/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz एक पेड़ माँ के नाम रसड़ा खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह और नोडल इको क्लब शैलेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में शिक्षक-छात्र मिलकर गढ़ेंगे हरित भविष्य sksingh988962
एक पेड़ माँ के नाम रसड़ा खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह और नोडल इको क्लब शैलेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में शिक्षक-छात्र मिलकर गढ़ेंगे हरित भविष्य
संजीव सिंह बलिया |रसड़ा:1 जुलाई 2025 बेसिक शिक्षा विभाग, बलिया के इको क्लब संयोजक एवं पर्यावरण योद्धा श्री शैलेंद्र प्रताप यादव 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निजी व्यय पर पौधारोपण कर समाज में हरित चेतना का दीप जला रहे हैं। इसी क्रम में वे 1 जुलाई 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा पवन सिंह के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कोप पर “एक पेड़ माँ के नाम. 2' कार्यक्रम के तहत 21 पौधों का सामूहिक रोपण किया कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह, प्रभावती देवी, संजय जी व बृजेश जी, उमेश यादव शैलेंद्र सिंह अनिल वर्मा रुखसाना खातून तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएँ सहभागिता किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक इको क्लब का औपचारिक गठन भी किया गया, ताकि LiFE (Lifestyle for Environment) पहल के अनुरूप निरंतर पर्यावरणीय गतिविधियाँ होती रहें। > खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन-प्रदाता हैं—हमारे माता-पिता समान। जब हम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाते हैं, तो हम प्रकृति को ही नहीं, अपनी भावी पीढ़ी को भी जीवनदान देते हैं।” पवन सिंह ने अभियान की सराहना करते हुए बताया, “ शैलेंद्र जी की दैनिक पौधारोपण की 1600 से अधिक दिनों की यह सतत साधना हम सबके लिए प्रेरणा-स्त्रोत है। विद्यालय-स्तर पर इको क्लब के गठन से छात्र-छात्राएँ बचपन से ही पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाना सीखेंगे।”* “चलो हम भी एक पौधा लगाएँ— माँ के नाम, धरती के नाम, आने-वाली पीढ़ियों के नाम।”
ग्राम पंचायतों में चिन्हित कर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। प्रधानमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच आवेदन कराए जाएंगे। इनके यहां सोलर प्लांट लगेंगे।संबंधित अधिकारी आवेदनकर्ता के यहां 15 दिन के भीतर संयंत्र स्थापित कराएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी एमपी सिंह ने अधिकारी कोटेदार अथवा अन्य किसी एक का आवेदन कराते हुए संयंत्र लगवाएंगे अधिकारियों की तैनाती की है।जिला विकास अधिकारी प्रत्येक खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों से दो लोगों से आवेदन कराते हुए संयंत्र स्थापित कराएंगे। इसी तरह जिलापूर्ति अधिकारी प्रत्येक कोटेदार अथवा अन्य किसी एक काआवेदन कराते हुए संयंत्र लगवाएंगे।जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक को आवेदन कराते हुए संयंत्र स्थापित कराएंगे। डीएम ने पत्र में कहा है कि पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का दोहन कम करने के साथ साथ उर्जा के गैर पारंपरिक स्रोतों को अपनाना है। उक्त योजना के आनलाइन आवेदन के लिए केंद्र सरकार की ओर से नेशनल पोर्टल विकसित किया गया है।
पूर्व विधायक ने लगाई चौपाल, चीनी मिल चलाने हेतु मांगा समर्थन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। किसान बचाओ, चीनी मिल चलाओ अभियान के तहत भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के निकासी व सिकरहटा में चौपाल लगाई। उन्होंने अभियान के समर्थन में ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराए और कहा कि रसड़ा की बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने के लिए 11 मार्च से ही यह अभियान चलाया जा रहा है। मैं चीनी मिल को चालू करा कर ही दम लूंगा। जिले के अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने भी हमारी मांग का समर्थन किया है। अभियान के जिला संयोजक गीताशरण सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर पृथ्वीपाल सिंह, प्रमोद सिंह पप्पू, मकरध्वज यादव मौजूद रहे। संवाद
