/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz s:s
छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत नगर इकाई के द्वारा प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज व हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चलाकर दोनों विद्यालयों में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया। इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, लहरपुर एवं नगर इकाई मंत्री राज मेहरोत्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य मीनाक्षी मिश्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को पति पत्नी व परिवार के सदस्यों के मध्य छोटे-मोटे विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक योगिता नेगी ने बताया कि शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में सास बहू के मध्य चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति के आधार पर उसका निस्तारण किया गया, इस मौके पर महिलाओं के साथ आए बच्चों को भी किताबें खेल खिलौनों से बहलाया गया और उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र में निरीक्षक साबिर अली, महिला आरक्षी पूजा सोलंकी, महिला आरक्षी पूजा, आरक्षी रविकांत सैनी, आरक्षी जितेंद्र आरक्षी सतवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रहमत अली,व उर्मिला उपस्थित थी। परामर्श केंद्र प्रभारी योगिता नेगी ने बताया कि, शनिवार को पारिवारिक विवाद के तीन मामले आए थे जिसमें से एक का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया है शेष दो शिकायतों को लेकर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।

प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेंदु मिश्र के निधन पर हुई हिंदी विभाग में शोकसभा

गोंडा। प्रसिद्ध अवधी साहित्यकार भारतेंदु मिश्र के निधन पर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में शोक सभा हुई। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जय शंकर तिवारी ने शोक सभा में भारतेंदु के साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ में जन्मे और अरसे से दिल्ली में रह रहे 66 वर्षीय भारतेंदु मिश्र कई वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे। इसके बावजूद थोड़े बहुत अवरोध के साथ उनकी साहित्य-सेवा चलती रही। 10 अक्टूबर 2025 को वे नश्वर शरीर छोड़ गए।

इस तरह उनके प्रयाण से परिजन, प्रियजन, पुरजन के साथ हिंदी साहित्य-समाज शोकग्रस्त है।

प्रो. तिवारी ने कहा कि उनका इस तरह प्रयाण कर जाना बहुत पीड़ा दे गया। गुरुवर प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र के मिलने पर उन्होंने महाविद्यालय आने के लिए कहा था।

उनके द्वारा लिखित 'नई रोसनी' और 'चंदावती' उपन्यास अवधी गद्य के महत्वपूर्ण उपन्यास हैं। अभी विजयादशमी को शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने खरखंइचा नाम से जो पत्रिका निकली है उसका प्रवेशांक भारतेंदु मिश्र पर केंद्रित किया है। भौतिक शरीर छोड़कर वे जरूर चले गए हैं, लेकिन उनके काम स्मारक के रूप में लगातार लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आधुनिक अवधी साहित्य विशेषकर अवधी गद्य के विकास की जब भी चर्चा होगी, भारतेंदु मिश्र को छोड़कर बात पूरी नहीं हो सकेगी। काव्य के क्षेत्र में गीत संग्रह 'पारो', खंडकाव्य 'अभिनवगुप्तपादाचार्य', सात सौ दोहों का संग्रह-सतसई 'कालाय तस्मै नमः', काव्य-संग्रह ' काव्याख्यान', 'अधेड़ हो आई हैं गोले', मुक्तछंद कविता संग्रह 'अध्यापक की डायरी', 'अनुभव की सीढ़ी', 'झुलस रहा कालिदास' मुख्य हैं।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहा. प्रोफ़ेसर अच्युत शुक्ल ने कहा कि अवधी काव्य के साथ ही अवधी गद्य के क्षेत्र में भारतेंदु का योगदान अविस्मरणीय है। समकालीन संवेदना की अवधी कविताएँ और ललित निबंधों का संग्रह 'कस परजवटि बिसारी', अवधी उपन्यास 'नई रोसनी', 'चंदावती' अवधी डायरी 'हम परजा हन' उल्लेखनीय अवधी गद्य कृतियां हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के हिंदी-पाठ्यक्रम में भारतेंदु मिश्र की अवधी कथाकृतियां पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं।

विभाग की अतिथि प्राध्यापक डॉ. मुक्ता टंडन और पिंकी शुक्ला ने इस अवसर पर भारतेंदु मिश्र को श्रद्धांजलि दी। मुक्ता टंडन ने भारतेंदु मिश्र के संपादन में प्रकाशित अवधी कहानी-संग्रह 'कथा किहानी' की जानकारी दी। पिंकी शुक्ला ने कहा कि भारतेंदु मिश्र का 'चंदावती' अवधी उपन्यास स्त्री विमर्श का अनूठा उपन्यास है। इसमें 'चंदावती' जैसी साहसी किरदार द्वारा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और पत्रकारिता के शक्ति और महत्त्व को बेहतरीन शैली में चित्रित किया गया है।

इस मौके पर परास्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के हिंदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

