सरदार पटेल इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव प्रयागराज सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एन सिंह जी ने सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो कोरांव के यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रदेश एवं जनपद की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली मेधावी छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ प्रधानाचार्य श्रृंगी ऋषि इण्टर कालेज घटवा डा सन्तोष सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज जेवनिया डा जय सिंह तथा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज डा प्रभाकर त्रिपाठी भी मोजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा अवधेश कुमार सिंह जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय का पुष्पगुच्छ स्मृति चिह्न तथा गणेश जी की चांदी की प्रतिमा देकर तथा प्रबंधक अमर बहादुर सिंह एडवोकेट ने अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में इण्टर में शिवानी सिंह प्रदेश में दूसरा स्थान शिप्रा प्रदेश में चौथा स्थान शिवानी सिंह जनपद में चौथा स्थान तथा प्रियांशु पाण्डेय प्रदेश में दसवाँ स्थान व इनके अभिभावक रहे। हाईस्कूल में श्रेया सिंह प्रदेश में चौथा स्थान साक्षी ओझा प्रदेश में नौवाँ स्थान प्रियल सिंह पटेल जनपदमें चौथा स्थान तथा रुचि सिंह जनपद में छठा स्थान व उनके अभिभावक रहे। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट कैप्टन सुन्दरम मिश्र गाइड कैप्टन अंजलि कुशवाहा तथा पी टी कैप्टन शिवम राव एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पी एन सिंह जी ने पुण्य श्लोका अहल्याबाई होल्कर की त्रि शताब्दी स्मृति अभियान के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदानों की चर्चा की तथा श्रीमती होल्कर की स्मृति में विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं शिवानी, आकांक्षा तिवारी आर्यन सिंह तथा अर्पिता शुक्ला को भी सम्मानित किया।सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुभवी स्टाफ तथा अभिभावकों के साथ साथ सफल छात्राओं को बधाई दी तथा सफलता प्राप्ति पर आत्ममुग्धता से बचने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने का शुभ मुहूर्त सदैव आज और अभी से शुरू होता है। एक एक पल को कीमती समझने वाला ही सफलता को पाने व बचाने का अधिकारी होता है। इस अवसर पर प्रभाकर त्रिपाठी तथा अन्य अभ्यागत अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्रधानाचार्य जी ने आये हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। संचालन गुलाब शंकर मिश्र व यदुवीर सिंह जी प्रवक्ता ने किया।
May 20 2025, 17:44