अहरौला ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत चौबे सुभासपा में हुवे शामिल ।
अहरौला । अहरौला ब्लाक क्षेत्र करनपुर इटौरा ग्राम निवासी समाजसेवी वा ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे करीब चार दर्जन समर्थको के साथ सुभासपा में हुवे शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा कैबनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में यशवंत चौबे के आवास पर सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे थे और यशवंत चौबे वा उनके अन्य समर्थकों को पीला गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई और सुभासपा में शामिल किया सुभासपा में शामिल होने के बाद यशवंत चौबे अगले ही दिन अपने गांव में पैदल निकल पड़े और लोगों के घर _घर जाकर उनसे मिले और उनकी समस्याओं को जाना गांव में भ्रमण के बाद वह गांव में स्थित पंचायत भवन पर जन चौपाल लगा कर भी लोगों की समस्याओं को सुना और जाना समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मैं जल्द संबंधित अधिकारी से बात करके वा नेताजी से बात करके इसका निस्तारण कराऊंगा । जिससे आप लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल सके । गांव के कुछ लोगों ने कहा कुछ नेता कह रहे थे कि वो गांव में रहते नहीं तो गांव के विकास और गांव की जनता के बारे में क्या सोचेंगे और क्या करेंगे । तब उन्होंने गांव के लोगों ने से कहा की भले ही मैं गांव में नहीं रहता हूं लेकिन गांव के लोग मेरे दिल में बसते है और मैं लगतार गांव में आता जाता रहता हु अन्य नेताओं की तरह नहीं हु जो सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आऊ। अब मैं लगातार गांव में ही रहूंगा और आप लोग के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा और जो विरोधी आपसे ऐसा कह रहे हैं कि मैं आपके सुख दुख के बारे में क्या जानूंगा क्या करूंगा तो मैं उनको आप लोगों के ही माध्यम से बता देना चाहता हूं की ।। कौन नाता खेतों से तोड़ना चाहता है । कौन मुंह अपनों से मोड़ना चाहता है ।। मजबूरियां ले आती है शहरों में वरना । कौन गांव अपना छोड़ना चाहता है ।। इन बातों के साथ उन्होंने जन चौपाल का समापन किया । और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और लोगों से कहा कि अपने मत का प्रयोग कीजिए नेताओं के भाषण में आकर इसे गलत हाथों में देने का कार्य न कीजिए आपको जब भी जिस चीज की आवश्यकता हो मैं हमेशा मदद के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा । जिसके बाद से कहीं ना कहीं विरोधियों में एक अलग सी बेचैनी देखने को मिल रही है

अहरौला । अहरौला ब्लाक क्षेत्र करनपुर इटौरा ग्राम निवासी समाजसेवी वा ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे करीब चार दर्जन समर्थको के साथ सुभासपा में हुवे शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा कैबनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में यशवंत चौबे के आवास पर सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे थे और यशवंत चौबे वा उनके अन्य समर्थकों को पीला गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई और सुभासपा में शामिल किया सुभासपा में शामिल होने के बाद यशवंत चौबे अगले ही दिन अपने गांव में पैदल निकल पड़े और लोगों के घर _घर जाकर उनसे मिले और उनकी समस्याओं को जाना गांव में भ्रमण के बाद वह गांव में स्थित पंचायत भवन पर जन चौपाल लगा कर भी लोगों की समस्याओं को सुना और जाना समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मैं जल्द संबंधित अधिकारी से बात करके वा नेताजी से बात करके इसका निस्तारण कराऊंगा । जिससे आप लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल सके । गांव के कुछ लोगों ने कहा कुछ नेता कह रहे थे कि वो गांव में रहते नहीं तो गांव के विकास और गांव की जनता के बारे में क्या सोचेंगे और क्या करेंगे । तब उन्होंने गांव के लोगों ने से कहा की भले ही मैं गांव में नहीं रहता हूं लेकिन गांव के लोग मेरे दिल में बसते है और मैं लगतार गांव में आता जाता रहता हु अन्य नेताओं की तरह नहीं हु जो सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आऊ। अब मैं लगातार गांव में ही रहूंगा और आप लोग के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा और जो विरोधी आपसे ऐसा कह रहे हैं कि