महर्षि विद्या पीठ में परीक्षा परिणाम सह पीटीएम का आयोजन, छात्रों की उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावक उत्साहित
जहानाबाद शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में प्रथम आंतरिक परीक्षा (फर्स्ट इंटर्नल एग्जाम) के परिणाम के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। परीक्षा में विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा।
पीटीएम के दौरान अभिभावकों को छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास, व्यवहारिक पक्ष और शैक्षिक गतिविधियों में भागीदारी की विस्तृत जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई। बच्चों के समग्र प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से उनके अभिभावकों से संवाद किया।
विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी दिनचर्या और व्यवहार पर भी सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा, “बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर अभिभावक को प्रतिदिन दो से तीन घंटे का समय अवश्य देना चाहिए। इससे बच्चों में अनुशासन, जिम्मेदारी और संस्कार का विकास होता है।”
विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने अभिभावकों से सकारात्मक सोच अपनाने और बच्चों से संवाद बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
इस कार्यक्रम में शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी एवं शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति हेतु एक सार्थक पहल बताया।
Jul 12 2025, 21:52