देवघर- के मोहनपुर स्थित चुल्हिया मैं राजद जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव ने दिव्यांग बच्चों के साथ बनाया रक्षाबंधन।
देवघर:
के मोहनपुर स्थित चुल्हिया में आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्पष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय, चुल्हिया, प्रखंड मोहनपुर, जिला देवघर में, विगत सात वर्षों से रक्षाबंधन राजद जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाते आ रहे हैं।
इस बार भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस आठवें वर्ष में भी राजद जिला सचिव पुरूषोतम यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के युवा साथियों ने हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। इस दौरान बच्चों को राखी बांधी गई, मिठाई, कॉपी और कलम वितरित किए गए।
इस अवसर पर राजद जिला सचिव पुरूषोतम यादव, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, अनिल मुर्मू, विरु यादव, सिकंदर राव, प्रताप यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, विद्या मलाकार, सोनू कुमार, ऋषिदेव यादव, राजकिशोर यादव, मिथलेश यादव, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।
Aug 09 2025, 22:32