/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील सोहावल में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का करेगा आयोजन Ayodhya
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील सोहावल में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का करेगा आयोजन

सोहावल। अयोध्या ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई के उपलक्ष में 1 जून रविवार को 11:00 बजे तहसील सभागार में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

कार्यक्रम के आयोजन के विषय में रूपरेखा तैयार करने के लिए आज मंगलवार को एक बैठक जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे की उपस्थिति एवं तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

बैठक में कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों को समय से उपस्थित होने के साथ ही अपना अंशदान देने के लिए निश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ उप जिलाधिकारी सोहावल तहसीलदार सोहावल नायब तहसीलदार सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे मंडल अध्यक्ष अयोध्या मंडल सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा तथा जिले के सभी पदाधिकारी एवं मिल्कीपुर के तहसील अध्यक्ष देव कुमार पांडे अपने साथियों के साथ रहेंगे

बैठक में जिला सचिव धर्म प्रकाश पांडे तहसील संरक्षक प्रदीप पांडे उपाध्यक्ष राजकरण वर्मा सचिव अजय कुमार चतुर्वेदी संदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कृषि विवि में कुलपति ने 48 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया। विवि स्थित कुलपति कार्यालय में कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह ने 48 छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से टैबलेट दिया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर कुलपति ने छात्रों से कहा कि छात्र-छात्राओं को टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। कहा कि टैबलेट के माध्यम से छात्र देश-दुनिया की किसी भी लाइब्रेरी से जुड़कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। टैबलेट इंटरैक्टिव शिक्षा को बढ़ावा देते हैं, जिससे छात्र अधिक रुचि एवं प्रभावी ढंग से सीख सकते हैं। टैबलेट छात्रों को नोट्स लेने और अपने काम को व्यवस्थित करने में मदद करते हैं। टैबलेट वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण किया जाता है। टैबलेट वितरण के दौरान मौके पर कृषि अधिष्ठाता डा. डी.के. सिंह, निदेशक प्रसार डा. रामबटुक सिंह, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश, विभागाध्यक्ष वन संवर्धन एवं कृषि वानिकी विभाग डा. एस.के वर्मा मौजूद रहे।

समाजसेवी पुनीत साहू समेत दर्जनों लोगों ने किया बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरण का आयोजन

मुबारकगंज अयोध्या ।बड़े मंगल के शुभ अवसर पर मुबारकगंज चौराहे पर समाजसेवी पुनीत साहू समेत दर्जनों लोगों द्वारा बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया ।

इस अवसर पर समाजसेवी पुनीत साहू सुनील सिंह विनोद वर्मा मनीष सिंह अतुल त्यागी दीपक सोनी सुनील पांडे कानी वर्मा विश्वनाथ सुरेश जुबेर अली सिराज मिर्जा दरबारी बृजेश गुप्ता अमित साहू डब्बू सिंह श्यामलाल कनौजिया आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कृषि विवि के कुलपति को मिला कर्नल कमांडेंट का रैंक

कुमारगंज अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा एनसीसी का कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित रैंक प्रदान किए जाने पर पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुलपति के पिता एवं रिटायर्ड सैन्य अधिकारी परमहंस सिंह एवं कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडर, ब्रिगेडियर यू.एस कंदील ने उत्साहपूर्वक कुलपति को कर्नल का रैंक लगाया साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी परंमहंस सिंह ने उन्हें कैप लगाया।

पीपिंग समारोह में ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील ने कहा कि कर्नल कमांडेंट का पद प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाने वाला सम्मान है। इससे विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे साथ ही साथ विवि की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पद से जुड़ने के बाद कुलपति के दिशा-निर्देशन में एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में तेजी के साथ बदलाव आएगा। कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह पद हमारा ही नहीं पूरे विश्वविद्यालय की टीम भावना का प्रतीक है। प्रत्येक छोटे और बड़े कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि विवि का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना है। कुलपति ने कहा कि उनके पिता सेना में थे और उन्हीं से अनुशासित जीवन जीना सीखा है। उन्होंने कहा कि यह पल विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाला है। विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना की गई। वर्तमान समय में फुल कंपनी एनसीसी का प्रशिक्षण ले रहीं हैं । कमान अधिकारी 65वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल एम.के सिंह ने कहा कि कुलपति को कर्नल का रैंक मिलना उनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कुलपति के प्रत्येक कार्यक्षेत्र में फौज की अनुशासन नजर आती है। उन्होंने अपेक्षा किया कि कुलपति एनसीसी के कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें और भारत के भविष्य को मजबूत करें। एनसीसी कैडेटों ने कर्नल (डा.) बिजेंद्र सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने कुलपति के जीवन परिचय से सभी अतिथियों को अवगत कराया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। यह पीपिंग समारोह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) नवीन कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया एवं डीएसडब्ल्यू डा. डी.नियोगी ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वन यूपी गर्ल्स के कमान अधिकारी, बटलियन के समस्त सैन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट, ए.एन.ओ, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एथलीट स्वर्ण पदक विजेता आंचल ठाकुर की फीस माफ- मंत्री शाही

