अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, पदकों की झड़ी लगाई
USKAI टीम का भव्य स्वागत, कोच व रेफरी हुए सम्मानित
जहानाबाद यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया (USKAI) की कराटे टीम ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है। सोमवार को जब यह विजेता टीम जहानाबाद लौटी, तो स्टेशन और खेल परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खिलाड़ियों, उनके परिजनों और समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा।
USKAI के अध्यक्ष एवं मुख्य तकनीकी कोच क्योशी अन्नू शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर संस्था और जिले को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की मेहनत और अभिभावकों के समर्थन ने यह सफलता संभव बनाई है। हम गर्व से कह सकते हैं कि जहानाबाद का भविष्य उज्ज्वल है।”
ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर से जुड़े खिलाड़ियों की उपलब्धियां:
- आस्था कुमारी कश्यप — स्वर्ण पदक
- अनन्या पर्वत व माही कुमारी — रजत पदक
- नैनसी कुमारी — कांस्य पदक
- हर्ष राज पाठक व संतोष कुमार — रजत पदक
- उत्कर्ष कुमार — कांस्य पदक
USKAI की टीम से विशिष्ट प्रदर्शन:
- अमीश तिवारी — स्वर्ण पदक
- कुणाल सिंह आर्य — रजत पदक
- गौरव कुमार वर्मा, विश्वसंस्कर ज्योति और दिव्या श्री — कांस्य पदक
इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान देने वाले रेफरी वेद प्रकाश रंजन और राजेश दास को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टीम के कोच क्योशी अन्नू शक्ति सिंह और टीम मैनेजर धीरज कुमार को भी आदरपूर्वक मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर खिलाड़ियों के अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। टीम की इस सफलता ने जहानाबाद को राज्य और राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक बार फिर मजबूती से स्थापित कर दिया है।

USKAI टीम का भव्य स्वागत, कोच व रेफरी हुए सम्मानित
जहानाबाद जिले में बट सावित्री पूजा का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरा के साथ सोमवार को मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए वट वृक्ष की विधिवत पूजा की और निर्जला व्रत का पालन किया।
जहानाबाद शहर के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में रविवार को लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 103 पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लकी ड्रा में पहला पुरस्कार फ्रिज, दूसरा वाशिंग मशीन और तीसरा कूलर था।

जहानाबाद यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया (USKAI) जहानाबाद की 15 सदस्यीय कराटे टीम बिहार कप राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज संध्या 4 बजे अम्मा क्लब से पटना रवाना हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 मई को डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा, पटना में आयोजित की जाएगी।
जहानाबाद:गांधी मैदान, जहानाबाद में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में राष्ट्रीय स्तर की नामचीन कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमों ने भी भाग लिया और जिले के युवाओं को रोजगार के विविध अवसर और व्यावसायिक परामर्श प्रदान किया।
जहानाबाद अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में "प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जहानाबाद शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल बारी नगर भवन, जहानाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया।
May 26 2025, 20:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.4k