एसपी ने सुनी धनघटा थाने पर फरियादियों की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय की उपस्थिति में थाना धनघटा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि जनता का प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके ।

महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर और निष्पक्ष न्याय मिले । शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । थाना समाधान दिवस के आयोजन से जनसुनवाई प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है । प्रशासन आमजन को विश्वास दिलाता है कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

संत कबीर नगर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार सामान बरामद

रमेश दूबे 

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 11.10.2025 को 04 अभियुक्तगण नाम पता 01. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा, 02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती, 03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद – सिध्दार्थनगर को आला नकब आला नकब 02 अदद गैस कटर पाइप सहित, 01 अदद टार्च, 01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप व कुल 3000रु0 नगद बरामद करते हुए औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पहली घटनाः- दिनाँक 22.05.2025 को वादी श्री अमित निवासी 33/11 केवी विद्युत केन्द्र खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनाँक 16.05.2025 वादी मड़या निकट काली मन्दिर 400केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति द्ववारा 400 ली0 तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

दूसरी घटनाः- दिनाँक 11.10..2025 को वादी श्री उ0नि0 मोतीलाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना दिया गया कि वादिनी दिनाँक 10.10.2025 को मुखबीर द्वरा सूचना दिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मे शमशान घाट के पास एक महेन्द्रा सुप्रो पिकप लेकर कुछ चोर चोरी करने के लिए विचार विमर्श कर रहे है उक्त सूचना पर उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव व हमरीह हे0क0 नुसुरुद्दीन खां, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 रंजन कुमार यादव द्वारा शमशान घाट पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों से घेर घार कर पकड़ लिया गया तथ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 931/2025 धारा 313,317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01.राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा,

02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती,

03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 

04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद सिध्दार्थनगर

बरामदगी का विवरणः-

01- 02 अदद गैस कटर पाइप सहित

02- 01 अदद टार्च, 

03-01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप 

04- 09 आक्सीजन गैस सिलिंडर

05- 03 अदद एलपीजी गैस सिलिंडर

व चोरी से बरामद कुल 3000रु0 नगद 

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगो लोग बेरोजगार है रात मे इसी वाहन संख्या UP51 CT 1902 महेन्द्रा सुप्रो से घूम कर चोरी कर लेते है । आज भी हम लोग चोरी की नियत से आये थे और आपस मे विचार विमर्श कर ही रहे थे तो आप लोग पकड़ लिये इससे पहले भी हम लोग दिनांक 05.10.25 को औद्योगिक क्षेत्र के ओसवाल कारखाना मे लोहा काटने एवं चोरी करने के लिये आये थे । गाडीयो व व्यक्तियो भी आवाज सुनकर हम लोग 09 आक्सीजन सिलेण्डर, 03 अदद L.P.G. गैस सिलेण्डर व एक अदद कटर पाईप मशीन छोड़कर भाग गये थे । हम लोग इससे पहले भी दिनांक 16.5.2025 को रात मे अचकवापुर नेशनल हाइवे के किनारे ट्रान्सफारमर से तेल निकाल कर चोरी किये थे जिसको नेपाल ले जाकर 30000/ (तीस हजार) रुपये मे बेच दिये थे जिसमे हम लोग अपस में बांट लिए थे । जिसमे से खर्च होने के बाद हम लोगो के पास उसी रुपया मे से ही 3000 बचा है । साहब हम लोग छोटी मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन करते है । 

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. उ0नि0 मोती लाल यादव मय हमराह, उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह, H.C. नुरुद्दीन खाँ, का0 भानु प्रताप सिंह, का0 राजन कुमार यादव, H.C. सम्पूर्णानन्द यादव व का0 जनार्दन प्रसाद

प्रगति कॉलेज में हुआ चिकित्सा जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर-  प्रगति कॉलेज में कम्युनिटी सेल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत् आज 11 अक्टूबर 2025 को चिकित्सा जागरूकता शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन बेहतर भारत एवं मां फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती पूजा अर्चना के साथ हुई। प्राचार्य महादेव द्वारा बच्चों को स्वस्थ और तदरूस्ती के बारे में जागरूक किया साथ ही रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिससे वे स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझ सके।

कार्यकम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने स्वस्थ्य के प्रति विद्यार्थियों ने जागरूकता दिखाते हुए आंख और दांत का चेकअप करवाया तथा 36 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्या हेतु मनोचिकित्सक से संपर्क किया।

बेहत्तर भारत एवं माँ फाउडेशन के फाउडर के सयुक्त तत्वाधान में उनकी टीम डॉ. सीमा (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) डॉ. सोएब खान (मनोचिकित्सक) डॉ. अकिता सदानी (दमरोग चिकित्सक), डॉ. विवेक (नेत्ररोग चिकित्सक), कार्यकम समन्वयक रिया तिवारी रही, जिनके सहयोग एवं समर्थन से आयोजन सभव हो पाया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर कम्युनिटी सेल के समन्वयक डॉ. के एन गजपाल एवं सदस्य, एडमिनिस्ट्रेटर साथ ही वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर विज्ञान, शिक्षा विभागों के समस्त विभागाध्यक्ष प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

