जहानाबाद जन वितरण प्रणाली में अनियमितता को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ ने उठाई आवाज
वजन में कटौती, राशन वितरण में मनमानी और रसीद न देने की शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी से की गई कार्रवाई की मांग
जहानाबाद जन वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितता, तानाशाही व्यवहार और मनमाने वितरण के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। चोपड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को प्रति माह दो बार फिंगरप्रिंट सत्यापन के आधार पर राशन देना अनिवार्य है, लेकिन जहानाबाद शहर के अधिकांश PDS दुकानदार नियमों की अवहेलना कर दो बार फिंगरप्रिंट कराने के बावजूद केवल एक बार का राशन ही प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रति उपभोक्ता हर माह औसतन 2 किलोग्राम अनाज की कटौती की जा रही है। इसके अतिरिक्त, कई दुकानदार स्थायी दुकान के बजाय अपने निजी घरों से वितरण कर रहे हैं, जिससे अनाज की हेरा-फेरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि उपभोक्ताओं को रसीदें नहीं दी जातीं, और जब वे इसका विरोध करते हैं तो उन्हें दबाया और डराया जाता है। इससे पारदर्शिता में भारी कमी देखी जा रही है।
श्री चोपड़ा ने आशंका जताई कि इसमें कुछ संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषी डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
फुटपाथ दुकानदार संघ ने इस मुद्दे पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

वजन में कटौती, राशन वितरण में मनमानी और रसीद न देने की शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी से की गई कार्रवाई की मांग

जहानाबाद शहर के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजरने वाली नई फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एरकी पुल के पास एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जहानाबाद,जिले में कोविड से जुड़ी तैयारियों और समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा हेतु आज सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में कोविड प्रबंधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
जहानाबाद बिहार में शिक्षा विभाग की साख पर एक और बड़ा दाग लग गया है। मंगलवार को विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) ने जहानाबाद जिले के सहायक जिला शिक्षा पदाधिकारी (ADPO)
लक्ष्मण यादव को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
USKAI टीम का भव्य स्वागत, कोच व रेफरी हुए सम्मानित
जहानाबाद जिले में बट सावित्री पूजा का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरा के साथ सोमवार को मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए वट वृक्ष की विधिवत पूजा की और निर्जला व्रत का पालन किया।
Jun 06 2025, 10:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k