कुल देवी का कराया जीर्णोद्धार, विश्व शांति को किया हवन पूजन
अहरौला। क्षेत्र के करनपुर इटौरा गांव के प्रमुख समाजसेवी व सुभासपा के युवा नेता यशवंत यशपाल चौबे के द्वारा गांव के काली माता व डीह बाबा स्थान का जीर्णोद्धार कराकर गुरुवार को काली माता की नई मूर्ति का अनावरण कराया गांव के कुल देवताओं से जुड़े दोनों धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार होने से गांव की महिलाओं में काफी उत्साह था। साथ में समाजसेवी यशवंत चौबे के द्वारा सवा कुंटल लड्डू के प्रसाद का वितरण अपनी तरफ से लोगों के बीच कराया । पंडित उदय प्रभाकर चौबे के द्वारा विधि विधान से मूर्ति स्थापना व हवन पूजन का कार्यक्रम मंत्रोच्चार से संपन्न कराया गया। युवा सामाजसेवी यशवंत यशपाल चौबे ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व सीएम विजय रूपानी सहित सभी देश व विदेशी यात्री के आत्मा के शांति के लिए लिए घी और साकला से आहूति दी जिससे दैवीय आपदा से लोगों की रक्षा हो सके वही लोगों के साथ विश्व शांति के लिए हवन पूजन किया कहा कि हमने क्षेत्र के अन्य गांवों में स्थित ऐसे धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराने का पुनीत कार्य करने का वीणा उठाया है जो भी गांव स्तर के धार्मिक स्थल उपेक्षा के शिकार हैं। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला वा बच्चो के साथ साथ सुनील,रवि,सुरेश, मोनू , सर्वेश, पंकज ,चन्द्रमोहन , कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 04 2025, 15:24