हत्या के मामले में फरार पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय राजस्थान से गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगढ़ के चर्चित टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में 15 दिन से फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वह जयपुर से आगरा जा रही बस में यात्रा कर रही थी, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूजा की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर अलीगढ़ लाया जाएगा और पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। मामले में पहले ही दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही पूजा के पति अशोक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया गया है कि जैसे ही अशोक की गिरफ्तारी की खबर पूजा को मिली, वह बुर्का पहनकर फरार हो गई थी ताकि पहचान से बच सके।

गौरतलब है कि अभिषेक गुप्ता की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। वारदात को बेहद पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में शुरुआती जांच के दौरान ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे, जिनमें पूजा शकुन पांडेय का नाम प्रमुख रूप से उभरा।

पूजा शकुन पांडेय पहले अखाड़ों से जुड़ी रही हैं और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी गई थी, लेकिन बाद में विवादों में आने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था। अब हत्या जैसे संगीन मामले में उनकी गिरफ्तारी ने पूरे प्रकरण को और भी गंभीर बना दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ।
शक्ति संवाद : बालिकाओं और महिलाओं की आवाज को मिला सशक्त मंच

*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ‘शक्ति संवाद’ — शासन और समाज के बीच सशक्त सेतु*


*लाभार्थियों से सीधा संवाद : योजनाओं के प्रभाव और सशक्तिकरण की नई पहल : लीना जौहरी*


लखनऊ। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह थीम पर (3 से 11 अक्टूबर) प्रदेश भर में आज *शक्ति संवाद* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित इस विशेष पहल में जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य), पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की लाभार्थी बच्चों एवं महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और नामित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें लाभार्थियों को अपनी समस्याएँ रखने, अनुभव साझा करने और योजनाओं के प्रभाव पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर आयोजित संवाद ने लाभार्थियों और प्रशासनिक तंत्र के बीच एक सीधा और सार्थक संवाद का सेतु तैयार किया। बच्चों और महिलाओं ने योजनाओं से मिले सहयोग और सशक्तिकरण के अनुभव साझा किए, साथ ही अपनी चुनौतियों और अपेक्षाओं को भी खुले मन से सामने रखा। अधिकारियों द्वारा न केवल उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया, बल्कि यह भी आश्वासन दिया गया कि आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

*शक्ति संवाद* कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही था कि बच्चों और महिलाओं की वास्तविक जरूरतें और चुनौतियाँ सीधे प्रशासन तक पहुँच सकें और उन्हें योजनाओं का लाभ अधिक पारदर्शिता और प्रभावशीलता से मिल सके। इस संवाद ने यह संदेश दिया कि शासन और समाज की साझेदारी ही महिला और बालिका सशक्तिकरण की आधारशिला है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की *अपर मुख्य सचिव लीना जोहरी* ने इस अवसर पर कहा कि *शक्ति संवाद* केवल योजनाओं की जानकारी या समीक्षा का मंच नहीं है, बल्कि यह उन बालिकाओं और महिलाओं की आवाज को सम्मान देने का प्रयास है, जो चुनौतियों के बावजूद आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं। मिशन शक्ति के अंतर्गत हमारी प्राथमिकता है कि हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।

*शक्ति संवाद* ने न केवल लाभार्थियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि यदि समाज और प्रशासन मिलकर काम करें, तो हर बालिका और महिला के जीवन में परिवर्तन संभव है। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की इस कड़ी में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल साबित हुआ। पूरे प्रदेश में 2,000 से अधिक लाभार्थियों से शक्ति संवाद किया गया।

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति के 5वें चरण में दिनांक 22 सितम्बर - 10 अक्टूबर, 2025 के मध्य कुल 14.66 लाख व्यक्तियों को जागरूक किया गया है जिसमें महिलायें पुरुष, बालक और बालिकायें सभी शामिल हैं।
राष्ट्रीय मानकों पर बनेंगे राँची के तीनों बस टर्मिनल, ₹48.72 करोड़ की स्वीकृति

राँची की परिवहन व्यवस्था को नया रूप मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर, राँची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों का कायाकल्प अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए कुल ₹48.72 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है और JUIDCO (जुडको) को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

ये तीनों टर्मिनल—आइटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा)—अब आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

टर्मिनलों के लिए स्वीकृत राशि

बस टर्मिनल का नाम स्वीकृत राशि (करोड़ रु.) कार्य की प्रकृति

आइटीआई बस स्टैंड ₹24.77 करोड़ आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण

सरकारी बस डिपो ₹20.19 करोड़ पुनर्निर्माण (इंडियन रोड कांग्रेस मानकों पर)

