/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद को मिला पल्मोनरी रोगियों के लिए समर्पित क्लीनिक, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर Barunkumar
जहानाबाद को मिला पल्मोनरी रोगियों के लिए समर्पित क्लीनिक, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

डॉ. आकाश भारद्वाज करेंगे फेफड़ों और छाती संबंधी बीमारियों का इलाज, एमएलसी अनिल शर्मा ने किया उद्घाटन

जहानाबाद,फेफड़े और छाती से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जहानाबाद में अब एक समर्पित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है। काको रोड स्थित मगध हॉस्पिटल में पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश भारद्वाज ने अपना क्लीनिक आरंभ किया है, जो जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।

सोमवार को इस क्लीनिक का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य (MLC) अनिल शर्मा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

स्थानीय स्तर पर मिलेगी राहत
इस अवसर पर एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा,
"यह क्लीनिक न सिर्फ जहानाबाद, बल्कि आस-पास के जिलों के मरीजों के लिए भी एक वरदान साबित होगा। अब फेफड़े और सांस संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पटना जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।"

आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलाज
डॉ. आकाश भारद्वाज ने बताया कि इस क्लीनिक में टीबी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों के संक्रमण, एलर्जी, और पोस्ट-कोविड जटिलताओं का इलाज आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ उपकरणों के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गांव और शहर दोनों के आम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।

जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की सराहना
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले में पल्मोनरी चिकित्सा सेवाओं की काफी समय से कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब यह क्लीनिक दूर करेगा। यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
मगध हॉस्पिटल में शुरू हुए इस क्लीनिक से जहानाबाद अब पल्मोनरी रोगों के इलाज के मामले में आत्मनिर्भर बनता दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इसे जिले के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक वरदान बताते हुए डॉ. आकाश भारद्वाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल एक आधुनिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत है, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के लोगों को विशेषज्ञ सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।

जहानाबाद प्रो. डॉ. अशोक की पहल: महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर और युवाओं की शिक्षा पर विशेष जोर

प्रेस वार्ता में सामाजिक व शैक्षिक मुद्दों पर रखे विचार, स्वास्थ्य और शिक्षा को बताया प्राथमिकता

जहानाबाद, शिक्षाविद प्रो. डॉ. अशोक ने अपने निजी सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभ  महिलाओं का स्वास्थ्य और युवाओं की शिक्षा  पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध होंगी।

महिला स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता
प्रो. अशोक ने कहा, आज भी समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य की उपेक्षा की जा रही है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में। यह स्थिति चिंताजनक है और इसे लेकर सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।" उन्होंने बताया कि प्रस्तावित शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य सहयोग, और स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है।

युवाओं की शिक्षा पर विशेष फोकस
प्रो. अशोक ने युवाओं की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा, आज के समय में युवाओं को केवल डिग्री नहीं, बल्कि रोजगारोन्मुख और नवाचार आधारित शिक्षा की आवश्यकता है।" उन्होंने शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया कि वे व्यावसायिक प्रशिक्षण, तकनीकी दक्षता, और रचनात्मक सोच को बढ़ावा दें, ताकि छात्र जीवन के बाद रोजगार के लिए सक्षम बन सकें।

जनहित में आगे बढ़ने की तैयारी
इस अवसर पर कई शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. अशोक ने बताया कि आने वाले समय में वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखकर कई और योजनाएं शुरू करेंगे, जिनकी रूपरेखा शीघ्र ही साझा की जाएगी।प्रो. डॉ. अशोक की यह पहल जिले में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

जहानाबाद: बचपन प्ले स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जहानाबाद एसबीआई लाइफ के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा रचनात्मकता का रंग


