अहम योगदान है, जो सनातन धर्म और हमारी भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी है। एनडीए की सरकार हमेशा सनातन धर्म का सम्मान करती है और जहां भी धर्म से जुड़ी बातें आती हैं, हमारी सरकार निर्भीक होकर विकास के रास्ते खोलती है, जिससे काम में कोई बाधा नहीं आती। इस महत्ती कार्य के लिए हम उन्हें इस बड़ी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हैं। कहा कि
रणवीर नंदन से हमारा पुराना रिश्ता है। वे भाजपा के पूर्व एमएलसी और औरंगाबाद के पूर्व चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं। उनका कहना है कि देव से हमारा गहरा लगाव है। औरंगाबाद का हृदय स्थल देव है, इसलिए मेडिकल कॉलेज वहीं बनना चाहिए। उन्होने उन्हे बताया कि
तात्कालिक समिति की बैठक में एनओसी मिल गई है और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें। केंद्र में बैठी एनडीए सरकार एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन जी को इस सराहनीय कार्य के लिए एक बार फिर से हम हार्दिक बधाई और धन्यवाद देते है।
Aug 16 2025, 18:26