सावन के दूसरे सोमवार को चितारा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में उमड़ा जन शैलाब, बाबा बैजनाथ कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित हुआ विशाल भण्डारा
मार्टीनगंज-
आजमगढ़
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के चितारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सावन मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों एवं कावरियों का रेला लगा रहा। क्षेत्र के हजारों शिव भक्त सावन मास के प्रत्येक रविवार की शाम को फूलपुर के दुर्बासा धाम से जल लेकर पैदल रात में चलकर सोमवार की भोर से ही चितारा शिव मंदिर पर अपना जलाभिषेक करते है और भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना की मन्नते मांगते है। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है।जिसमे मेला समिति के लोग तथा दीदारगंज थांने की भारी संख्या में पुलिस बल मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते है। क्षेत्र के अमनावें स्थित बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज के प्रबंधक फौजदार सिंह, प्रबन्ध निदेशक संजय सिंह एवं निदेशक सौरभ सिंह द्वारा मेला परिसर में शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में शिव भक्त, कांवरियों, महिलाओं, बच्चों ने प्रसाद ग्रहण कर मेले का आनंद लिया।
चितारा महमूदपुर स्थित प्राचीन शिवमंदिर पर सावन मास के दूसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज अमनावें मार्टीनगंज की तरफ से विशाल भंडारा करने वालो में निदेशक सौरभ सिंह, प्राचार्य राजेश प्रताप सिंह, नितेश सिंह, रविन्द्र सिंह, मानसिंह , विनय यादव, रोहित सिंह, दीपक सिंह, शिवमूर्ति यादव, आदि लोगो ने पूरे मनोभाव से पूरी रात भक्तों की सेवा में लगे रहे।
कॉलेज के निदेशक सौरभ सिंह नितिन ने बताया कि जब से कॉलेज खुला है तभी वर्ष 2009 से हर वर्ष महाविद्यालय द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। और भविष्य में भी किया जाता रहेगा।
Jul 21 2025, 13:21