बिरसा मुंडा टर्मिनल (खादगढ़ा) ₹3.76 करोड़ जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण

कुल ₹48.72 करोड़

तीनों टर्मिनलों पर होंगी ये मुख्य सुविधाएँ

1. आइटीआई बस स्टैंड (₹24.77 करोड़)

यह तीन एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा:

टर्मिनल भवन: ग्राउंड फ्लोर पर 2330 वर्गमीटर और प्रथम तल पर 880 वर्गमीटर में बनेगा।

यात्री सुविधाएँ: प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, डॉरमेट्री (छात्रावास), लॉकर युक्त गेस्ट रूम।

कर्मचारी सुविधाएँ: ड्राइवर कैंटीन, प्रशासनिक भवन, मेंटेनेंस शेड।

परिवहन/पार्किंग: कार, ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग, स्लाइडिंग प्रवेश द्वार।

हरियाली: लैंडस्केपिंग की व्यवस्था होगी।

परिचालन: प्रतिदिन 416 बसों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

2. सरकारी बस डिपो (₹20.19 करोड़)

1962-1970 के बीच बने इस जर्जर डिपो का इंडियन रोड कांग्रेस मानकों के अनुसार पुनर्निर्माण होगा:

नया भवन: 1771 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 845 वर्गमीटर प्रथम तल में आधुनिक सुविधाएँ।

सुविधाएँ: मेंटेनेंस क्षेत्र, गार्ड रूम, फूड कियोस्क, डॉरमेट्री, प्रतीक्षालय, शेडयुक्त बस वे और स्लाइडिंग गेट।

परिचालन: आठ बस वे के जरिये रोजाना लगभग 512 बसों का परिचालन होगा।

3. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा (₹3.76 करोड़)

वर्तमान ढांचे को बरकरार रखते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा:

पार्किंग: 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों के लिए पार्किंग।

यात्री सुविधाएँ: 50 बेड की डॉरमेट्री, रेस्टरूम, स्नानागार, गेस्टहाउस और स्मार्ट शेड।

सुरक्षा/सौंदर्यीकरण: हाइमास्ट लाइट, महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था, बाउंड्री वाल और परिसर का लैंडस्केपिंग।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद, राँची के बस टर्मिनल राष्ट्रीय स्तर के मॉडल स्टैंडर्ड पर नज़र आएंगे, जहाँ यात्रियों को सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं का बेहतर अनुभव मिलेगा।

स्वदेशी अभियान से आत्मनिर्भर बनेगा भारत: बाबूलाल मरांडी

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में 'स्वदेशी अभियान' का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान के स्टीकर, पोस्टर, संकल्प पत्र आदि का लोकार्पण किया और इसे राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी: अभियान का मंत्र

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्वदेशी अभियान' को एक-दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने देश की जनता से 'हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी' के मंत्र को जीवन में उतारकर इसे जनांदोलन बनाने का आह्वान किया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा: "स्वदेशी उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर भारत का प्रत्येक नागरिक भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने में बड़ा योगदान कर सकता है।"

अभियान की रूपरेखा

  • भाजपा, प्रदेश के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में स्वदेशी अभियान सम्मेलन आयोजित करेगी।
  • घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
  • अभियान के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह के साथ मरांडी ने अभियान सामग्री (स्टीकर, पोस्टर, संकल्प पत्र) को लॉन्च किया।

भारत के गौरवशाली अतीत और वर्तमान की उपलब्धियाँ

मरांडी ने भारत के आर्थिक इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि मौर्यकाल में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (विश्व की जीडीपी में 33% योगदान) वाला देश था, जो गुलामी के कारण 1947 तक 4% पर पहुँच गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है, जिसके परिणाम दिखने लगे हैं:

  • आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है।
  • 'मेक इन इंडिया' के तहत $667 अरब डॉलर का निवेश आया है।

  • भारत में बिकने वाले 99.2% मोबाइल 'मेड इन इंडिया' हैं।
  • भारत अब 153 देशों को खिलौना निर्यात कर रहा है (निर्यात में 239% की वृद्धि)।
  • भारत ट्रैक्टर निर्माण में पहले, बस निर्माण में दूसरे और हैवी ट्रक निर्माण में तीसरे स्थान पर है।
  • रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है।

  • युवाओं से अपील

उन्होंने कहा कि ये सभी उपलब्धियां प्रधानमंत्री मोदी के विकासोन्मुख और भारत केंद्रित चिंतन का परिणाम हैं। मरांडी ने कहा कि युवा पीढ़ी में स्वदेशी भाव तेजी से जागृत हो रहा है, और यही युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माता बनेंगे।

उन्होंने आगामी दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर और दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं को खरीदते समय सिर्फ भारत निर्मित सामग्री ही खरीदने की अपील की।

छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत नगर इकाई के द्वारा प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज व हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चलाकर दोनों विद्यालयों में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया। इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, लहरपुर एवं नगर इकाई मंत्री राज मेहरोत्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य मीनाक्षी मिश्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को पति पत्नी व परिवार के सदस्यों के मध्य छोटे-मोटे विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक योगिता नेगी ने बताया कि शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में सास बहू के मध्य चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति के आधार पर उसका निस्तारण किया गया, इस मौके पर महिलाओं के साथ आए बच्चों को भी किताबें खेल खिलौनों से बहलाया गया और उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र में निरीक्षक साबिर अली, महिला आरक्षी पूजा सोलंकी, महिला आरक्षी पूजा, आरक्षी रविकांत सैनी, आरक्षी जितेंद्र आरक्षी सतवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रहमत अली,व उर्मिला उपस्थित थी। परामर्श केंद्र प्रभारी योगिता नेगी ने बताया कि, शनिवार को पारिवारिक विवाद के तीन मामले आए थे जिसमें से एक का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया है शेष दो शिकायतों को लेकर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।

प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेंदु मिश्र के निधन पर हुई हिंदी विभाग में शोकसभा

गोंडा। प्रसिद्ध अवधी साहित्यकार भारतेंदु मिश्र के निधन पर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में शोक सभा हुई। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जय शंकर तिवारी ने शोक सभा में भारतेंदु के साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ में जन्मे और अरसे से दिल्ली में रह रहे 66 वर्षीय भारतेंदु मिश्र कई वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे। इसके बावजूद थोड़े बहुत अवरोध के साथ उनकी साहित्य-सेवा चलती रही। 10 अक्टूबर 2025 को वे नश्वर शरीर छोड़ गए।

इस तरह उनके प्रयाण से परिजन, प्रियजन, पुरजन के साथ हिंदी साहित्य-समाज शोकग्रस्त है।

प्रो. तिवारी ने कहा कि उनका इस तरह प्रयाण कर जाना बहुत पीड़ा दे गया। गुरुवर प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र के मिलने पर उन्होंने महाविद्यालय आने के लिए कहा था।

उनके द्वारा लिखित 'नई रोसनी' और 'चंदावती' उपन्यास अवधी गद्य के महत्वपूर्ण उपन्यास हैं। अभी विजयादशमी को शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने खरखंइचा नाम से जो पत्रिका निकली है उसका प्रवेशांक भारतेंदु मिश्र पर केंद्रित किया है। भौतिक शरीर छोड़कर वे जरूर चले गए हैं, लेकिन उनके काम स्मारक के रूप में लगातार लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आधुनिक अवधी साहित्य विशेषकर अवधी गद्य के विकास की जब भी चर्चा होगी, भारतेंदु मिश्र को छोड़कर बात पूरी नहीं हो सकेगी। काव्य के क्षेत्र में गीत संग्रह 'पारो', खंडकाव्य 'अभिनवगुप्तपादाचार्य', सात सौ दोहों का संग्रह-सतसई 'कालाय तस्मै नमः', काव्य-संग्रह ' काव्याख्यान', 'अधेड़ हो आई हैं गोले', मुक्तछंद कविता संग्रह 'अध्यापक की डायरी', 'अनुभव की सीढ़ी', 'झुलस रहा कालिदास' मुख्य हैं।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहा. प्रोफ़ेसर अच्युत शुक्ल ने कहा कि अवधी काव्य के साथ ही अवधी गद्य के क्षेत्र में भारतेंदु का योगदान अविस्मरणीय है। समकालीन संवेदना की अवधी कविताएँ और ललित निबंधों का संग्रह 'कस परजवटि बिसारी', अवधी उपन्यास 'नई रोसनी', 'चंदावती' अवधी डायरी 'हम परजा हन' उल्लेखनीय अवधी गद्य कृतियां हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के हिंदी-पाठ्यक्रम में भारतेंदु मिश्र की अवधी कथाकृतियां पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं।

विभाग की अतिथि प्राध्यापक डॉ. मुक्ता टंडन और पिंकी शुक्ला ने इस अवसर पर भारतेंदु मिश्र को श्रद्धांजलि दी। मुक्ता टंडन ने भारतेंदु मिश्र के संपादन में प्रकाशित अवधी कहानी-संग्रह 'कथा किहानी' की जानकारी दी। पिंकी शुक्ला ने कहा कि भारतेंदु मिश्र का 'चंदावती' अवधी उपन्यास स्त्री विमर्श का अनूठा उपन्यास है। इसमें 'चंदावती' जैसी साहसी किरदार द्वारा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और पत्रकारिता के शक्ति और महत्त्व को बेहतरीन शैली में चित्रित किया गया है।

इस मौके पर परास्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के हिंदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

