बिहार कप कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जहानाबाद से 15 सदस्यीय टीम पटना रवाना
जहानाबाद यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया (USKAI) जहानाबाद की 15 सदस्यीय कराटे टीम बिहार कप राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज संध्या 4 बजे अम्मा क्लब से पटना रवाना हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 मई को डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा, पटना में आयोजित की जाएगी।
टीम का नेतृत्व यूनिक शोतो कान कराटे के अध्यक्ष एवं मुख्य तकनीकी कोच क्योशी अन्नू शक्ति सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार टीम में चयनित खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो जिले के कराटे विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
चैंपियनशिप में टीम के साथ बतौर ऑफिशियल वेद प्रकाश रंजन और राजेश दास शामिल हैं, जबकि कोच की भूमिका में स्वयं अन्नू शक्ति सिंह और टीम मैनेजर के रूप में धीरज कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे।
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों में दिव्या श्री, अमीश तिवारी, कुणाल सिंह आर्य, गौरव कुमार वर्मा (USKAI), आस्था कुमारी कश्यप, माही कुमारी, नैनसी कुमारी, अनन्य पर्वत, हर्ष पाठक, संतोष कुमार, उत्कर्ष कुमार और विश्वसंस्कर ज्योति (ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर) जैसे युवा प्रतिभागी शामिल हैं।
मुख्य कोच अन्नू शक्ति सिंह ने विश्वास जताया कि टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले के लिए पदक लेकर लौटेंगे। जिलेवासियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जहानाबाद यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया (USKAI) जहानाबाद की 15 सदस्यीय कराटे टीम बिहार कप राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज संध्या 4 बजे अम्मा क्लब से पटना रवाना हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 मई को डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा, पटना में आयोजित की जाएगी।

जहानाबाद:गांधी मैदान, जहानाबाद में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में राष्ट्रीय स्तर की नामचीन कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमों ने भी भाग लिया और जिले के युवाओं को रोजगार के विविध अवसर और व्यावसायिक परामर्श प्रदान किया।
जहानाबाद अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में "प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जहानाबाद शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल बारी नगर भवन, जहानाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया।
(जहानाबाद), बिहार – काको कायनात इंटरनेशनल स्कूल में 16 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस को “मानवता की आशा है प्रकाश – इसका संरक्षण करें” विषय के साथ अत्यंत उत्साह, वैज्ञानिक चेतना और रचनात्मक ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विज्ञान, संस्कृति, शिक्षा और सतत विकास में प्रकाश की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
जहानाबाद रविवार को जिले के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और पैदल युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित मदद करते हुए दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
May 24 2025, 17:57
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी किट योजना
यह योजना UPSC, BPSC, SSC, रेलवे, बैंकिंग, शिक्षक पात्रता परीक्षा आदि की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए है।
पात्रता:
कैसे करें आवेदन:
संपर्क सूत्र:
जिला नियोजनालय, जहानाबाद
हेल्पलाइन: 06114796465 / 0614356978
निवेदक:
जिला नियोजन पदाधिकारी
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार
जिला नियोजनालय, जहानाबाद
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.6k