भाजपा नेत्री किरण ने फलदार पौधरोपण के प्रदुषण नियन्त्रण को दिया संदैश
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। क्षेत्र के खरुआंव निवासी भाजपा नेत्री किरण सिंह ने पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत अपने ग्राम पंचायत में कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर फलदार पौधे लगाए। उन्होंने काली स्थान, योगीवीर बाबा के पोखरे व प्राथमिक विद्यालय परिसर में कटहल, आम, अमरुद, बेल के पौधे लगाए। कहा कि तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधरोपण लिए टेबल, आलमारी, ब्रेंच व बच्चों के लिए कुर्सी भी प्रदान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश प्रसाद, पवन सिंह, अंगद सिंह मौजूद रहे। किरण सिंह वरिष्ठ आईपीएस व वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह की पत्नी हैं। वन महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी रेवती में नवजात की मां को पौधा देते सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन। स्रोतः आयोजकवन महोत्सव पर सीएचसी रेवती पर प्रसूताओं को दिए सागौन के पौधे रेवती। वन महोत्सव पर सीएचसी रेवती पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने डीएफओ अपूर्व दिक्षित के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत छह प्रसूताओं को सागौन के पौधे तथा प्रमाण-पत्र दिए। सीएचसी और स्कूल में पौधरोपण किया।एक से तीन जुलाई तक जन्म लेने वाले छह नवजात की माताओं आरती राजभर, निशा देवी, उर्मिला देवी, सीमा देवी, प्रीति राजभर आदि को सागौन का पौधा दिया गया। पौधरोपण कर दिया संदेश नगरा। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संगठन साहित्य उन्नयन संघ की ओर से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार चौहान बागी के संयोजन में सरयां गुलाबराय में पौधरोपण किया गया।डॉ. दिलीप ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इंद्रजीत वर्मा, तारकेश्वर गुप्ता, रामबदन वर्मा, रिंकी, अभिषेक रहे। सीएमओ ने कहा कि संतान के जन्म पर एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।जिस प्रकार आप अपने नवजात शिशु की देखभाल करेंगी उसी प्रकार पौधे की देखरेख करें। सीएमओ ने नवनिर्मित बीपीएचयू लैब का निरीक्षण कर इसे जल्द चालू करने का निर्देश दिया। डॉ. बद्रीराज यादव, अरविंद वर्मा, डा. अनिता यादव, अशोक यादव, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।
अध्यात्म और नैतिकता का अद्‌भुत संगम परमधामपीठ
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!
ड्हा बिहरा ग्रामान्तर्गत अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ के यशस्वी संस्थापक द्वादश वर्षीय भूतपूर्व मौनव्रती शिवलीन स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज अपने आध्यात्मिक चिन्तन व दर्शन के लिए प्रसिद्ध रहे। अध्यात्म के अनन्ताकाश में स्वच्छन्द विचरण करने वाले पूज्य गुरुदेव के न रहने से शिष् य संघ व भक्तवृन्द की अपूरणीय क्षति हुई है। गुरु पर्वोत्सव के पावन अवसर पर परमधाम परिसर में 6 जुलाई 2025 ई० से 10 जुलाई 2025 ई० तक आयोजित कार्यक्रमों में गुरुदेव के नव निर्मित समाधि-मन्दिर का लोकार्पण और गुरु-विग्रह का अनावरण होना है। दिव्य भव्य नव्य समाधि मन्दिर व मूर्ति, राजस्थानी कीमती पत्थरों से चतुर कारीगरों द्वारा समय से पूर्व ही बना दिया जायेगा। नैसर्गिक सुषमा सम्पन्न शान्त सुरम्य वातावरण में पूज्य गुरुवर (श्री मौनी बाबा) द्वारा स्थापित श्री वनखण्डी नाथ इण्टर कालेज शिक्षा परीक्षा की शुचिता में अग्रणी है। आश्रम का आध्यात्मिक वातावरण विद्यालय की चारुतामें चार चाँद लगा देता है, तभी तो छात्र-छात्राएँ तथा शिक्षक -शिक्षिकाएँ परस्पर शालीनता का व्यवहार करते हैं। पुण्य-सलिला भगवती सरयू का पावन पुलिन गुरुदेव की कृपा से अति सुन्दर तीर्थ बन गया है। कहा भी गया है-तीर्थी कुर्वन्ति तीर्थानि । ऐसे महिमावान महापुरुष के कमलवत् श्री चरणों में कोटिशः नमन !