एसपी ने सुनी धनघटा थाने पर फरियादियों की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय की उपस्थिति में थाना धनघटा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि जनता का प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके ।

महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर और निष्पक्ष न्याय मिले । शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । थाना समाधान दिवस के आयोजन से जनसुनवाई प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है । प्रशासन आमजन को विश्वास दिलाता है कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

संत कबीर नगर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार सामान बरामद

रमेश दूबे 

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 11.10.2025 को 04 अभियुक्तगण नाम पता 01. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा, 02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती, 03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद – सिध्दार्थनगर को आला नकब आला नकब 02 अदद गैस कटर पाइप सहित, 01 अदद टार्च, 01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप व कुल 3000रु0 नगद बरामद करते हुए औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पहली घटनाः- दिनाँक 22.05.2025 को वादी श्री अमित निवासी 33/11 केवी विद्युत केन्द्र खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनाँक 16.05.2025 वादी मड़या निकट काली मन्दिर 400केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति द्ववारा 400 ली0 तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

दूसरी घटनाः- दिनाँक 11.10..2025 को वादी श्री उ0नि0 मोतीलाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना दिया गया कि वादिनी दिनाँक 10.10.2025 को मुखबीर द्वरा सूचना दिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मे शमशान घाट के पास एक महेन्द्रा सुप्रो पिकप लेकर कुछ चोर चोरी करने के लिए विचार विमर्श कर रहे है उक्त सूचना पर उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव व हमरीह हे0क0 नुसुरुद्दीन खां, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 रंजन कुमार यादव द्वारा शमशान घाट पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों से घेर घार कर पकड़ लिया गया तथ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 931/2025 धारा 313,317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01.राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा,

02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती,

03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 

04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद सिध्दार्थनगर

बरामदगी का विवरणः-

01- 02 अदद गैस कटर पाइप सहित

02- 01 अदद टार्च, 

03-01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप 

04- 09 आक्सीजन गैस सिलिंडर

05- 03 अदद एलपीजी गैस सिलिंडर

व चोरी से बरामद कुल 3000रु0 नगद 

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगो लोग बेरोजगार है रात मे इसी वाहन संख्या UP51 CT 1902 महेन्द्रा सुप्रो से घूम कर चोरी कर लेते है । आज भी हम लोग चोरी की नियत से आये थे और आपस मे विचार विमर्श कर ही रहे थे तो आप लोग पकड़ लिये इससे पहले भी हम लोग दिनांक 05.10.25 को औद्योगिक क्षेत्र के ओसवाल कारखाना मे लोहा काटने एवं चोरी करने के लिये आये थे । गाडीयो व व्यक्तियो भी आवाज सुनकर हम लोग 09 आक्सीजन सिलेण्डर, 03 अदद L.P.G. गैस सिलेण्डर व एक अदद कटर पाईप मशीन छोड़कर भाग गये थे । हम लोग इससे पहले भी दिनांक 16.5.2025 को रात मे अचकवापुर नेशनल हाइवे के किनारे ट्रान्सफारमर से तेल निकाल कर चोरी किये थे जिसको नेपाल ले जाकर 30000/ (तीस हजार) रुपये मे बेच दिये थे जिसमे हम लोग अपस में बांट लिए थे । जिसमे से खर्च होने के बाद हम लोगो के पास उसी रुपया मे से ही 3000 बचा है । साहब हम लोग छोटी मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन करते है । 

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. उ0नि0 मोती लाल यादव मय हमराह, उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह, H.C. नुरुद्दीन खाँ, का0 भानु प्रताप सिंह, का0 राजन कुमार यादव, H.C. सम्पूर्णानन्द यादव व का0 जनार्दन प्रसाद

प्रगति कॉलेज में हुआ चिकित्सा जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर-  प्रगति कॉलेज में कम्युनिटी सेल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत् आज 11 अक्टूबर 2025 को चिकित्सा जागरूकता शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन बेहतर भारत एवं मां फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती पूजा अर्चना के साथ हुई। प्राचार्य महादेव द्वारा बच्चों को स्वस्थ और तदरूस्ती के बारे में जागरूक किया साथ ही रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिससे वे स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझ सके।

कार्यकम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने स्वस्थ्य के प्रति विद्यार्थियों ने जागरूकता दिखाते हुए आंख और दांत का चेकअप करवाया तथा 36 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्या हेतु मनोचिकित्सक से संपर्क किया।

बेहत्तर भारत एवं माँ फाउडेशन के फाउडर के सयुक्त तत्वाधान में उनकी टीम डॉ. सीमा (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) डॉ. सोएब खान (मनोचिकित्सक) डॉ. अकिता सदानी (दमरोग चिकित्सक), डॉ. विवेक (नेत्ररोग चिकित्सक), कार्यकम समन्वयक रिया तिवारी रही, जिनके सहयोग एवं समर्थन से आयोजन सभव हो पाया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर कम्युनिटी सेल के समन्वयक डॉ. के एन गजपाल एवं सदस्य, एडमिनिस्ट्रेटर साथ ही वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर विज्ञान, शिक्षा विभागों के समस्त विभागाध्यक्ष प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

