/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz महर्षि विद्या पीठ में परीक्षा परिणाम सह पीटीएम का आयोजन, छात्रों की उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावक उत्साहित Barunkumar
महर्षि विद्या पीठ में परीक्षा परिणाम सह पीटीएम का आयोजन, छात्रों की उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावक उत्साहित
जहानाबाद शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में  प्रथम आंतरिक परीक्षा (फर्स्ट इंटर्नल एग्जाम) के परिणाम के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। परीक्षा में विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा।

पीटीएम के दौरान अभिभावकों को छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास, व्यवहारिक पक्ष और शैक्षिक गतिविधियों में भागीदारी की विस्तृत जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई। बच्चों के समग्र प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से उनके अभिभावकों से संवाद किया।

विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी दिनचर्या और व्यवहार पर भी सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा, “बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर अभिभावक को प्रतिदिन दो से तीन घंटे का समय अवश्य देना चाहिए। इससे बच्चों में अनुशासन, जिम्मेदारी और संस्कार का विकास होता है।”

विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने अभिभावकों से सकारात्मक सोच अपनाने और बच्चों से संवाद बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

इस कार्यक्रम में शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी एवं शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति हेतु एक सार्थक पहल बताया।

प्रोटोकॉल उल्लंघन की खबरें भ्रामक, जिला प्रशासन ने किया खंडन

जहानाबाद वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन समारोह को लेकर मीडिया के कुछ माध्यमों में प्रोटोकॉल उल्लंघन से जुड़ी खबरों पर जिला प्रशासन जहानाबाद ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से तथ्यहीन, भ्रामक और निराधार बताया है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाणावर श्रावणी मेला, 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों, वरीय अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को समय से विधिवत आमंत्रण पत्र भेजे गए थे। साथ ही कार्यक्रम की पूरी जानकारी पूर्व में ही सभी स्तरों पर साझा कर दी गई थी।

बयान में स्पष्ट किया गया कि उद्घाटन समारोह पूरी तरह सरकारी प्रोटोकॉल के तहत गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इसमें किसी भी प्रकार की उपेक्षा या अवहेलना नहीं हुई है।

जिला प्रशासन ने मीडिया से अपील करते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी मुद्दे पर खबर प्रकाशित करने से पहले प्रशासन का पक्ष अवश्य लें, ताकि खबरों की सत्यता बनी रहे। प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सभी के सहयोग से स्वस्थ परंपरा का पालन किया जाएगा।

मतदाता सूची सुधार को लेकर अजय कानू का तीखा हमला, कहा- जनता को वोट से वंचित करने की साजिश

जहानाबाद कानू विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू ने  जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान आम जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है।

अजय कानू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने हुए हैं। उस समय कोई बड़ा सुधार नहीं किया गया, अब चुनाव नजदीक आते ही इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि महज एक महीने का समय देकर लोगों से ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो कई लोगों के पास उपलब्ध नहीं हैं। इससे लाखों लोग वोट देने के अधिकार से वंचित हो सकते हैं।

उन्होंने प्रवासी मजदूरों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के लाखों लोग बाहर काम करते हैं। ऐसे में वे न तो समय पर दस्तावेज जमा कर सकते हैं और न ही फॉर्म भर सकते हैं। अगर सरकार को मतदाता सूची में सुधार करना ही था तो इसे छह महीने या साल भर पहले किया जाना चाहिए था।

अजय कानू ने इस दौरान ‘इंडिया गठबंधन’ द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का समर्थन करते हुए कहा कि वे खुद अति पिछड़ा वर्ग के नेता हैं और इस मुद्दे पर जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिहार सरकार के सामने दलितों और पिछड़ों से जुड़ी पांच सूत्री मांग भी रखी है।

उन्होंने कहा कि जहानाबाद सहित बिहार के कई जिलों में बंद का व्यापक असर दिखा है। उन्होंने खुद को भी इस आंदोलन का हिस्सा बताया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, लेकिन महा बंटी पार्टी की विचारधारा को अब भी मानते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय कानू ने कानू समाज की हक और हिस्सेदारी की भी बात उठाई। उन्होंने कहा कि बिहार की कुल आबादी में कानू समाज की करीब 3% हिस्सेदारी है, लेकिन राजनीतिक और सरकारी संस्थानों में उन्हें कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि कानू समाज को भी आरक्षित सीटों में उचित हिस्सेदारी दी जाए और सरकार व राजनीतिक दलों में उन्हें प्रतिनिधित्व मिले।

अंत में अजय कानू ने सरकार से अपील की कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे, मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया को सरल बनाए और समय सीमा बढ़ाए ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

बिहार बंद: जहानाबाद में महागठबंधन का जोरदार प्रदर्शन, सड़क जाम से जनता परेशान, ट्रेन रोकने की भी कोशिश

जहानाबाद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद का जहानाबाद में व्यापक असर देखने को मिला। महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग सहित शहर के प्रमुख हिस्सों को जाम कर दिया।

सड़क जाम के चलते कई इलाकों में छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, मरीजों और आम यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चुनाव आयोग पर केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया। उन्होंने एक पैसेंजर ट्रेन के पास रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारे लगाए और फोटो खिंचवाए। हालांकि, मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक खाली कराया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

इस दौरान छात्र राजद के नेता शैलेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के दबाव में आकर साजिशन लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बंद के दौरान कांग्रेस, भाकपा-माले, माकपा, भाकपा और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता भी झंडा-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और दुकानदारों से बाजार बंद करने की अपील की। इसका असर बाजारों में भी देखने को मिला, जहां अधिकतर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया। यातायात डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी वरीय अधिकारी सड़कों पर मोर्चा संभाले रहे। शहर के चौक-चौराहों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया और मोबाइल टारगेटिंग गश्ती भी कराई गई ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