जहानाबाद, स्थानीय बचपन प्ले स्कूल, पूर्वी गांधी मैदान, जहानाबाद में आज एक उत्साहजनक माहौल के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश की प्रतिष्ठित और विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई लाइफ के सहयोग से विगत 26 जुलाई 2025 को आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन सृजन दिवस के अवसर पर किया गया, जिससे बच्चों में एक रचनात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ। पुरस्कार पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में शामिल छोटे-छोटे बच्चों की मुस्कान और जोश ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। विजेताओं की सूची (श्रेणीवार): क्लास पी.जी: 1 अरनव बाबू 2धृति धारी 3तविशी सिन्हा क्लास नर्सरी: 1आव्या कुमारी 2अनिमेष राज 3 देवांश चौरसिया क्लास एल.के.जी: 1अनांशी शर्मा 2 शशांक कुमार 3अपर्णा क्लास यू.के.जी: 1 अहाना गुप्ता 2कियारा सिंह 3आरव प्रियदर्शी निदेशक का दृष्टिकोण: "सराहे जाने की भूख सबसे गहरी होती है" विद्यालय के निदेशक श्री अरुण प्रवाल ने इस अवसर पर बच्चों की भावनाओं और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा: "हर इंसान में तीन तरह की भूख होती है – और उनमें सबसे गहरी होती है 'सराहे जाने की भूख'। जब कोई सच्ची प्रशंसा करता है, तो वह व्यक्ति अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में निखरकर सामने आता है। आज इन नन्हे विजेताओं ने जिस आत्मीयता से सम्मान महसूस किया, वह उनकी आँखों से झलक रहा था।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविकास और आत्मबल को मज़बूत करते हैं और भविष्य में उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। सफल आयोजन के पीछे सामूहिक प्रयास विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए एसबीआई लाइफ के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। "बच्चों का उत्साह, अभिभावकों का समर्थन और शिक्षकों की मेहनत ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।" – ऐसा कहना था आयोजकों का। --- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और अभिव्यक्ति की क्षमता का भी विकास होता है। बचपन प्ले स्कूल को सलाम – जहां हर रंग बनता है प्रेरणा का प्रतीक!,
जहानाबाद में शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस महा रैली को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तैयारी बैठक संपन्न
2 अगस्त को हुई बैठक में जिले व प्रदेश के सैकड़ों पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा

जहानाबाद, आगामी 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस सह शिक्षक दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महा रैली की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने आज जहानाबाद जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान महा रैली की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना, जनसंपर्क अभियान, और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख नेताओं की मौजूदगी और संबोधन

बैठक में कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा, प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह, तथा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम सहित कई वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने रैली की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और इसे जन आंदोलन का रूप देने पर बल दिया। 1000 कार्यकर्ता होंगे शामिल” — पिंटू कुशवाहा

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने कहा:"राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं। चाहे शिक्षा सुधार हो या कॉलेजियम सिस्टम का विरोध, उन्होंने सदैव निर्भीकता से जन आंदोलन का नेतृत्व किया है। हमारी पार्टी का लक्ष्य आम जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है।"

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जहानाबाद जिले से करीब 1000 कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे और इसे ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र प्रसाद सिंह, कौशल शर्मा, राम प्रवेश प्रसाद, संजीव कुमार, सरवन कुमार, श्रीमती रीता कुशवाहा, जय प्रकाश नारायण, रामप्रवेश महतो, अजय कुमार, हृदय पासवान, शिशु वर्मा, बूंदी ठाकुर, केदारनाथ वर्मा, उदय कुमार, नवलेश कुमार समेत जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।

यह तैयारी बैठक स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा आगामी 5 सितंबर की महा रैली को लेकर पूरी तरह सक्रिय और संगठित है। यह आयोजन न केवल शहीद जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि संवैधानिक अधिकारों की पुनर्स्थापना और सामाजिक न्याय के लिए एक सशक्त जनचेतना का मंच भी बनेगा।

जेठीयारा गांव में स्वतंत्रता सेनानी डॉ. रामप्यारे सिंह की प्रतिमा का अनावरण राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया अनावरण,
150 जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण

जहानाबाद रतनी फरिदपुर, रतनी फरिदपुर प्रखंड के जेठीयारा गांव में एक गौरवपूर्ण और भावनात्मक आयोजन में महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक एवं शिक्षाविद् प्रो. डॉ. रामप्यारे सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस प्रतिमा की स्थापना डॉ. सिंह के पौत्र एवं जदयू के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार द्वारा कराई गई। अनावरण का कार्य राजद के कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। विधायक वर्मा ने कार्यक्रम में डॉ. रामप्यारे सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनकी ईमानदारी, विचारधारा और जीवनशैली आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है। मैं स्वयं 40 वर्ष पूर्व उनके गांव में आकर कई दिन तक रुका था, इस गांव से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है।” कंबल वितरण ने जोड़ा सेवा का मानवीय पक्ष कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार को निभाते हुए लगभग 150 जरूरतमंद, वृद्ध, दिव्यांग और बेसहारा लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस कार्य ने आयोजन को सामाजिक सेवा के प्रतीक के रूप में और अधिक विशेष बना दिया। प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन में कई राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र की हस्तियाँ शामिल हुईं, जिनमें प्रमुख हैं: जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील (जदयू, जहानाबाद) डॉ. सिंह के पुत्र प्रो. मंडल जी 20 सूत्री करपी प्रखंड सदस्य शारदानंद सिंह जदयू नेता जितेंद्र पटेल पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार पूर्व मुखिया चंदन कुमार समाजसेवी ओमप्रकाश गणमान्य ग्रामीणजन बसंत सिंह, मुकेश कुमार सिंह, गंगा प्रसाद सिंह किंजर विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र प्रसाद सिंह एवं रामेश्वर प्रसाद ओझा समारोह की व्यवस्थाएं और नेतृत्व कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन महापुरुष को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में सेवा, एकजुटता और जागरूकता का संदेश देने वाला स्मरणीय कार्यक्रम बनकर उभरा।
बचपन’ प्ले स्कूल में एसबीआई लाइफ के सहयोग से ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

