प्रोटोकॉल उल्लंघन की खबरें भ्रामक, जिला प्रशासन ने किया खंडन
जहानाबाद वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन समारोह को लेकर मीडिया के कुछ माध्यमों में प्रोटोकॉल उल्लंघन से जुड़ी खबरों पर जिला प्रशासन जहानाबाद ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से तथ्यहीन, भ्रामक और निराधार बताया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों, वरीय अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को समय से विधिवत आमंत्रण पत्र भेजे गए थे। साथ ही कार्यक्रम की पूरी जानकारी पूर्व में ही सभी स्तरों पर साझा कर दी गई थी।
बयान में स्पष्ट किया गया कि उद्घाटन समारोह पूरी तरह सरकारी प्रोटोकॉल के तहत गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इसमें किसी भी प्रकार की उपेक्षा या अवहेलना नहीं हुई है।
जिला प्रशासन ने मीडिया से अपील करते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी मुद्दे पर खबर प्रकाशित करने से पहले प्रशासन का पक्ष अवश्य लें, ताकि खबरों की सत्यता बनी रहे। प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सभी के सहयोग से स्वस्थ परंपरा का पालन किया जाएगा।
Jul 12 2025, 14:56