बंद के कारण आम लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

पटना-गया एनएच-83 पर बड़ा सड़क हादसा: SBI गया शाखा की मैनेजर आभा सिंह गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर

जहानाबाद,पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-83) पर  एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गया शाखा की शाखा प्रबंधक आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, आभा सिंह पटना से गया जा रही थीं। इसी दौरान जहानाबाद के पास अचानक एक जानवर के सड़क पर आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जबकि आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल, जहानाबाद पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद आभा सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रामीणों की त्वरित मदद से बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के कारण कुछ देर के लिए एनएच-83 पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी, जिसे पुलिस ने शीघ्र नियंत्रण में लिया।

पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, आभा सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पासी समाज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए (हम) नेता चुन्नू शर्मा, विधानसभा चुनाव में मिला टिकट का आश्वासन

जहानाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद के एक निजी सभागार में आयोजित पासी समाज सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पासी समाज के कई सम्मानित व्यक्तियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुन्नू शर्मा ने कहा कि पासी समाज बिहार की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक धारा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने समाज के अधिकारों की रक्षा और विकास के लिए आजीवन संघर्ष का संकल्प दोहराया।

राजनीतिक चर्चा के दौरान चुन्नू शर्मा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं और समाज की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे।

इस मौके पर पासी समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत के दौरान चुन्नू शर्मा ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा, “विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बौखलाहट में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी नए सर्वे का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा और इससे समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को भी मजबूती मिलेगी।

उन्होंने पासी समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए संगठित होकर आगे आएं और अपने हक के लिए एकजुट संघर्ष करें।

जहानाबाद लोजपा (रा.) ने मनाई रामविलास पासवान की जयंती, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी श्रद्धांजलि

जहानाबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती शहर के एक निजी हॉल में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा (रा.) जिला अध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका 79वां जन्मदिन मनाया और उनके संघर्षों व कार्यों को याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि रामविलास पासवान सभी जाति-धर्म के गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे। उन्होंने गरीबों के हक के लिए कई योजनाएं लागू करवाईं, जिनमें मुफ्त राशन और हर हाथ में मोबाइल जैसी योजनाएं शामिल हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि गरीब सवर्णों के आरक्षण की मांग सबसे पहले स्व. पासवान ने ही उठाई थी।

कार्यकर्ताओं ने भावुक होते हुए कहा कि रामविलास पासवान जैसे जमीनी नेता आज के दौर में दुर्लभ हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके बेटे चिराग पासवान में ही उनके चेहरे और विचारों की झलक देखते हैं और उन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि बिहार की बागडोर एक बार फिर चिराग पासवान को मिले।

कार्यक्रम में जिला महासचिव अरविंद शर्मा, जिला अध्यक्ष (संसदीय बोर्ड) निरंजन कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सपना कुमारी, जिला सचिव कुंदन पासवान, काको प्रखंड अध्यक्ष रामानुज पासवान, मखदुमपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार, विस्तार प्रमुख गौतम पासवान, मखदुमपुर प्रखंड उपाध्यक्ष अनुज सिंह, हरिनंदन पासवान समेत दर्जनों लोजपा (रा.) नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. रामविलास पासवान के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

जहानाबाद में जनता दरबार में सुनी गईं 93 जन समस्याएं, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश


समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ जनता दरबार, डीएम ने खुद सुनीं फरियादें


जहानाबाद जिला समाहरणालय परिसर में  जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी  अलंकृता पांडे ने की।

हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस बार के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी शिकायतें एवं आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।

इस दौरान कुल 93 मामलों की सुनवाई की गई। डीएम ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त सभी शिकायतों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि आम लोगों को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।

दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जहानाबाद में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभाओं को मिला सम्मान

जहानाबाद जिले में को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार ने की।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
डीएम और एसपी ने इन बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने कहा कि सम्मानित हो रहे सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनना भी बेहद जरूरी है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने आचरण से बच्चों के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश करें, क्योंकि बच्चे घर के माहौल से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार ने भी मेधावी छात्रों को बधाई दी और कहा कि अभी तक बच्चे अपने अभिभावकों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन आगे जब वे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाएंगे, तब असली चुनौती होगी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अनुशासन और संस्कार के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर के कई पदाधिकारी एवं जिले के पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समाज सेवा में बढ़ाया कदम

जहानाबाद, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर जहानाबाद शाखा परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बैंक की इस सामाजिक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन, दिया संदेश

शिविर का उद्घाटन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा — “SBI केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभाता है। रक्तदान जीवनदान है और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”

सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रबंधक ने यह भी बताया कि सिर्फ जहानाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में जहां-जहां SBI की शाखाएं हैं, वहां आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा — “पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी SBI अपने स्थापना दिवस पर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।”

बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी

रक्तदान शिविर में बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ कई स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में चिकित्सकीय दल की निगरानी में सभी स्वास्थ्य मानकों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक को सौंपा गया।

SBI की पहल की जमकर सराहना

इस सामाजिक सरोकार की पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। लोगों ने कहा कि “SBI बैंक सिर्फ आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी बखूबी निभा रहा है। यह पहल अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा है।”

समाज सेवा की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ने स्पष्ट रूप से कहा कि “SBI आने वाले दिनों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा।”