*प्रेम के पवित्र धागे में ही यह समूचा संसार बन्धा है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राजेश तिवारी*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। प्रेम के पवित्र धागे में ही यह समूचा संसार बन्धा है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल से उनके सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उनके निज निवास बेरी कोरांव प्रयागराज में कही।खबरीकरण कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी एवं नवयुवक समाजसेवी श्री पाल के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेम के पवित्र धागे में ही यह समूचा संसार बन्धा है क्योंकि प्रेम ही एक दूसरे को पवित्र डोर में बाँध रखा है जिससे लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए सांसारिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी श्री पाल के सुपुत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके कुशलता,दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि सहित उसके ताउम्र खुशहाल जीवन हेतु ईश्वर से विनयवत प्रार्थना की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि इस संसार में एक प्रेम ही ऐसा अनमोल रत्न जो समस्त ग्रह नक्षत्रों सहित सभी प्राणियों को एक सूत्रधार श्रेणी में संयोजन किए हुए है अन्यथा एक ग्रह दूसरे ग्रह से टकराकर नष्ट हो जाते और इस सृष्टि का चल पाना सम्भव न होता और यदि इस संसार में प्रेम का व्योम न होता तो मनुष्य भी एक दूसरे से लड़ मरते।प्रेम को ही वैज्ञानिक स्वरुप में गुरुत्वाकर्षण बल भी कहते हैं जो समस्त ग्रहों को एक परिष्कृत मापदण्ड पर ही चलाएमान रखता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि प्रेम ही जगत में सुख की मूल परिभाषा है,प्रेम में ही सिमटा जगत जिसमें मीठी मृदुल भाषा है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा प्रेम की परिभाषा का परिकलन बहुत ही सुन्दर एवं अकाट्य सत्यमयता के साथ वर्णित किया गया है।वास्तव में प्रेम के ही सूत्रधार पवित्र बन्धन में यह समूचा संसार चलाएमान है।इस वैवाहिक कार्यक्रम में साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ नवयुवक समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।
May 20 2025, 18:36