हत्या के मामले में फरार पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय राजस्थान से गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगढ़ के चर्चित टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में 15 दिन से फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वह जयपुर से आगरा जा रही बस में यात्रा कर रही थी, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूजा की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर अलीगढ़ लाया जाएगा और पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। मामले में पहले ही दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही पूजा के पति अशोक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया गया है कि जैसे ही अशोक की गिरफ्तारी की खबर पूजा को मिली, वह बुर्का पहनकर फरार हो गई थी ताकि पहचान से बच सके।

गौरतलब है कि अभिषेक गुप्ता की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। वारदात को बेहद पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में शुरुआती जांच के दौरान ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे, जिनमें पूजा शकुन पांडेय का नाम प्रमुख रूप से उभरा।

पूजा शकुन पांडेय पहले अखाड़ों से जुड़ी रही हैं और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी गई थी, लेकिन बाद में विवादों में आने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था। अब हत्या जैसे संगीन मामले में उनकी गिरफ्तारी ने पूरे प्रकरण को और भी गंभीर बना दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ।
शक्ति संवाद : बालिकाओं और महिलाओं की आवाज को मिला सशक्त मंच

*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ‘शक्ति संवाद’ — शासन और समाज के बीच सशक्त सेतु*


*लाभार्थियों से सीधा संवाद : योजनाओं के प्रभाव और सशक्तिकरण की नई पहल : लीना जौहरी*


लखनऊ। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह थीम पर (3 से 11 अक्टूबर) प्रदेश भर में आज *शक्ति संवाद* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित इस विशेष पहल में जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य), पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की लाभार्थी बच्चों एवं महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और नामित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें लाभार्थियों को अपनी समस्याएँ रखने, अनुभव साझा करने और योजनाओं के प्रभाव पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर आयोजित संवाद ने लाभार्थियों और प्रशासनिक तंत्र के बीच एक सीधा और सार्थक संवाद का सेतु तैयार किया। बच्चों और महिलाओं ने योजनाओं से मिले सहयोग और सशक्तिकरण के अनुभव साझा किए, साथ ही अपनी चुनौतियों और अपेक्षाओं को भी खुले मन से सामने रखा। अधिकारियों द्वारा न केवल उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया, बल्कि यह भी आश्वासन दिया गया कि आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

*शक्ति संवाद* कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही था कि बच्चों और महिलाओं की वास्तविक जरूरतें और चुनौतियाँ सीधे प्रशासन तक पहुँच सकें और उन्हें योजनाओं का लाभ अधिक पारदर्शिता और प्रभावशीलता से मिल सके। इस संवाद ने यह संदेश दिया कि शासन और समाज की साझेदारी ही महिला और बालिका सशक्तिकरण की आधारशिला है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की *अपर मुख्य सचिव लीना जोहरी* ने इस अवसर पर कहा कि *शक्ति संवाद* केवल योजनाओं की जानकारी या समीक्षा का मंच नहीं है, बल्कि यह उन बालिकाओं और महिलाओं की आवाज को सम्मान देने का प्रयास है, जो चुनौतियों के बावजूद आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं। मिशन शक्ति के अंतर्गत हमारी प्राथमिकता है कि हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।

*शक्ति संवाद* ने न केवल लाभार्थियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि यदि समाज और प्रशासन मिलकर काम करें, तो हर बालिका और महिला के जीवन में परिवर्तन संभव है। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की इस कड़ी में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल साबित हुआ। पूरे प्रदेश में 2,000 से अधिक लाभार्थियों से शक्ति संवाद किया गया।

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति के 5वें चरण में दिनांक 22 सितम्बर - 10 अक्टूबर, 2025 के मध्य कुल 14.66 लाख व्यक्तियों को जागरूक किया गया है जिसमें महिलायें पुरुष, बालक और बालिकायें सभी शामिल हैं।
राष्ट्रीय मानकों पर बनेंगे राँची के तीनों बस टर्मिनल, ₹48.72 करोड़ की स्वीकृति

राँची की परिवहन व्यवस्था को नया रूप मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर, राँची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों का कायाकल्प अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए कुल ₹48.72 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है और JUIDCO (जुडको) को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

ये तीनों टर्मिनल—आइटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा)—अब आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

टर्मिनलों के लिए स्वीकृत राशि

बस टर्मिनल का नाम स्वीकृत राशि (करोड़ रु.) कार्य की प्रकृति

आइटीआई बस स्टैंड ₹24.77 करोड़ आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण

सरकारी बस डिपो ₹20.19 करोड़ पुनर्निर्माण (इंडियन रोड कांग्रेस मानकों पर)