नन्हे हाथों ने उकेरी कल्पनाओं की उड़ान, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र

जहानाबाद पूर्वी गांधी मैदान स्थित ‘बचपन प्ले स्कूल’ में  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सौजन्य से एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा। यह आयोजन नन्हे प्रतिभागियों के रचनात्मक विकास, आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।

इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। हर कक्षा से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों — प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एसबीआई लाइफ की ओर से मेडल और उपहार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देने की घोषणा भी की गई।

रचनात्मकता की दिशा में एक सार्थक पहल

विद्यालय के निदेशक श्री अरुण प्रवाल ने इस पहल को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा “आज की दुनिया में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। हमें अपने बच्चों को रचनात्मक सोच, आत्म-अभिव्यक्ति और प्रतिस्पर्धा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देना होगा। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास भरती हैं और उन्हें खुद को बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करती हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को बचपन से ही किसी भी प्रतियोगिता से पहले आने वाले डर को मात देना सिखाना, आगे चलकर उन्हें हर क्षेत्र में सफलता दिला सकता है।

संयुक्त प्रयास बना सफलता की कुंजी

इस आयोजन को सफल बनाने में एसबीआई लाइफ के पदाधिकारी, विद्यालय की शिक्षिकाएं, और मीडिया प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी बच्चों को हार्दिक बधाई और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि बच्चों के अंदर छिपे कलाकार को पहचानने और उसे मंच देने का एक सुंदर अवसर भी साबित हुआ।

हंसराज कॉलेज का 78वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न, संस्कृति मंत्री ने डीएवी परंपरा को बताया वैदिक मूल्यों का प्रतीक

नई दिल्ली  दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में  78वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में हुआ, जिसमें शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए मुख्य अतिथि

समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि “हंसराज कॉलेज और डीएवी संस्थाएं भारत की वैदिक परंपरा की सतत साधना और सांस्कृतिक गरिमा की प्रतीक हैं। इन संस्थानों ने शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के गौरवपूर्ण अतीत को दबाने का षड्यंत्र हुआ, और इस दिशा में अकादमिक क्षेत्र के लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे देश की सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करें।

देश प्रेम की भावना को संस्थानों में जगाने की आवश्यकता: कुलपति

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि “शिक्षा संस्थानों में देश प्रेम की भावना की प्रतिष्ठा आवश्यक है। वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद और राम प्रसाद बिस्मिल जैसे महापुरुषों को हम सबको स्मरण कर कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।” उन्होंने जोर दिया कि हंसराज कॉलेज जैसे संस्थान इस दिशा में नेतृत्व करें।

संवाद और स्वाध्याय की महत्ता पर बल

पूर्व छात्र, लेखक एवं क्रिकेट कमेंटेटर नीलेश कुलकर्णी ने अपने संबोधन में संवाद, स्वाध्याय और पुस्तक संस्कृति को आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि हंसराज कॉलेज अपनी अकादमिक विशिष्टताओं और वैचारिक विरासत के लिए हमेशा जाना गया है।

संस्कृति और शिक्षा के संबंध को रेखांकित किया गया

डीएवी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं जेएनयू के पूर्व कुलपति प्रो. एस. के. सोपोरी ने कहा कि “संस्कृति और शिक्षा आपस में गहराई से जुड़े हैं। हंसराज कॉलेज इस संस्कृति-बोध का उत्तम उदाहरण है।”