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। कुलपति ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंटकर कृषि मंत्री का स्वागत किया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के अनुरोध पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एथलीट की तीन-तीन स्वर्ण पदक विजेता आंचल ठाकुर की फीम को माफ करने का आदेश दे दिया है। कहा कि इससे खिलाड़ियों के अंदर खेल की भावना जागृत होगी साथ-साथ ही साथ खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ी नई ऊंचाईयों की तरफ आगे बढ़ेंगे। समापन के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कहा कि ओलंपिक व एशियाई खेलों में मेडल की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को ओलंपिक और एशियाई खेलों के लिए तैयार करना होगा। 2024 के ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। मंत्री शाही ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की योगी सरकार ने 5 करोड़ रुपये की धनराशि और कोच को 50 लाख रुपये दिया। पहले कहा जाता था खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन वह समय अब बीत चुका है। आज के समय में खेलने से आपकी दुनिया में पहचान बनेगी। कृषि विवि में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता कराए जाने पर मंत्री कुलपति व विवि परिवार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में विवि ने तेजी के साथ विकास किया है। यह देश का पहला कृषि विवि है जिसने नैक में A++ रैंक हासिल किया है।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि विवि में 24 राज्यों से 56 कृषि विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 2000 खिलाड़ी प्रतिभाग किए। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कृषि मंत्री के दिशा-निर्देशन में खेल आयोजित किया गया। कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का आंकलन होगा और भविष्य में वे और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विवि में खेलकूद की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। कहा कि खेल में जीत-हार होती रहती है, लेकिन खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है। यह खेलकूद प्रतियोगिता छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी, क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक, निर्णायक (लेफ्टि). डा. नवीन कुमार सिंह, खेल सहायक अध्यापक डा. देवनारायण, खेल अध्यापक अभिषेक सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। खेल को संपन्न कराने में मैच निर्णायक, समिति के अध्यक्ष, सदस्य, वालंटियर आदि का अहम योगदान रहा।

बेस्ट एथलीट में एनडी कृषि का जलवा, बेंगलुरु टीम ओवरऑल चैंपियन

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महिला व पुरुष वर्ग में 200मी. दौड़ के साथ हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि का एथलीट में जलवा रहा। विवि की आंचल ठाकुर को तीन स्वर्ण पदक मिलने बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं दूसरी तरफ इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि विवि बेंगलुरु की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।

टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला कृषि विवि अयोध्या व असाम कृषि विवि जोरहट के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। नरेंद्र देव कृषि विवि की टीम मात्र एक अंक से पराजित होकर उपविजेता रही। जोरहट की टीम 3-2 से टेबल टेनिस जीत गई। टेबल टेनिस महिला वर्ग में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने 3 अंक से असाम कृषि विवि जोरहट को पराजित किया। असाम उपविजेता रही। वहीं दूसरी तरफ कबड्डी के फाइनल भिड़ंत में अयोध्या कृषि विवि व महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में राहुरी ने 9 अंक से एनडी कृषि अयोध्या को हराया और उपविजेता बनीं। राहुरी को 40 व एनडी कृषि को 31 अंक मिले। बॉस्केटबॉल पुरुष वर्ग में गुरु अंगद देव पशुचिकित्सा विवि लुधियाना ने चौधरी चरण सिंह कृषि विवि को 11 अंकों से पराजित किया। लुधियाना को 48 व हिसार को 37 अंक मिले। हिसार की टीम उपविजेता रही। बास्केटबॉल महिला वर्ग में कृषि विवि बेंगलुरु ने चौधरी चरण सिंह कृषि विवि को 24 अंकों से परास्त किया। बेंगलुरु को 50 व हिसार को 26 अंक मिले। हिसार की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में बेंगलुरु कृषि विवि ने महाराणा प्रताप कृषि विवि उदयपुर को पराजित किया। उदयपुर की टीम उपविजेता रही।

एथलीट में तीन स्वर्ण पदक पाने के बाद आंचल ठाकुर ने बताया कि यह माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से संभव हो सका है। विवि में खेलकूद की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछले सात वर्षों में खेल लिए कुलपति ने हर संभव प्रयास किया है। कुलपति का प्रयास है कि विवि के खिलाड़ी ओलंपिक व एशियाई खेलों तक पहुंचे और प्रतिभाग करें। आंचल का कहना है कि कठिन परिश्रम करने से सबकुछ संभव है। खेल प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए पहले से तैयारी होनी जरूरी है।

राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल के अवध जोन की संगठनात्मक बैठक एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम प्रेस क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी व बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामकृष्ण सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल व संचालन जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया। राष्ट्रीय लोकदल में सदस्यता का नवीनीकरण व नये सदस्य बनाने का कार्यक्रम चल रहा जो एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। बैठक में अवध जोन में आने वाले सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अयोध्या के रामगुलेला मंदिर व मार्केट के आसपास के सभी मठों मंदिरों एवं मार्केटों से जुड़े बड़ी संख्या व्यापारियों एवं संतों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार चौधरी जयंत सिंह को संबोधित एक पत्र मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी को सौंपा। श्री निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कालेज के इंग्लिश प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने अपने दर्जनों शिक्षक साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी कहा कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के अयोध्या पवित्र धाम से सर्व प्रथम अवध क्षेत्र से संगठनात्मक बैठक की शुरुआत किया है पश्चिम से लेकर पूरव तक पार्टी को मजबूत करने का काम हो रहा है बड़ी बैठक करने के लिए चौधरी रामसिंह पटेल की पीठ थपथपाई।20 पदाधिकारियों की सदस्यता का नवीनीकरण अपने कलाम से किया

बैठक मे प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, प्रदेश महासचिव विश्ववेश नाथ मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष संत कबीर नगर विवेक चौधरी, मंडल अध्यक्ष फैजाबाद, सत्रोहन तिवारी,मंडल अध्यक्ष लखनऊ रणविजय मौर्य , क्षेत्रीय अध्यक्ष एसीएस टी प्रकोष्ठ वेचू लाल ज्ञान ,जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम यादव, सुल्तानपुर बिलाल अहमद,बाराबंकी अखिलेश वर्मा, लखनऊ रामसेवक रावत ,हरदोई रामदास दीक्षित, उन्नाव सुभाष यादव, जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर संतोष पटेल, महानगर अध्यक्ष अयोध्या अरविंद सिंह महंत युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, अनिल वर्मा, प्रोफेशनल मंच के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह रावत, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा, राम जियावन वर्मा, अमितपांडे, गंगा राम वर्मा। शाहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे ।

रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा के आवास पर हुआ राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का आगमन

सोहावल अयोध्या ।रालोद नेता विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू मिश्रा का पूरा परिवार जन्म से लोकदली है इनके बड़े भाई स्वर्गीय तारकनाथ मिश्रा स्वयं रालोद के विचारों से प्रेरित थे और बहुत ही सामाजिक और अच्छे व्यक्तित्व के इंसान थे उक्त विचार राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी जी ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने और संचालन राष्ट्रीय लोकदल के विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने किया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के निर्देश पर श्रद्धांजलि देने आए श्री त्यागी ने बताया की जयंत जी निधनोंपरान्त नहीं आ पाए थे इसलिए उन्होंने मुझे श्रद्धा सुमन रालोद के तरफ से देने के लिए भेजा है श्री त्यागी का इसके पहले तहसीन पुर टोल प्लाजा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले के साथ उनका स्वागत किया और झंडा बैनर लगा करके काफिले के साथ उन्हें श्रद्धांजलि सभा तक ले आये। इस दरमियान फैजाबाद सीमा में घुसने के बाद से लेकर श्री सुडडू मिश्रा के आवास तक दर्जनों जगह उनका रालोद कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने स्व तारकनाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की श्री सुडडू मिश्रा जी का परिवार हमेशा से हमारा परिवार रहा है और सुख दुख की हर घड़ी में हम हमेशा इनके साथ रहे हैं अंत में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा ने आए हुए अतिथियों जिसमें राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा अंबुज पटेल आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र जेंवार के हजारों लोगों की उपस्थिति को प्रणाम किया और सबका आभार व्यक्त किया। सुचिता गंज बाजार में हमारे साथी सभासद आशीष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने सैकड़ो साथियों के साथ श्री त्यागी जी का स्वागत किया

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडे देवा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहदेव उपाध्याय वरिष्ठ नेता रालोद धीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रालोद नेता राजेश तिवारी युवा नेता रालोद गंगाराम वर्मा संतोष मिश्रा गुड्डू कुलभूषण मिश्रा रंजन मिश्रा दीनानाथ तिवारी अमरनाथ पांडे वेदव्यास मिश्रा मदन पांडे मुन्ना मिश्रा मकबूल खान निक्की निषाद राकेश यादव राम गैर पासी लल्लू लाल सीताराम पासी वीरेश मिश्रा राकेश मिश्रा जगदीश मिश्रा पिंटू तिवारी ध्रुव बधाई काशी पांडे बद्रीनाथ मिश्रा अतुल पांडे अनिल पांडे मसौधा सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि हजारों साथी उपस्थित रहे।