बिरसा मुंडा टर्मिनल (खादगढ़ा) ₹3.76 करोड़ जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण

कुल ₹48.72 करोड़

तीनों टर्मिनलों पर होंगी ये मुख्य सुविधाएँ

1. आइटीआई बस स्टैंड (₹24.77 करोड़)

यह तीन एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा:

टर्मिनल भवन: ग्राउंड फ्लोर पर 2330 वर्गमीटर और प्रथम तल पर 880 वर्गमीटर में बनेगा।

यात्री सुविधाएँ: प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, डॉरमेट्री (छात्रावास), लॉकर युक्त गेस्ट रूम।

कर्मचारी सुविधाएँ: ड्राइवर कैंटीन, प्रशासनिक भवन, मेंटेनेंस शेड।

परिवहन/पार्किंग: कार, ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग, स्लाइडिंग प्रवेश द्वार।

हरियाली: लैंडस्केपिंग की व्यवस्था होगी।

परिचालन: प्रतिदिन 416 बसों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

2. सरकारी बस डिपो (₹20.19 करोड़)

1962-1970 के बीच बने इस जर्जर डिपो का इंडियन रोड कांग्रेस मानकों के अनुसार पुनर्निर्माण होगा:

नया भवन: 1771 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 845 वर्गमीटर प्रथम तल में आधुनिक सुविधाएँ।

सुविधाएँ: मेंटेनेंस क्षेत्र, गार्ड रूम, फूड कियोस्क, डॉरमेट्री, प्रतीक्षालय, शेडयुक्त बस वे और स्लाइडिंग गेट।

परिचालन: आठ बस वे के जरिये रोजाना लगभग 512 बसों का परिचालन होगा।

3. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा (₹3.76 करोड़)

वर्तमान ढांचे को बरकरार रखते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा:

पार्किंग: 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों के लिए पार्किंग।

यात्री सुविधाएँ: 50 बेड की डॉरमेट्री, रेस्टरूम, स्नानागार, गेस्टहाउस और स्मार्ट शेड।

सुरक्षा/सौंदर्यीकरण: हाइमास्ट लाइट, महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था, बाउंड्री वाल और परिसर का लैंडस्केपिंग।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद, राँची के बस टर्मिनल राष्ट्रीय स्तर के मॉडल स्टैंडर्ड पर नज़र आएंगे, जहाँ यात्रियों को सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं का बेहतर अनुभव मिलेगा।

स्वदेशी अभियान से आत्मनिर्भर बनेगा भारत: बाबूलाल मरांडी

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में 'स्वदेशी अभियान' का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान के स्टीकर, पोस्टर, संकल्प पत्र आदि का लोकार्पण किया और इसे राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी: अभियान का मंत्र

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्वदेशी अभियान' को एक-दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने देश की जनता से 'हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी' के मंत्र को जीवन में उतारकर इसे जनांदोलन बनाने का आह्वान किया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा: "स्वदेशी उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर भारत का प्रत्येक नागरिक भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने में बड़ा योगदान कर सकता है।"

अभियान की रूपरेखा

  • भाजपा, प्रदेश के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में स्वदेशी अभियान सम्मेलन आयोजित करेगी।
  • घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
  • अभियान के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह के साथ मरांडी ने अभियान सामग्री (स्टीकर, पोस्टर, संकल्प पत्र) को लॉन्च किया।

भारत के गौरवशाली अतीत और वर्तमान की उपलब्धियाँ

मरांडी ने भारत के आर्थिक इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि मौर्यकाल में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (विश्व की जीडीपी में 33% योगदान) वाला देश था, जो गुलामी के कारण 1947 तक 4% पर पहुँच गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है, जिसके परिणाम दिखने लगे हैं:

  • आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है।
  • 'मेक इन इंडिया' के तहत $667 अरब डॉलर का निवेश आया है।

  • भारत में बिकने वाले 99.2% मोबाइल 'मेड इन इंडिया' हैं।
  • भारत अब 153 देशों को खिलौना निर्यात कर रहा है (निर्यात में 239% की वृद्धि)।
  • भारत ट्रैक्टर निर्माण में पहले, बस निर्माण में दूसरे और हैवी ट्रक निर्माण में तीसरे स्थान पर है।
  • रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है।

  • युवाओं से अपील

उन्होंने कहा कि ये सभी उपलब्धियां प्रधानमंत्री मोदी के विकासोन्मुख और भारत केंद्रित चिंतन का परिणाम हैं। मरांडी ने कहा कि युवा पीढ़ी में स्वदेशी भाव तेजी से जागृत हो रहा है, और यही युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माता बनेंगे।

उन्होंने आगामी दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर और दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं को खरीदते समय सिर्फ भारत निर्मित सामग्री ही खरीदने की अपील की।