/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz s:s
मकर संक्रांति उपरांत सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया!नगरा:मकर संक्रांति के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगरा की ओर से सामाजिक समरसता, समन्वय एवं सामंजस्य के उद्देश्य से खिचड़ी सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को स्थानीय पाण्डेय मैरेज हाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृपाशंकर बरनवाल जी ने की। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अम्बेश जी ने समसामयिक विषयों पर ओजपूर्ण एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने मकर संक्रांति के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड संघचालक  बजरंग बली सिंह,  प्रेम प्रकाश , बबलू सागर, आलोक शुक्ला,  अंकित सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति, अरविंद नारायण सिंह, निर्भय प्रकाश, कृष्ण वर्मा, राजू चौहान, राजू सिंह चंदेल, धर्मराज सिंह विक्की, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, समरजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, क्रांति यादव, संतोष पांडे सुधीर पासवान, गुड्डू पांडे, दीपक मद्धेशिया, कंचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे के साथ सहभोज कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
Swarnakamal Jewellers Announces Grand “Vivah Swarna Utsav 2026” During Press Meet

Agartala, Tripura | 20 January 2026:

Swarnakamal Jewellers, Tripura’s most trusted and renowned jewellery brand, officially announced the launch of its grand wedding festival “Vivah Swarna Utsav 2026” at a press meet held at the Agartala Press Club on Tuesday. The festival commenced from 19th January 2026 and will continue throughout the entire wedding season.

Addressing the media, Mr. Gopal Chandra Nag, Founder & Chairperson of Swarnakamal Jewellers, extended his heartfelt New Year greetings to the people of Tripura and conveyed his best wishes through the media. He emphasized Swarnakamal Jewellers’ continued commitment to purity, trust, and celebrating life’s most cherished moments with its customers.

He said that weddings symbolize new beginnings, and Vivah Swarna Utsav is Swarnakamal’s way of being a meaningful part of every family’s celebrations.

Also present at the event was Adong Jamatia, the Male Face of Swarnakamal Jewellers, who greeted the people of Tripura and shared how his collaboration with Swarnakamal Jewellers has brought significant visibility and recognition to his career. He expressed pride in being associated with a brand that stands for heritage, trust, and excellence.

Mr. Sourav Paul, Proprietor of Udayan Travels, the official travel partner for Vivah Swarna Utsav 2026, thanked Swarnakamal Jewellers for the association. He assured that the Couple Trip to Vietnam and two Family Trips to Kashmir, to be won by lucky winners, will be meticulously planned and truly memorable experiences for the winners.

During the briefing, Mr. Surojit Chakraborty, Brand Manager of Swarnakamal Jewellers, detailed the exciting offerings and benefits available during Vivah Swarna Utsav 2026, which include:

Festival Offers & Highlights

• Wedding Jackpot: Purchase Wedding Jewellery & Win a Couple Trip to Vietnam

• Lucky Draw: Win 2 Family Trips to Kashmir

• Up to 25% OFF on Making Charges of Gold Jewellery

• 100% OFF on Making Charges of Diamond Jewellery

• Purchase Diamond Jewellery & Win 5 Pairs of Diamond Earrings

• Assured Gifts on Purchase

• Get Complete Value on Exchange of Hallmarked Old Gold

The festival aims to make wedding jewellery shopping rewarding, luxurious, and memorable for couples and families alike.

Vivah Swarna Utsav 2026 is now live at all Swarnakamal Jewellers showrooms across Tripura, including Agartala, Udaipur, and Dharmanagar.

About Swarnakamal Jewellers

Swarnakamal Jewellers is one of Tripura’s most respected jewellery brands, known for hallmarked purity, certified diamonds, exquisite craftsmanship, and decades of customer trust. The brand continues to redefine wedding jewellery experiences with innovation and integrity.

नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा की मां की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
जहानाबाद।समाज में अब धीरे-धीरे एक नई सोच और सकारात्मक परंपरा विकसित हो रही है, जहां लोग जन्मदिन या पुण्यतिथि जैसे अवसरों को केवल औपचारिक रूप से मनाने के बजाय जरूरतमंदों की मदद कर सार्थक बना रहे हैं। इसी भावना के तहत नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने अपनी मां स्वर्गीय चिंता देवी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम जहानाबाद जिले के नोनही पंचायत में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने संजय शर्मा एवं नव निर्माण संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनार्दन शर्मा, नोनही पंचायत के मुखिया मिथलेश यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य रविकांत शर्मा, रंजय शर्मा, केशरी नंदन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मां किसी की भी हो, उसके न रहने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए तथा समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया है और यह सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
*पल्सर सवार युवक की मौत,सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में हुई। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शिव पल्टन का पुरवा सेउर चमुरखा निवासी सुमित यादव (25 वर्ष) पुत्र जोखू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, सेउर चमुरखा निवासी जिगर (22 वर्ष) पुत्र जुबेर और कैफ (25 वर्ष) पुत्र आफात, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने सुमित यादव को मृत घोषित कर दिया। जिगर और कैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सुनी फरियाद।अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।सुनवाई के दौरान पार्षदो द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।जन सुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की साफ-सफाई तथा जाम नालियो की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण का निर्देश दिए।जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगणे के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओ पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार रॉय मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी महाप्रबन्धक गौरव कुमार नगर व्यवस्था अधिकारी मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पशु कल्याण विभाग जलकल विभाग सहित समस्त जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने मॉगा सहयोग

नजूल भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास प्राधिकरण द्वारा रॉयल होटल नवाब यूसुफ रोड के बगल बने नजूल भूमि अवैध अतिक्रण पर नगर निगम के सहयोग से सम्पूर्ण दुकानो को ध्वस्त कर दिया गया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही इन अवैध दुकानों को स्वतः हटाये जाने का नोटिस दिया गया था। इसके उपरान्त भी इन दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम से सहयोग मॉगा था जिसके क्रम में आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय एवं अतिक्रमण दस्ता के साथ अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में पुनःअतिक्रमण न किये जाने हेतु सूचना दे दी गयी।उक्त अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अतिक्रण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावां प्रयागराज विकास प्राधिकारण अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

भाजपा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नवीन यमुनापार भाजपाईयो में हर्ष

जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने दी बधाई कार्यकर्ताओं में उत्साह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने पर भाजपा प्रयागराज यमुनापार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा देश की सेवा के संकल्प को नई ऊर्जा मिलेगी।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि नितिन नवीन एक कर्मठ संगठननिष्ठ और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता हैं।उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा और संगठनात्मक मजबूती के साथ भाजपा नई ऊंचाइयो को छुएगी।पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि नितिन नवीन का निर्विरोध चयन उनके कुशल नेतृत्व और संगठन में विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी राष्ट्र निर्माण के कार्यों को और अधिक गति देगी।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान सुभाष सिंह पटेल सुधाकर पाण्डेय अरून सिंह पप्पू सविता मिश्रा कुशल जैन आनन्द तिवारी मिथिलेश पांडेय डाँ.देवी सिंह, प्रदीप पांडेय अजय सिंह आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस।

नगर मजिस्टेट ने बैठक कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने संगम सभागार में सम्बंधित अधिकारियो की उपस्थिति में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियो के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।नगर मजिस्टेट ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयो प्रतिष्ठानो में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो महापुरूषो के प्रतिमाएं स्थापित हो सभी की सफाई व उसके आस-पास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराते हुए प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कराया जाए। उन्होंने सभी तहसीलो एवं ब्लाक मुख्यालयो पर साफ सफाई व अपने-अपने क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला अपराध निरोधक समिति सिविल डिफेंस व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026 के दौरान 12,075 श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराई गई रेलवे की चिकित्सा सेवाएँ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापक चिकित्सा सेवाएँ सुनिश्चित की गई।देश के कोने-कोने से प्रयागराज आने वाले लाखो श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो के सभी प्लेटफार्मो एवं यात्री आश्रयो में प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में 06 बेड का ऑब्ज़र्वेशन रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन परिस्थितियो में मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर 02 एंबुलेंस नैनी जंक्शन पर 02 एंबुलेंस तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01 एम्बुलेन्स तैनात की गई।सभी प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक सक्रिय रहे।श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में 20 बेड का विशेष माघ मेला मेडिकल वार्ड भी स्थापित किया गया। माघ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज जंक्शन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनो पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियो की 24x7 तैनाती की गई जिससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आकस्मिक स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर कुल 12,075 श्रद्धालुओ यात्रियो को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गई।इनमें से अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट थकान सर्दी-खांसी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओ के लिए तत्काल उपचार दिया गया।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन कक्ष से 453श्रद्धालुओ यात्रियो का प्राथमिक उपचार किया गया एवं 10 मरीजो को प्रयागराज जंक्शन से तथा 02मरीजो को प्रयागराज छिवकी स्टेशन से गम्भीर मामलो में प्राथमिक उपचार के उपरानन्त उच्च चिकित्सा संस्थानो में रेफर किया गया जिससे उन्हें समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध हो सका।स्टेशनो के विभिन्न एनक्लोज़र एवं प्लेटफार्म क्षेत्रो में ऑब्ज़र्वेशन रूम और फर्स्ट एड बूथ के माध्यम से यात्रियो की निरंतर निगरानी की गई। चिकित्सा सेवाओ की जानकारी यात्रियो तक पहुँचाने के लिए स्टेशन परिसर में संकेतक उद्घोषणाओ तथा रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।प्रयागराज मंडल भविष्य में भी बड़े आयोजनों एवं भीड़ प्रबंधन के दौरान यात्रियो की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार प्रभावी समर्पित और मानवीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्कार भारती माघ मेला पंडाल की द्वितीय संध्या का आगाज डॉ धनंजय चोपड़ा की वास्तविक कहानियो ने दर्शको को भाव विभोर किया।