प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर सपा सांसद के कड़े रुख
संजीव सिंह बलिया! उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे पेयरिंग/मर्जर प्रक्रिया के व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध को घोसी सांसद राजीव राय ने गंभीरता से लिया है। अभी हाल ही में जब यह प्रकरण घोसी सांसद राजीव राय के संज्ञान में आया था तो घोसी सांसद राजीव राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र लिखकर पेयरिंग/मर्जर के नाम पर विद्यालयों को बंद करने के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग किया था। आपको बताते चलें वाराणसी में शिक्षा मंत्रालय सम्बंधित संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उक्त समिति के स्थाई सदस्य तथा घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय ने बीएचयू में वाराणसी और प्रयागराज के सभी विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के कार्य प्रणाली का अवलोकन किया । बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के साथ बैठक में घोसी सांसद ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पेयरिंग/मर्जर के संबंध में उक्त अधिकारियों से जानकारी हासिल की, जिसके जवाब में उक्त संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पेयरिंग/मर्जर की व्यवस्था अभिभावकों तथा ग्राम प्रधान द्वारा सहमति पत्र देने के पश्चात ही पेयरिंग/मर्जर की प्रक्रिया लागू की जाएगी, यदि किसी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों अथवा ग्राम प्रधान द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग को सहमति पत्र प्रदान नहीं की जाती है, तो संबंधित विद्यालय को किसी भी दशा में मर्ज नहीं किया जाएगा । घोसी सांसद राजीव राय को घोसी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से जबरन तथा अभिभावकों से बिना सहमति पत्र प्राप्त किए पेयरिंग/मर्जर किए जाने के संबंध में तमाम शिकायतें मिल रही हैं। इसके संबंध में मीडिया के एक सवाल के जवाब में घोसी सांसद राजीव राय ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने शिक्षा मंत्रालय संबंधित संसदीय स्थाई समिति की बैठक में आधिकारिक रूप से जानकारी दिया है कि पेयरिंग/मर्जर करने के लिए संबंधित विद्यालयों के अभिभावकों तथा वहां के ग्राम प्रधान से सहमति पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है, बिना समिति पत्र प्राप्त किये एक भी विद्यालय मर्ज/पेयरिंग के नाम पर बंद नहीं किया जाएगा। ऐसे में तमाम शिकायतें आ रही हैं कि कुछ अधिकारी मनमाने ढंग से आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना सहमति पत्र प्राप्त किये जबरन विद्यालयों को मर्ज/पेयरिंग के नाम पर बंद कर रहे हैं, अगर किसी भी अधिकारी ने ऐसा किया तो मैं स्वयं अधिकारियों पर कार्रवाई कराऊंगा। विद्यालयों को मर्जर/पेयरिंग करने से पहले अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी बच्चे को दूरी के चलते शिक्षा से वंचित न होना पड़े ।
नगरा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। एक निजी मैरेज हॉल से शुरू हुई यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को सजे हुए रथ पर विराजमान किया गया। रथयात्रा पूरे बाजार में घूमी। इस दौरान जय जगन्नाथ के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ रथयात्रा में हिस्सा लिया। रथ को खींचने के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बीच होड़ लगी रही।विद्वानों ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ तीनों देवी-देवताओं का पूजन किया। उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजन और मिठाइयों का भोग लगाया गया। आयोजकों के अनुसार, भगवान जगन्नाथ 14 दिनों तक गर्भगृह में विश्राम करने के बाद भक्तों को दर्शन देने बाहर आते हैं। रथयात्रा बाजार के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और वापस मैरेज हॉल पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीपक कुमार, धर्मराज सिंह विक्की, अमरेंद्र सोनी, संत ओमप्रकाश दास, राजू सिंह चंदेल,राजू सोनी, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश सोनी, निर्भय प्रकाश,उमाशंकर सैनी और अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
दस्तक अभियान से जागा बलिया: मंत्री से लेकर प्रधान तक जुटे गांव-गांव साफ-सफाई और जागरूकता में
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नवानगर और बिशनपुर विकास खंडों में संचारी रोगों को लेकर दस्तक अभियान की शुरुआत जोरदार ढंग से हुई। इस अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर ग्रामीणों को जागरूक करने, सफाई व्यवस्था सुधारने और बीमारियों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। नगरा क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर दस्तक अभियान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आलोक शुक्ला ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि प्रत्येक घर तक जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें, साथ ही मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दें। इसी कड़ी में तारी बड़ा गांव ग्रामसभा में सचिव संजय सिंह और ग्राम प्रधान किरण देवी के नेतृत्व में पूरे गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नालियों की सफाई, जलजमाव को हटाना और कूड़े के निष्पादन को प्राथमिकता दी गई, ताकि मच्छरों का प्रकोप न बढ़े। ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिशनपुर विकास खंड के मलिकपुर गांव में भी संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार खुले में पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। इधर, नवानगर विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बधुरी में दस्तक और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राजधानी सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन सिंह विसेन ने की। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से ही गांवों को बीमारियों से मुक्त किया जा सकता है। मंत्री राजधानी सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे साफ-सफाई को आदत में शामिल करें और घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान डॉक्टर चंदन सिंह विसेन ने भी बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बुखार, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण दिखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और स्वयं इलाज करने की कोशिश न करें। दस्तक अभियान के दौरान बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई। स्कूलों में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छता है असली दवाई, रोगों से देती छुटकारा सच्ची सवाई। