अहरौला ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत चौबे सुभासपा में हुवे शामिल ।
अहरौला । अहरौला ब्लाक क्षेत्र करनपुर इटौरा ग्राम निवासी समाजसेवी वा ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे करीब चार दर्जन समर्थको के साथ सुभासपा में हुवे शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा कैबनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में यशवंत चौबे के आवास पर सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे थे और यशवंत चौबे वा उनके अन्य समर्थकों को पीला गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई और सुभासपा में शामिल किया सुभासपा में शामिल होने के बाद यशवंत चौबे अगले ही दिन अपने गांव में पैदल निकल पड़े और लोगों के घर _घर जाकर उनसे मिले और उनकी समस्याओं को जाना गांव में भ्रमण के बाद वह गांव में स्थित पंचायत भवन पर जन चौपाल लगा कर भी लोगों की समस्याओं को सुना और जाना समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मैं जल्द संबंधित अधिकारी से बात करके वा नेताजी से बात करके इसका निस्तारण कराऊंगा । जिससे आप लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल सके । गांव के कुछ लोगों ने कहा कुछ नेता कह रहे थे कि वो गांव में रहते नहीं तो गांव के विकास और गांव की जनता के बारे में क्या सोचेंगे और क्या करेंगे । तब उन्होंने गांव के लोगों ने से कहा की भले ही मैं गांव में नहीं रहता हूं लेकिन गांव के लोग मेरे दिल में बसते है और मैं लगतार गांव में आता जाता रहता हु अन्य नेताओं की तरह नहीं हु जो सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आऊ। अब मैं लगातार गांव में ही रहूंगा और आप लोग के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा और जो विरोधी आपसे ऐसा कह रहे हैं कि मैं आपके सुख दुख के बारे में क्या जानूंगा क्या करूंगा तो मैं उनको आप लोगों के ही माध्यम से बता देना चाहता हूं की ।। कौन नाता खेतों से तोड़ना चाहता है । कौन मुंह अपनों से मोड़ना चाहता है ।। मजबूरियां ले आती है शहरों में वरना । कौन गांव अपना छोड़ना चाहता है ।। इन बातों के साथ उन्होंने जन चौपाल का समापन किया । और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और लोगों से कहा कि अपने मत का प्रयोग कीजिए नेताओं के भाषण में आकर इसे गलत हाथों में देने का कार्य न कीजिए आपको जब भी जिस चीज की आवश्यकता हो मैं हमेशा मदद के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा । जिसके बाद से कहीं ना कहीं विरोधियों में एक अलग सी बेचैनी देखने को मिल रही है
Jun 24 2025, 13:49