मुजफ्फरपुर बिहार और असमिया लोक नृत्य ने दर्शको को झूमने पर मजबूर किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघमेला क्षेत्र स्थित संस्कार भारती प्रयागराज के शिविर में चल रहे 11दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव'अवलोकन तीरथराजु चलो रे-2026' के अन्तर्गत द्वितीय संध्या का आगाज हुआ कथा-कथन से।वाचक थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के प्रभारी धनंजय चौपड़ा।आपने माघमेला में गुम हुये बच्चे तथा एक महिला विनोदिनी की वास्तविक घटना को बड़ी ही रोचकता एवं सरल-सहज शब्दो में अभिव्यक्त की।आज के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती मैं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और अपने आशीष वचनों से दर्शको को स्निग्ध किया।मुजफ्फरपुर बिहार एवं आसाम के लोकनृत्यो ने अनूठी छटा के साथ दर्शक-पण्डाल को हर्षोल्लास से भर दिया।कार्यक्रम का गरिमापूर्ण संचालन किया शाम्भवी शुक्ला ने।डा•योगेन्द्र मिश्रा विश्वबन्धु प्रेमलता मिश्र डा•मधु शुक्ला कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा सुशील राय शम्भूनाथ श्रीवास्तव राजेन्द्र मिश्र राजनजी विशाल यादव एवं श्रेयस शुक्ला की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

मकर संक्रांति उपरांत सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया!नगरा:मकर संक्रांति के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगरा की ओर से सामाजिक समरसता, समन्वय एवं सामंजस्य के उद्देश्य से खिचड़ी सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को स्थानीय पाण्डेय मैरेज हाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृपाशंकर बरनवाल जी ने की। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अम्बेश जी ने समसामयिक विषयों पर ओजपूर्ण एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने मकर संक्रांति के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड संघचालक  बजरंग बली सिंह,  प्रेम प्रकाश , बबलू सागर, आलोक शुक्ला,  अंकित सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति, अरविंद नारायण सिंह, निर्भय प्रकाश, कृष्ण वर्मा, राजू चौहान, राजू सिंह चंदेल, धर्मराज सिंह विक्की, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, समरजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, क्रांति यादव, संतोष पांडे सुधीर पासवान, गुड्डू पांडे, दीपक मद्धेशिया, कंचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे के साथ सहभोज कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
Swarnakamal Jewellers Announces Grand “Vivah Swarna Utsav 2026” During Press Meet

Agartala, Tripura | 20 January 2026:

Swarnakamal Jewellers, Tripura’s most trusted and renowned jewellery brand, officially announced the launch of its grand wedding festival “Vivah Swarna Utsav 2026” at a press meet held at the Agartala Press Club on Tuesday. The festival commenced from 19th January 2026 and will continue throughout the entire wedding season.

Addressing the media, Mr. Gopal Chandra Nag, Founder & Chairperson of Swarnakamal Jewellers, extended his heartfelt New Year greetings to the people of Tripura and conveyed his best wishes through the media. He emphasized Swarnakamal Jewellers’ continued commitment to purity, trust, and celebrating life’s most cherished moments with its customers.

He said that weddings symbolize new beginnings, and Vivah Swarna Utsav is Swarnakamal’s way of being a meaningful part of every family’s celebrations.

Also present at the event was Adong Jamatia, the Male Face of Swarnakamal Jewellers, who greeted the people of Tripura and shared how his collaboration with Swarnakamal Jewellers has brought significant visibility and recognition to his career. He expressed pride in being associated with a brand that stands for heritage, trust, and excellence.