*विदा कर्मचारियों की छंटनी रोकने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा संघ ने अपनी मांगों को लेकर विधायक वेदप्रकाश गुप्त व रामचंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। संघ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनावश्यक छंटनी पर तत्काल रोक लगाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध कराए जाने तथा न्यूनतम 18,000 रुपये वेतन नियत करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि लगातार छंटनी और अनुचित वेतन नीतियों के चलते संविदा कर्मियों का भविष्य असुरक्षित हो गया है।

विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं कहा कि किसी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।"

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर इस विषय पर विस्तृत वार्ता करेंगे और समाधान का प्रयास किया जाएगा।

शासन द्वारा डीसीसीसी के माध्यम से किया गया नगर की सफाई पेयजल एवं नालों की सफाई का किया गया प्रत्यक्ष अवलोकन, प्रमुख स्थलों का किया स्थलीय निरीक्

अयोध्या : शासन द्वारा आयोजित डेडिकेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर (DCCC) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम अयोध्या की स्वच्छता, नाला सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं संचारी रोग नियंत्रण सहित अन्य आवश्यक नागरिक सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। DCCC की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा नगर के विविध स्थलों का भ्रमण कर शासन को वर्षा पूर्व तैयारियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नगर आयुक्त महोदय ने नगर क्षेत्र की दैनिक सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, नाले-नालियों की सफाई, जल निकासी प्रणाली एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन कर शासन को स्थिति से अवगत कराया।

इसके क्रम में श्री शर्मा द्वारा रामघाट मार्ग स्थित सोतिया नाला, अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) पर तिलोई नाला, पुष्पराज चौराहा, गुप्तार घाट एवं संत रविदास मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान नालों की समुचित सफाई, अवरुद्ध मार्गों की स्थिति, जल प्रवाह की सुचारु व्यवस्था, घाटों की स्वच्छता, प्रकाश एवं नागरिक सुविधाओं का परीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अभियंताओं एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी नाला सफाई एवं जल निकासी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, जिससे नगरीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु घाटों पर स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की सतत निगरानी एवं संचालन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान श्री अशोक कुमार गुप्ता (जोनल अधिकारी), श्री राजेश कुमार झा (मुख्य सफाई निरीक्षक) एवं श्री विजयेंद्र वर्मा (सफाई निरीक्षक) सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गन्ना विकास विभाग द्वारा गठित जांच टीम द्वारा किया गया चीनी मिल परिक्षेत्र मे कीट-बीमारियों का निरीक्षण

रूदौली अयोध्या : आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ.प्र. लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 44/सी/वि.अनु./दिनांक 15.04.2025 के क्रम में गठित टीम दिनाँक 03 व 04 मई 2025 को उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, गन्ना शोध परिषद सेवरहीं केन्द्र के वैज्ञानिकों, सम्बन्धित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल मसौधा व रौजागाँव के क्षेत्र का भ्रमण किया गया। चीनी मिल क्षेत्र मसौधा के ग्राम अकवारा डीह, रामपुर सर्धा, भवानीपुर, हरिनारायनपुर, ऐमी, आलमपुर, आल्हापुर, बालापुर, पारागरीब शाह, कनकपुर, छगरौली आदि में कृषकों के पेड़ी व पौधा फसल में निरीक्षण के दौरान चोटी बेधक कीट का 3 से 4 प्रतिशत एवं अंकुर बेधक कीट का आपतन 2-3 प्रतिशत तथा पायरिला का आपतन नगण्य मात्रा में पाया गया। मोजैक रोग का आपतन सुक्ष्म मात्रा में एक खेत में पाया गया, साथ ही अन्य कीटों/रोगों का आपतन नगण्य पाया गया।

चीनी मिल क्षेत्र रौजागाँव के ग्राम कामापुर, नेवाजपुर, नेवरा, दशरथमऊ, भेलसर, जैथरी व होलूपुर आदि में कृषकों के पेड़ी व पौधा फसल में निरीक्षण के दौरान चोटी बेधक कीट का 6 से 8 प्रतिशत एवं अंकुर बेधक कीट का आपतन 2-3 प्रतिशत तथा पायरिला का आपतन नगण्य मात्रा में पाया गया। लाल सड़न रोग का आपतन लगभग 5 प्रतिशत एक खेत में पाया गया, साथ ही अन्य कीटों/रोगों का आपतन नगण्य पाया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित कृषकों को सुझाव दिया गया कि चोटी बेधक कीट से प्रभावित पौधों को खुरपी से काट कर खेत से निकाल दें, तथा मई माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में 150 मि.ली क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.पी. दवा को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ क्षेत्र में ड्रेचिंग किया जाये। लाल सड़न रोग से प्रभावित पौधों को खेत से निकालने के बाद हैक्सास्टाप (TPM) का 0.1 प्रतिशत रसायन का घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर ड्रैंचिंग करने की सलाह दी गयी