साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का किया आयोजन
![]()
मीरजापुर। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर द्वारा शुक्रवार को 15 दिवसीय जन-जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगत साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोक थाम के लिये थाना क्षेत्र संतनगर के श्रीमहावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज पटेहरा कला सन्तनगर जनपद मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के लगभग 560 विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी। जैसे साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व यूपीआई, वॉलेट, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें, से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया। इस मौके पर श्रीमहावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज पटेहरा कला सन्तनगर के प्रबन्धक डा0 संजय सिंह, प्रधानाचार्य भोलानाथ यादव कॉलेज प्रांगण में उपस्थित काफी छात्र/छात्राएं व अध्यापकगण मौजूद रहें ।
साइबर जागरुकता कार्यक्रम करने वाले टीम के प्र0 नि0 रामअधार यादव, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व उ0नि0 अरविन्द यादव मौजूद रहें।
Jul 25 2025, 17:21