कृषि विवि में कुलपति ने 48 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
![]()
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया। विवि स्थित कुलपति कार्यालय में कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह ने 48 छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से टैबलेट दिया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर कुलपति ने छात्रों से कहा कि छात्र-छात्राओं को टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। कहा कि टैबलेट के माध्यम से छात्र देश-दुनिया की किसी भी लाइब्रेरी से जुड़कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। टैबलेट इंटरैक्टिव शिक्षा को बढ़ावा देते हैं, जिससे छात्र अधिक रुचि एवं प्रभावी ढंग से सीख सकते हैं। टैबलेट छात्रों को नोट्स लेने और अपने काम को व्यवस्थित करने में मदद करते हैं। टैबलेट वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण किया जाता है। टैबलेट वितरण के दौरान मौके पर कृषि अधिष्ठाता डा. डी.के. सिंह, निदेशक प्रसार डा. रामबटुक सिंह, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश, विभागाध्यक्ष वन संवर्धन एवं कृषि वानिकी विभाग डा. एस.के वर्मा मौजूद रहे।
May 20 2025, 18:00