जहानाबाद को मिला पल्मोनरी रोगियों के लिए समर्पित क्लीनिक, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर
डॉ. आकाश भारद्वाज करेंगे फेफड़ों और छाती संबंधी बीमारियों का इलाज, एमएलसी अनिल शर्मा ने किया उद्घाटन
जहानाबाद,फेफड़े और छाती से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जहानाबाद में अब एक समर्पित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है। काको रोड स्थित मगध हॉस्पिटल में पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश भारद्वाज ने अपना क्लीनिक आरंभ किया है, जो जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।
सोमवार को इस क्लीनिक का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य (MLC) अनिल शर्मा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय स्तर पर मिलेगी राहत
इस अवसर पर एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा,
"यह क्लीनिक न सिर्फ जहानाबाद, बल्कि आस-पास के जिलों के मरीजों के लिए भी एक वरदान साबित होगा। अब फेफड़े और सांस संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पटना जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।"आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलाज
डॉ. आकाश भारद्वाज ने बताया कि इस क्लीनिक में टीबी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों के संक्रमण, एलर्जी, और पोस्ट-कोविड जटिलताओं का इलाज आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ उपकरणों के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गांव और शहर दोनों के आम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की सराहना
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले में पल्मोनरी चिकित्सा सेवाओं की काफी समय से कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब यह क्लीनिक दूर करेगा। यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
मगध हॉस्पिटल में शुरू हुए इस क्लीनिक से जहानाबाद अब पल्मोनरी रोगों के इलाज के मामले में आत्मनिर्भर बनता दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इसे जिले के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक वरदान बताते हुए डॉ. आकाश भारद्वाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल एक आधुनिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत है, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के लोगों को विशेषज्ञ सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।
Aug 05 2025, 23:03