शिक्षार्थियों को ज्ञान और कौशल युक्त करने के लिए यूपीआरटीओयू तथा फिजिक्सवाला में हुआ विचार मंथन
![]()
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर अपने शिक्षार्थियों को ज्ञान और कौशल से युक्त करने के लिए नई राह पर चल रहा है। इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार सृजन से सम्बंधित पाठ्यक्रम निर्माण हेतु फिजिक्स वाला के साथ मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की अध्यक्षता में शिक्षाविदों एवं प्रोफेसर की उपस्थिति में गहन विचार विमर्श किया गया।
विचार विमर्श में दोनों पक्षों ने यह सहमति जताई कि भविष्य में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ज्ञान और कौशल को समाहित करने हेतु उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों के लिए ऐसे पाठ्यक्रम निर्मित किये जा सकते हैं जो भविष्य में युवाओं को रोजगारपरक एवं कौशल युक्त बना सके। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि ज्ञान को कौशल से जोड़ना समय की मांग है। जिस पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अग्रसर हो रहा है।
आज का यह विचार मंथन इसी दशा में आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया। विचार विमर्श के दौरान मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, सीका के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर ए के मलिक तथा फिजिक्सवाला की तरफ से कविता सिंह, मुंबई, सोनवीर सिंह, नई दिल्ली तथा संदीप शुक्ला प्रयागराज उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा.प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।
Jul 09 2025, 11:32