Mr. Sourav Paul, Proprietor of Udayan Travels, the official travel partner for Vivah Swarna Utsav 2026, thanked Swarnakamal Jewellers for the association. He assured that the Couple Trip to Vietnam and two Family Trips to Kashmir, to be won by lucky winners, will be meticulously planned and truly memorable experiences for the winners.

During the briefing, Mr. Surojit Chakraborty, Brand Manager of Swarnakamal Jewellers, detailed the exciting offerings and benefits available during Vivah Swarna Utsav 2026, which include:

Festival Offers & Highlights

• Wedding Jackpot: Purchase Wedding Jewellery & Win a Couple Trip to Vietnam

• Lucky Draw: Win 2 Family Trips to Kashmir

• Up to 25% OFF on Making Charges of Gold Jewellery

• 100% OFF on Making Charges of Diamond Jewellery

• Purchase Diamond Jewellery & Win 5 Pairs of Diamond Earrings

• Assured Gifts on Purchase

• Get Complete Value on Exchange of Hallmarked Old Gold

The festival aims to make wedding jewellery shopping rewarding, luxurious, and memorable for couples and families alike.

Vivah Swarna Utsav 2026 is now live at all Swarnakamal Jewellers showrooms across Tripura, including Agartala, Udaipur, and Dharmanagar.

About Swarnakamal Jewellers

Swarnakamal Jewellers is one of Tripura’s most respected jewellery brands, known for hallmarked purity, certified diamonds, exquisite craftsmanship, and decades of customer trust. The brand continues to redefine wedding jewellery experiences with innovation and integrity.

नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा की मां की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
जहानाबाद।समाज में अब धीरे-धीरे एक नई सोच और सकारात्मक परंपरा विकसित हो रही है, जहां लोग जन्मदिन या पुण्यतिथि जैसे अवसरों को केवल औपचारिक रूप से मनाने के बजाय जरूरतमंदों की मदद कर सार्थक बना रहे हैं। इसी भावना के तहत नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने अपनी मां स्वर्गीय चिंता देवी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम जहानाबाद जिले के नोनही पंचायत में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने संजय शर्मा एवं नव निर्माण संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनार्दन शर्मा, नोनही पंचायत के मुखिया मिथलेश यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य रविकांत शर्मा, रंजय शर्मा, केशरी नंदन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मां किसी की भी हो, उसके न रहने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए तथा समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया है और यह सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
*पल्सर सवार युवक की मौत,सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में हुई। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शिव पल्टन का पुरवा सेउर चमुरखा निवासी सुमित यादव (25 वर्ष) पुत्र जोखू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, सेउर चमुरखा निवासी जिगर (22 वर्ष) पुत्र जुबेर और कैफ (25 वर्ष) पुत्र आफात, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने सुमित यादव को मृत घोषित कर दिया। जिगर और कैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सुनी फरियाद।अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।सुनवाई के दौरान पार्षदो द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।जन सुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की साफ-सफाई तथा जाम नालियो की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण का निर्देश दिए।जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगणे के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओ पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार रॉय मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी महाप्रबन्धक गौरव कुमार नगर व्यवस्था अधिकारी मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पशु कल्याण विभाग जलकल विभाग सहित समस्त जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने मॉगा सहयोग

नजूल भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास प्राधिकरण द्वारा रॉयल होटल नवाब यूसुफ रोड के बगल बने नजूल भूमि अवैध अतिक्रण पर नगर निगम के सहयोग से सम्पूर्ण दुकानो को ध्वस्त कर दिया गया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही इन अवैध दुकानों को स्वतः हटाये जाने का नोटिस दिया गया था। इसके उपरान्त भी इन दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम से सहयोग मॉगा था जिसके क्रम में आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय एवं अतिक्रमण दस्ता के साथ अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में पुनःअतिक्रमण न किये जाने हेतु सूचना दे दी गयी।उक्त अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अतिक्रण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावां प्रयागराज विकास प्राधिकारण अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

भाजपा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नवीन यमुनापार भाजपाईयो में हर्ष

जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने दी बधाई कार्यकर्ताओं में उत्साह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने पर भाजपा प्रयागराज यमुनापार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा देश की सेवा के संकल्प को नई ऊर्जा मिलेगी।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि नितिन नवीन एक कर्मठ संगठननिष्ठ और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता हैं।उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा और संगठनात्मक मजबूती के साथ भाजपा नई ऊंचाइयो को छुएगी।पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि नितिन नवीन का निर्विरोध चयन उनके कुशल नेतृत्व और संगठन में विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी राष्ट्र निर्माण के कार्यों को और अधिक गति देगी।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान सुभाष सिंह पटेल सुधाकर पाण्डेय अरून सिंह पप्पू सविता मिश्रा कुशल जैन आनन्द तिवारी मिथिलेश पांडेय डाँ.देवी सिंह, प्रदीप पांडेय अजय सिंह आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस।

