जहानाबाद में दर्दनाक हादसा: संगम घाट पर डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया
![]()
स्थानीय लोगों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना, परिजनों में मचा कोहराम
जहानाबाद, बिहार के जहानाबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी संगम घाट पर नदी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची स्वाति कुमारी की मौत हो गई। साथ में मौजूद दो अन्य बच्चों को स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर मोहल्ले की रहने वाली स्वाति कुमारी अपने दो दोस्तों के साथ घाट के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे फिसलकर नदी में गिर पड़े। बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही आस-पास मौजूद लोग बिना देर किए नदी में कूद गए और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लेकिन स्वाति गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से निकाला गया। घटना की खबर मिलते ही स्वाति के घर में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुरक्षा के नाम पर शून्य है व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि संगम घाट पर इससे पहले भी कई बार डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। बरसात के समय नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, बावजूद इसके घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है। बच्चों के अभिभावक भी उन्हें बिना निगरानी के घाट के पास खेलने के लिए छोड़ देते हैं, जो इस तरह की घटनाओं को जन्म देता है।
प्रशासन से उठी सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने मांग की है कि:
- संगम घाट पर सुरक्षा घेरा लगाया जाए
- बच्चों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए
- स्थायी रूप से प्रशिक्षित लाइफगार्ड की तैनाती हो
- चेतावनी बोर्ड और निगरानी तंत्र विकसित किया जाए
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए होते तो स्वाति की जान बचाई जा सकती थी।
Jul 25 2025, 18:46