जहानाबाद में भाजपा के खिलाफ तेली साहु समाज का फूटा गुस्सा, कहा: भाजपा के दिल में तेली नहीं, तो तेली के दिल में भी भाजपा नहीं
![]()
जहानाबाद जिला कमिटी में उपेक्षा से नाराज़ समाज ने किया बहिष्कार का ऐलान, रोड शो और जनजागरण अभियान की चेतावनीजहानाबाद भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में घोषित जिला कमिटी में तेली साहु समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने से नाराज़ समाज के लोगों ने आज साहु धर्मशाला, जहानाबाद में बैठक कर भाजपा के खिलाफ खुला विरोध जताया। इस दौरान समाज के नेताओं और सदस्यों ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्टी से संबंध तोड़ने का संकेत दिया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दामोदर प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा तेली समाज को “वोट बैंक” की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बात आई तो उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।
पूर्व नगर उपाध्यक्ष अंकित कुमार गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“भाजपा अब कर्मप्रधान नहीं, जातिप्रधान पार्टी बन गई है। पिछले कार्यकाल में तेली समाज से दो उपाध्यक्ष थे, लेकिन इस बार पूरी तरह उपेक्षा की गई है। यदि भाजपा के दिल में तेली नहीं, तो अब तेली के दिल में भी भाजपा नहीं।”उन्होंने आगे कहा कि समाज अब रोड शो, जनजागरण अभियान और राजनीतिक विकल्पों की तलाश के जरिए भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि,
“भाजपा यदि रीढ़ की हड्डी तोड़ देगी, तो उसे बैसाखी भी सहारा नहीं दे पाएगी। तेली समाज अब सिर्फ वोट नहीं, सम्मान भी चाहता है।”बैठक में धर्मेंद्र कुमार (पूर्व वार्ड अध्यक्ष, वार्ड-23), नित्यानंद गुप्ता, नितेश साहु उर्फ मोनू, राजू कुमार समेत समाज के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से भाजपा की नीतियों और नए जिला कमिटी गठन के तरीके की आलोचना की।
तेली साहु समाज का यह विरोध भाजपा के लिए बड़ा चेतावनी संकेत है, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इस विरोध ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि समाज अब मौन दर्शक नहीं, बल्कि न्याय के लिए संघर्षरत है।


USKAI टीम का भव्य स्वागत, कोच व रेफरी हुए सम्मानित
जहानाबाद जिले में बट सावित्री पूजा का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरा के साथ सोमवार को मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए वट वृक्ष की विधिवत पूजा की और निर्जला व्रत का पालन किया।
जहानाबाद शहर के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में रविवार को लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 103 पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लकी ड्रा में पहला पुरस्कार फ्रिज, दूसरा वाशिंग मशीन और तीसरा कूलर था।

जहानाबाद यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया (USKAI) जहानाबाद की 15 सदस्यीय कराटे टीम बिहार कप राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज संध्या 4 बजे अम्मा क्लब से पटना रवाना हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 मई को डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा, पटना में आयोजित की जाएगी।
जहानाबाद:गांधी मैदान, जहानाबाद में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में राष्ट्रीय स्तर की नामचीन कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमों ने भी भाग लिया और जिले के युवाओं को रोजगार के विविध अवसर और व्यावसायिक परामर्श प्रदान किया।
जहानाबाद अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में "प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
May 28 2025, 12:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.6k