नगर मजिस्टेट ने बैठक कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने संगम सभागार में सम्बंधित अधिकारियो की उपस्थिति में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियो के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।नगर मजिस्टेट ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयो प्रतिष्ठानो में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो महापुरूषो के प्रतिमाएं स्थापित हो सभी की सफाई व उसके आस-पास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराते हुए प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कराया जाए। उन्होंने सभी तहसीलो एवं ब्लाक मुख्यालयो पर साफ सफाई व अपने-अपने क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला अपराध निरोधक समिति सिविल डिफेंस व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026 के दौरान 12,075 श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराई गई रेलवे की चिकित्सा सेवाएँ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापक चिकित्सा सेवाएँ सुनिश्चित की गई।देश के कोने-कोने से प्रयागराज आने वाले लाखो श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो के सभी प्लेटफार्मो एवं यात्री आश्रयो में प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में 06 बेड का ऑब्ज़र्वेशन रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन परिस्थितियो में मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर 02 एंबुलेंस नैनी जंक्शन पर 02 एंबुलेंस तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01 एम्बुलेन्स तैनात की गई।सभी प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक सक्रिय रहे।श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में 20 बेड का विशेष माघ मेला मेडिकल वार्ड भी स्थापित किया गया। माघ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज जंक्शन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनो पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियो की 24x7 तैनाती की गई जिससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आकस्मिक स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर कुल 12,075 श्रद्धालुओ यात्रियो को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गई।इनमें से अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट थकान सर्दी-खांसी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओ के लिए तत्काल उपचार दिया गया।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन कक्ष से 453श्रद्धालुओ यात्रियो का प्राथमिक उपचार किया गया एवं 10 मरीजो को प्रयागराज जंक्शन से तथा 02मरीजो को प्रयागराज छिवकी स्टेशन से गम्भीर मामलो में प्राथमिक उपचार के उपरानन्त उच्च चिकित्सा संस्थानो में रेफर किया गया जिससे उन्हें समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध हो सका।स्टेशनो के विभिन्न एनक्लोज़र एवं प्लेटफार्म क्षेत्रो में ऑब्ज़र्वेशन रूम और फर्स्ट एड बूथ के माध्यम से यात्रियो की निरंतर निगरानी की गई। चिकित्सा सेवाओ की जानकारी यात्रियो तक पहुँचाने के लिए स्टेशन परिसर में संकेतक उद्घोषणाओ तथा रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।प्रयागराज मंडल भविष्य में भी बड़े आयोजनों एवं भीड़ प्रबंधन के दौरान यात्रियो की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार प्रभावी समर्पित और मानवीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्कार भारती माघ मेला पंडाल की द्वितीय संध्या का आगाज डॉ धनंजय चोपड़ा की वास्तविक कहानियो ने दर्शको को भाव विभोर किया।

मुजफ्फरपुर बिहार और असमिया लोक नृत्य ने दर्शको को झूमने पर मजबूर किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघमेला क्षेत्र स्थित संस्कार भारती प्रयागराज के शिविर में चल रहे 11दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव'अवलोकन तीरथराजु चलो रे-2026' के अन्तर्गत द्वितीय संध्या का आगाज हुआ कथा-कथन से।वाचक थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के प्रभारी धनंजय चौपड़ा।आपने माघमेला में गुम हुये बच्चे तथा एक महिला विनोदिनी की वास्तविक घटना को बड़ी ही रोचकता एवं सरल-सहज शब्दो में अभिव्यक्त की।आज के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती मैं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और अपने आशीष वचनों से दर्शको को स्निग्ध किया।मुजफ्फरपुर बिहार एवं आसाम के लोकनृत्यो ने अनूठी छटा के साथ दर्शक-पण्डाल को हर्षोल्लास से भर दिया।कार्यक्रम का गरिमापूर्ण संचालन किया शाम्भवी शुक्ला ने।डा•योगेन्द्र मिश्रा विश्वबन्धु प्रेमलता मिश्र डा•मधु शुक्ला कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा सुशील राय शम्भूनाथ श्रीवास्तव राजेन्द्र मिश्र राजनजी विशाल यादव एवं श्रेयस शुक्ला की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।