मैं आपके सुख दुख के बारे में क्या जानूंगा क्या करूंगा तो मैं उनको आप लोगों के ही माध्यम से बता देना चाहता हूं की ।। कौन नाता खेतों से तोड़ना चाहता है । कौन मुंह अपनों से मोड़ना चाहता है ।। मजबूरियां ले आती है शहरों में वरना । कौन गांव अपना छोड़ना चाहता है ।। इन बातों के साथ उन्होंने जन चौपाल का समापन किया । और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और लोगों से कहा कि अपने मत का प्रयोग कीजिए नेताओं के भाषण में आकर इसे गलत हाथों में देने का कार्य न कीजिए आपको जब भी जिस चीज की आवश्यकता हो मैं हमेशा मदद के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा । जिसके बाद से कहीं ना कहीं विरोधियों में एक अलग सी बेचैनी देखने को मिल रही है

अहरौला । अहरौला थाना क्षेत्र के सहुवल ग्राम सभा के प्रयागपुर गांव निवासी फौजदार s/o स्व हरिलाल निषाद की कल शाम करीब 6 बजे सर्पदंश से मौत हो गई ।मृतक की उम्र अभी महज 38 साल थी। फौजदार शौच के लिए गांव के बाहर स्थित पोखरे पर गया था की तभी अचानक उसे हाथ में साप काट लिया । जिसके बाद युवक ने उसी स्थान से फोन करके के गांव के कुछ लोगो को इसकी सूचना दी जिसके बाद आनन फानन में उसे अंबेडकर नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जाचोउपरांत उसे मृतक घोषित कर दिया । जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अंबेडकर नगर भेज दिया गया । घर में चीख पुकार मचा हुआ है मृतक एक पुत्री व एक पुत्र का पिता है । घर में वही इकलौता कमाने वाला था जिससे घर का पालन पोषण हो रहा था।
अहरौला । अहरौला थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकल कर दो युवक रील बनाने वा इंस्टेंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है यह फोर व्हीलर गाड़ी अहरौला थाना क्षेत्र में फर्राटे मार के बड़े आराम से सड़को पर दौड़ रही है और दो युवक सनरूप से बाहर निकल कर इंस्टेंट कर रहे हैं और बड़े आराम से रील भी बना रहे हैं । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इनको किसी का खौफ नहीं है और ना ही कानून का डर । जहां लगातार जिले की पुलिस स्टंट करने वालों पर नकेल कस रही है और ऐसा करने वालों का चलान भी काट रही है तो वही ऐसे में अहरौला थाने में ये वीडियो सामने आना कहीं ना कहीं यह खुली चुनौती दे रहा है ।
अहरौला । आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, जो "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । मुख्य आयोजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में योग दिवस समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में भी अस्पताल के सभी कर्मियों व अधिकारियों के साथ मिलकर योग दिवस को मनाया । डॉ मोहनलाल ने बताया की योग शरीर, मन और आत्मा को बेहतर महसूस कराने में मदद करता है। तो इस लिए योग को दैनिक दिनचर्या में जोड़े और योग करके जीवन को निरोगित बनाएं ।
अहरौला। क्षेत्र के करनपुर इटौरा गांव के प्रमुख समाजसेवी व सुभासपा के युवा नेता यशवंत यशपाल चौबे के द्वारा गांव के काली माता व डीह बाबा स्थान का जीर्णोद्धार कराकर गुरुवार को काली माता की नई मूर्ति का अनावरण कराया गांव के कुल देवताओं से जुड़े दोनों धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार होने से गांव की महिलाओं में काफी उत्साह था। साथ में समाजसेवी यशवंत चौबे के द्वारा सवा कुंटल लड्डू के प्रसाद का वितरण अपनी तरफ से लोगों के बीच कराया । पंडित उदय प्रभाकर चौबे के द्वारा विधि विधान से मूर्ति स्थापना व हवन पूजन का कार्यक्रम मंत्रोच्चार से संपन्न कराया गया। युवा सामाजसेवी यशवंत यशपाल चौबे ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व सीएम विजय रूपानी सहित सभी देश व विदेशी यात्री के आत्मा के शांति के लिए लिए घी और साकला से आहूति दी जिससे दैवीय आपदा से लोगों की रक्षा हो सके वही लोगों के साथ विश्व शांति के लिए हवन पूजन किया कहा कि हमने क्षेत्र के अन्य गांवों में स्थित ऐसे धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराने का पुनीत कार्य करने का वीणा उठाया है जो भी गांव स्तर के धार्मिक स्थल उपेक्षा के शिकार हैं। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला वा बच्चो के साथ साथ सुनील,रवि,सुरेश, मोनू , सर्वेश, पंकज ,चन्द्रमोहन , कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।
अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सकरकोला ग्राम सभा अंतर्गत जुनारदार पट्टी गांव में गाटा संख्या 46 जो की सरकारी पोखरी के नाम से दर्ज है गांव के ही कुछ मनबढ़ लोगो के द्वारा उस पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है अगर गांव का कोई व्यक्ति उस पोखरी में कुछ फेकने के ले जाते है तो जो लोग इस पोखरी पे कब्जा किए हुवे है वो लोग मार पीट के लिए आमादा हो जाते है जिसको लेकर कल तहसील दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान से सलाह करके गांव के लोगो के द्वारा पोखरी को कब्जा मुक्त करवाने की माग उपजिलाधिकारी महोदय को लिखित शिकायती पत्र दे कर की गई जिससे गांव के सभी लोग उस पोखरी का लाभ ले सके । और उसका लाभ किसी एक व्यक्ति विशेष तक ही न सीमित रह सके । अब बात देखने वाली ये होगी की कब तक ये अवैध कब्जा हटेगा और गांव वालो को इसका लाभ मिलेगा।
युवती हुई साइबर ठगी का शिकार । अहरौला l अहरौला थाना क्षेत्र की शंभूपुर गांव निवासी काजल गौड़ पुत्री शिव वचन के पास कल दिनांक 21.10.2024 को दिन में करीब 4:00 बजे एक फोन आता है पीड़िता काजल ने बताया कि मुझे नौकरी देने को कहा गया काजल से बताया गया कि आपकी नौकरी कहीं अच्छे जगह पर लगवा दी जाएगी । उसके बाद मुझसे कुछ रुपए की मांग की गई काजल के अनुसार कई बार में मेरे द्वारा ₹10000 ऑनलाइन पेमेंट 7896 78 8716 नंबर पर भेजा गया । पीड़िता को फोन करने वाले ने कहा कि कल आपको एक कलम का पार्सल जाएगा पीड़िता के अनुसार अभी तक पार्सल नहीं आया है और आज फिर मेरे पास फोन आया और पुनः 3150 रुपए भेजने को कहा गया लेकिन मैंने पैसा नहीं भेजा और मैंने जो पैसा पहले भेजा था उस पैसे को मागा लेकिन उसने पैसा देने से साफ मना कर दिया । पीड़िता ने लिखित सूचना अहरौला थाने पे दी और कार्रवाई की मांग की है ।
अहरौला । स्थानीय विकास खंड अंतर्गत पखनपुर ग्राम निवासी अर्पित सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह का चयन वन दरोगा के पद पर होने पर परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है अर्पित सिंह ने बताया कि बचपन से पिता जी को देखकर बड़ा हुआ और उन्हीं की तरह यूनिफार्म पहनने का सपना था जो अब पूरा हुआ आज जो खुशी मिली है उसे मैं शब्दों में नहीं कह सकता हूं । बताते चले कि अर्पित सिंह वर्तमान मे बुढ़नपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं उन्होंने ने बताया कि बचपन से ही केंद्रीय सर्विस करने का सपना था जिसके लिये मैने काफी मेहनत भी किया लेकिन संयोग बस मेरा चयन नहीं हो पाया फिर मैंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग अंतर्गत परीक्षा दिया सबसे पहले मेरा चयन लेखपाल के पद पर हुआ और मैं नौकरी करते हुवे तैयारी भी करता रहा आज मेरा चयन वन दारोगा के पद पर हुआ है जिसका श्रेय मैं अपने माता पिता और गुरुजन को देना चाहता हूँ क्युकी उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा रखा और कठिन समय में मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया उन्होंने आज के दौर में तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बताया कि अगर आप मेहनत और लगन लगाकर ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान देंगे तो सफलता जरूर मिलेगी और आप ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करते रहे।
जमीन से उखाड़ ले गये सीमेंट का पांवा व तार ,सरिया मुकदमा दर्ज अहरौला। थाना क्षेत्र के जुनारदारपट्टी गांव निवासी सुमित उपाध्याय पुत्र शंभू ने अहरौला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित उपाध्याय के अनुसार विवादित आबादी की जमीन पर पंचायत के बाद एक सप्ताह पहले सीमेंट का एक दर्जन से अधिक पावा लगा कर कंटीला तार से घेरा गया था उसमें निर्माण कार्य के लिए तीन कुंतल सरिया रखा गया था शुक्रवार की रात पावा,कंटीला तार व सरिया वहां से चोरी कर लिया गया विपक्षी ने अपनी ईंट बिछाकर पशुओं को बांध कर नाद भी रख दिया सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सुमित उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने रामविनय गौड़,आकाश, अखिलेश गौड़,सरोज, सपना, लक्ष्मी गौड़, चन्द्रकला पर संबोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Jun 24 2025, 13:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.8k