प्राचार्या ने रेखांकित की कॉलेज की वैदिक निष्ठा

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कहा कि “हंसराज कॉलेज भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक मूल्यों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह संस्थान विकसित भारत संकल्प में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।”

सम्मान, मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका डॉ. शैलू सिंह ने प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन सुश्री माधवी मोनी और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभांशु ओझा ने किया।

दिवंगत चालक उमेश चंद्र राय के परिवार को ₹2.10 लाख की सहायता, 112 चालक संघ ने उठाई सेवा शर्तों में सुधार की मांग


जहानाबाद, पिंजौर 112 चालक संघ के बैनर तले पिंजौर में  आयोजित एक भावुक कार्यक्रम में दिवंगत चालक उमेश चंद्र राय के परिजनों को ₹2,10,000 की आर्थिक सहायता दी गई। यह सहयोग राशि संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार द्वारा उनके परिजनों को सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि उमेश चंद्र राय, जो कि 112 इमरजेंसी सेवा में कार्यरत थे, हाल ही में ड्यूटी के दौरान एक रेल दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी।

राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप

कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष चंदन कुमार ने राज्य सरकार पर 112 सेवा में कार्यरत चालकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, “हम सभी चालक भूतपूर्व सैनिक हैं और वर्षों तक देश की सेवा की है। अब सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा बनने के बावजूद, हमें वेतन और सुविधाओं में समानता नहीं दी जा रही है।”

उन्होंने कहा कि 112 सेवा में चालक केवल वाहन चलाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को समय पर पहुंचाने में उनकी भूमिका बेहद निर्णायक होती है।

मांगें रखीं

चालक संघ ने सरकार से प्रमुख तीन मांगें रखीं:

अनुबंधित चालकों को स्थायीत्व प्रदान किया जाए

समान कार्य के लिए समान वेतन लागू हो

सेवा शर्तों में तात्कालिक सुधार किया जाए


चंदन कुमार ने सरकार से 112 सेवाओं को सुचारु बनाए रखने वाले चालकों की भूमिका को गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्रद्धांजलि व अपील

कार्यक्रम में उपस्थित सभी चालक सदस्यों ने दिवंगत उमेश चंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई। साथ ही संघ ने इस प्रकार की घटनाओं में सरकार से मानवीय एवं संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।

जनता दरबार: जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने सुनी आमजन की समस्याएं


अधिकारियों को दिए समयबद्ध समाधान के निर्देश

जहानाबाद,जिला समाहरणालय परिसर में  जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

इस दौरान कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व संबंधी समस्याएं और प्रशासनिक कार्यवाही से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं।

जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश

प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा, "जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।"

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

जनता दरबार में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ उप समाहर्ता सुश्री होम इरफान एवं नेहा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और मौके पर ही संबंधित मामलों पर कार्रवाई शुरू की गई।

उद्देश्य: जनता से सीधा संवाद

इस पहल का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को पाटना, साथ ही समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि "जनता दरबार संवाद और समाधान का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे लोगों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ता है।"

एस.एन. सिन्हा कॉलेज में शिक्षक पर हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर जताया गया आक्रोश

शिक्षक व कर्मचारियों ने कुलपति को भेजा स्मारपत्र, आर्थिक सहायता जुटाने का लिया निर्णय

जहानाबाद, एस.एन. सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में  महाविद्यालय शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में के.एल.एस. कॉलेज, नवादा के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. शिवचंद्र कुमार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया और घटना पर रोष व्यक्त किया गया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले कॉलेज गेट के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. कुमार पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुलपति को सौंपा गया स्मारपत्र

घटना के विरोध में शिक्षक और कर्मचारियों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार को एक संयुक्त स्मारपत्र भेजा, जिसमें हमलावरों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही पीड़ित शिक्षक को समुचित चिकित्सीय सहायता देने की अपील की गई है।

संघ के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा की

शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अख्तर रोमानी और सचिव डॉ. एन.पी. सिंह ने कहा कि यह घटना शिक्षा जगत और शिक्षकों की गरिमा पर हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने घोषणा की कि संघ द्वारा सहयोग राशि एकत्र कर पीड़ित शिक्षक को आर्थिक मदद दी जाएगी।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने घटना को “अत्यंत निंदनीय” बताया और मांग की कि विश्वविद्यालय कोष से विशेष सहायता प्रदान की जाए।

प्राचार्य का आश्वासन

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए पीड़ित शिक्षक के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में अराजक तत्वों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और शिक्षा का वातावरण सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।