मोदी नहीं होते तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत पाती”, झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
#nishikantdubeysaysifpmmodinotourleaderthenbjpwontevenwin150-seats
झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मोदी को बीजेपी की नहीं बल्कि बीजेपी को मोदी की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर मोदी हमारे नेता नहीं होते तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत पाती। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में निशिंकात दुबे ने ये बातें कहीं।
![]()
15-20 सालों तक मोदी ही नजर आ रहे-निशिंकात
एएनआई को दिए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे ने कहा, मुझे 15-20 सालों तक मोदी ही नजर आ रहे हैं। अगर मोदी जी हमारे नेता नहीं हों तो भारतीय जनता पार्टी 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी। निशिकांत दुबे ने सीएम योगी को लेकर दिए अपने बयान अभी योगी जी यूपी के सीएम हैं और दिल्ली में जगह खाली नहीं है, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं।
2029 का चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ना बीजेपी की मजबूरी-निशिकांत
बीजेपी सांसद से आगे सवाल पूछा गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि 75 साल की उम्र के बाद नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए ? इस सवाल का जवाब देते हुए कि निशिंकात दुबे ने कहा कि साल 2029 चुनाव भी मोदी जी के नेतृत्व में लड़ना पड़ेगा, यह भारतीय जनता पार्टी की मजबूरी है। आज मोदी जी को भाजपा की आवश्यक्ता नहीं है। भाजपा को उनकी आवश्यक्ता है।
लगातार तीसरी बार बने पीएम
बता दें कि मोदी के नेतृत्व में 2014 में बीजेपी ने पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं। उसके बाद 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। 2019 में पार्टी ने 303 सीटें हासिल कीं थीं। हालांकि, 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत (272) से कम थीं, लेकिन एनडीए गठबंधन (292 सीटें) के साथ मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाई।
5 hours ago