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मच्छरदानी, क्लोरीन टैबलेट्स, ओआरएस और जरूरी दवाएं भी वितरित कीं। इसके साथ ही हर गांव में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए, जिनमें साफ-सफाई, पानी उबालकर पीने और हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाने का आह्वान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न केवल बीमारियों को रोकने का कार्य कर रही है, बल्कि ग्रामीणों के मन में जागरूकता की अलख भी जगा रही है। पूरे जिले में यह अभियान जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, सचिव, स्वास्थ्यकर्मी, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने गांव को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। जैसे-जैसे दस्तक अभियान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ग्रामीण इलाकों में भी यह संदेश गूंज रहा है“रोकथाम बेहतर है इलाज से, दस्तक दो बीमारी से निजात के लिए।
रसड़ा में बजरंग दल सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ, 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र के साथ सेवा सप्ताह की शुरुआत
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर रसड़ा (बलिया), 1 जुलाई 2025 — विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा देशव्यापी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रसड़ा नगर में आज सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे देश में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार को समाज में स्थापित करना है। रसड़ा इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1000 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण एवं भावी मेडिकल कैंप के आयोजन के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल बलिया के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने पौधों और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। यह हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर हैं, जिनसे हम जीवन के हर क्षेत्र में लाभान्वित होते हैं। औषधि, फल, फर्नीचर से लेकर सजावटी सामग्री तक सब कुछ हमें वृक्षों से प्राप्त होता है। शास्त्रों में भी कहा गया है— ‘एक वृक्ष सौ पुत्र समाना।’ अतः हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रकृति का अत्यधिक दोहन हो रहा है, जिससे प्रदूषण, मृदा कटाव, बाढ़, अम्ल वर्षा जैसी आपदाएं जन्म ले रही हैं। ऐसे में हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बलिया के जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह चंदेल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए युवाओं को सेवा सप्ताह के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “बजरंग दल का यह प्रयास समाज और पर्यावरण दोनों के लिए अत्यंत सराहनीय है। युवाओं को इसी प्रकार राष्ट्र, संस्कृति और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।” कार्यक्रम में बजरंग दल रसड़ा के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को हरा-भरा करने का संकल्प लिया और सेवा सप्ताह को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह चंदेल, विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, नगर संयोजक आशीष मौर्य,नगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सोनी राजा, जिला बलोउपासना प्रभारी विपिन गुप्ता,प्रखंड उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सागर मौर्य,अमित मौर्य आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा, सुरक्षा, संस्कार के मूल मंत्र को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बजरंग दल रसड़ा का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि सामाजिक चेतना का भी जीवंत उदाहरण है।
रसड़ा में हुआ बजरंग दल के सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया: विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के सेवा सप्ताह का कार्यक्रम 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक पूरे देश में प्रारंभ हुआ जिसके निमित्त बजरंग दल अपने मूल वचन "सेवा, सुरक्षा, संस्कार " को चरितार्थ करते हुए वृक्षारोपण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाना है I जिसके क्रम में बजरंग दल, रसड़ा द्वारा 1 जुलाई को सेवा सप्ताह कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित 1000 पौधों का रोपण किया जाना है I बजरंग दल बलिया के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने कार्यक्रम की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि वृक्षों एवं पौधों का मानव जीवन में अमूल्य योगदान रहा है एवं ये हमारे पूर्वजों द्वारा संचित निधि है जिसका उपभोग हम आज कर रहे हैं। अपने जीवन में औषधि, फर्निचर, सजावटी सामान, गोंद, फल से लेकर लकड़ी तक हम वृक्षों से प्राप्त करते हैं। शास्त्रों में भी वृक्षों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया है कि "एक वृक्ष सौ पुत्र समाना। " अतः वृक्ष हमारे लिए अमूल्य एवं अतुल्य है एवं हमें प्रकृति के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। आज के बदलते परिवेश में चारों ओर वृक्षों का कटाव एवं प्रकृति का दोहन चल रहा है जिसका दुष्परिणाम हम सभी प्रदूषण, मृदा कटाव, बाढ़, अम्ल वर्षा जैसी आपदाओं के रूप में देख रहे हैं अतः हम सभी भारत के नागरिको का कर्त्तव्य है कि अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करके प्रकृति का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण करें। जिसके निमित्त आज बजरंग दल, रसड़ा ने अपने सेवा सप्ताह का कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं पूरे क्षेत्र को हराभरा करने का संकल्प लिया l इस कार्यक्रम की संयोजकता जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल राजू भाई ने की उक्त अवसर पर जिला सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, रसड़ा नगर संयोजक आशीष मौर्य, नगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सोनी राजा, जिला बलोउपासना विपिन गुप्ता,प्रखंड उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सागर मौर्य,अमित मौर्य आदि रहे।